आश्रम वेब सीरीज का सीजन 1 इसी साल अगस्त में रिलीज हुआ था जिसमें बॉबी देओल बाबा निराला काशीपुर वाला के रूप में दिखाई दिए जिसमें लोगो ने उनके किरदार और उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ की थी.
प्रकाश झा की आश्रम वेब सीरीज 2 का टीजर अक्टूबर में रिलीज कर दिया गया है लोगो को बॉबी देओल की आश्रम वेब सीरीज के सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार था .
इस टीजर में बॉबी देओल का डायलॉग आश्रम की परम्परा वो जो में तय करूंगा ,अधिकार वो जो में बताऊंगा ओर बॉबी के वाबा अवतार का प्रचण्ड रूप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
• आश्रम वेब सीरीज 1 की स्टोरी हिंदी में
आश्रम वेब सीरीज के सीजन 1 की स्टोरी की बात करे तो बाबा निराला काशीपुर वाला लोगो के दिल में भगवान की तरह बस जाता है कोई भी काम बाबा की के खिलाफ नहीं हो सकता .
बाबा दिन में संस्कारी बाबा है लेकिन रात के काले अंधेरे में में वह काले कमो को अंजाम देता है बाबा लड़कियों ओर महलाओ को अपने जाल में फंसाकर उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करता है.
बाबा ने जो आश्रम खोला होता है उसमे से लड़कियां ना तो बाहर जा सकती है और ना ही किसी को कुछ बता सकती है ऐसी हरकत करने पर बाबा के लोगो द्वारा उन्हें कड़ी सजा मिलती है .
वेब सीरीज में पम्मी जो कि एक दलित परिवार से है पम्मी के भाई को शादी की बारात में बड़ी बस्ती के कुछ लोगो ने मार दिया ये बड़ी बस्ती के लोग उइची कास्ट के होते है.
पम्मी अपने भाई के इन्साफ के लिए पुलिस स्टेशन जाती है जिसमे इस्पेक्टर् द्वारा पम्मी की रिपोर्ट नहीं लिखी जाती क्योंकि सब बड़ी बस्ती वालो से डरते है .
ये खबर बाबा काशीपुर वाला को पड़ती है जो सीधे हॉस्पिटल पहुंच जाता है जहां पम्मी का भाई इलाज के लिए आया होता है .
लेकिन बड़ी बस्ती वाले पम्मी के भाई का इलाज नहीं करने देते है बाबा के आ जाने से सब लोग शांत हो जाते है ओर पम्मी के भाई का इलाज शुरू हो जाता है .
पम्मी अब बाबा काशीपुर वाला की भक्त बन जाती है ओर घर से भागकर बाबा के आश्रम में ही रहने लगत है बाबा की गंदी नजर अब पम्मी पर होती है .
बाबा पम्मी को पूरे भक्त जाल में फसा लेता है पम्मी के साथ नशे की हालत में गलत काम करता है.
• आश्रम सीजन 2 की स्टोरी
आगे की स्टोरी वावा के जाल में फसी लड़की कैसे आश्रम से निकलती है ओर बाबा के विरुद्ध विद्रोह खड़ा करती है और ढोंगी बाबा के रात के काले कर्मो का पर्दा फास करती है.
आगे की स्टोरी
Update soon…
• आश्रम सीजन 2 Actor Castings
इस सीजन के कलाकारों की बात करे तो बॉबी देओल मुख्य किरदार निभा रहे है उनके साथ दर्शन कुमार ,आदिति पोहनकर ,तुषार पांडे चंदन रॉय सान्याल ,अनुप्रिया गोयनका ,राजीव सिद्धार्थ,ओर विक्रम कोचर दिखाई देने वाले है.
आश्रम वेब सीरीज को कैसे देखे
कहां है Bobby Deol का आश्रम
आश्रम वेब सीरीज के लिए प्रकाश झा एक अच्छी लोकेशन की तलाश में थे प्रकाश झा को अयोध्या के एक पुराने किले की जानकारी मिली प्रकाश झा अयोध्या पहुंचे ओर पुराने आलीशान बंगले को देखकर दंग रह गए.
प्रकाश झा को ये बंगला इतना खास लगा ओर उन्होंने इस बंगले को ही फाइनल लोकेशन सेलेक्ट कर दिया.
Bobby Deol का आश्रम अयोध्या में राज सदन के नाम से प्रसिद्ध है अयोध्या में स्थित बॉबी देओल का आश्रम (राज सदन) को लोग दूर दूर से देखने आते है.
यह महल इतना खड्डर था कि प्रकाश झा को इसकी मरम्मत करने में 3-4 महीने का समय लग गया .
आपको बता दे कि बॉबी देओल की वेब सीरीज का आश्रम ‘राजसदन’ किसका है यह राजसदन अयोध्या के राजवंश के राजा दर्शन सिंह का है राजा दर्शन सिंह को अयोध्या का राजकार्य सौंपा गया था .
राजा दर्शन सिंह की बंशवली में अभी विमलेंद्र मोहन प्रताप है जो फिलहाल अयोध्या मंदिर में ट्रस्टी है.