मिर्जापुर के सीजन की शुरूआत 2019 में हुई थी मिर्जापुर के पहले सीजन को लोगो ने खूब पसंद किया था जिससे लोगो को मिर्जापुर के दूसरे सीजन को देखने की लालसा उठने लगी थी और लोग मिर्जापुर के अगले सीजन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे .
इसी बीच 23 अक्टूबर को मिर्जापुर वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतज़ार का खतम हुआ और मिर्जापुर का सीजन 2 Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो गया है जिसपर लोगो का बहुत अच्छा रिएक्शन देखने को मिल रहा है.
मिर्जापुर सीजन 2 का ट्रेलर 2 हफ्ते पहले ही स्ट्रीम हुआ है जिसपर लगभग 28 मिलियन vews ओर 1.5 मिलियन likes मिल चुके है और 70K Dislikes प्राप्त हुए है. Mirzapur Web Series के session 2 का trailer लोगो को पसंद आया है लोग Mirzapur 2 को देखने के लिए काफी उत्साहित है.
Mirzapur Session 1 की स्टोरी
मिर्जापुर सीजन 2 वेब सीरीज की स्टोरी की बात करे तो जैसा कि अपने Mirzapur के पिछले एपिसोड में देखा कि मुन्ना कालीन भईया के कहने पर गुड्डू बबलू को मारने आता है.
लाला जी की बेटी की शादी में गुड्डू बबलू समिल होते है मुन्ना बही पहुंच कर बबाल कर देता है मुन्ना बबलू और स्वीटी को मार देता है .
जैसे ही मुन्ना बबलू को मारने के लिए कट्टा तानता है लाला के लोग मुन्ना पर हमला कर देते है ऑर किसी तरह मुन्ना लाला के लोगो को निपटात है लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी होती है .
गुड्डू और स्वीटी की बहन मिर्जापुर से दूर चले जाते है अब Mirzapur के session 2 में देखना ये बाकी है क्या गुड्डू बबलू और स्वीटी का बदला ले पता है या गुड्डू भी मेरा जाता है
आगे की स्टोरी Mirzapur 2 में देखिए…
मिर्जापुर Session 2 Cast –
मिर्जापुर Session 2 में लेडीज Star Cast में
• गजगामिनी के रोल में स्वेता त्रिपाठी
• वसुधा के रोले में रीवा चड्डा
• डंपी के रूप में हर्षिता गोंड
• अंजू शर्मा के रोल में शरद सुक्ला
• वीना त्रिपाठी के रोल में रसिल उगल दिखाई देने वाली है
मिर्जापुर Session 2 के पुरुष star Cast
• पंकज त्रिपाठी के रोल में अखंडानंद
• गुड्डू पंडित के रोल में अली फजल
• दिलीप त्यागी के रोल में विजय शर्मा
• रमाकांत पंडित के रोल में राजेश
• एस पी राम शरद मोर्य के रोल में अमित सियाल
रोल में दिखाई देने वाले है.
मिर्जापुर Session 2 कैसे देखें –
मिर्जापुर Session 2 Amazon prime Videos पर 23 अक्टूबर को स्ट्रीम हो गया है आप Amazon Prime वीडियो Google Play Store या apple Play Store से Install कर मिर्जापुर Session 2 को देख सकते इसके साथ आप Amazon Prime के सभी वेब सीरीज और movies का लुत्फ उठा सकते है.
• Mirzapur 2 Web Series Release Date
2 October 2020
• Mirzapur 2 Web Series Release in Platform
Amazon Prime Video
• Mirzapur Web series Director
Kiran Anshuman
• Mirzapur Web Series Release in Country
India
• Mirzapur Web series किस भाषा में रिलीज़ हुई है
हिंदी