Bhuj The Pride Of India Full Movie Review, Story, Cast, Wiki (भुज दा प्राइड ऑफ इंडिया मूवी रिव्यू)

अभिषेक दूधिया के निर्देशन में बनी Bhuj the pride of India Full movie में बॉलीवुड के सुपर स्टार अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेह और संजय दत्त मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की स्टोरी भारत पाकिस्तान के बीच सन 1971 में लड़े गए युद्ध के उपर है जिसमे भारतीय वायुसेना के पराक्रम से पाकिस्तानी सेना को हथियार फेकने पड़े थे।

बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने वाले अजय देवगन ने अपने कैरियर की शुरुआत फूल ओर काटे से की है। अजय देवगन ने सिंगम,दिलवाले और तानाहजी जैसी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने के बाद एक बार फिर hotstar पर तहलका मचाने आ गए है।

फिल्म में अजय देवगन के साथ संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा की दमदार Entery देखने को मिलेंगी।

आपको बता दे कि इस मूवी में नोरा फतेही भी दिखाई देने वाली है नोरा अपने हॉट स्टेप्स ओर डांस के लिए पूरी दुनिया में अपनी चमक छोड़ चुकी हैं। नोरा फतेह भुज:दा प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म में Atem सोंग से अपना धमाल मचाने वाली है।

संजय दत्त की तबीयत खराब होने के वजह से फिल्म की डबिंग पूरा होने में समय लग गया लेकिन अब bhuj the pride of india full movie 13 अगस्त 2021 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

Bhuj The Pride Of India Full Movie Story In Hindi

फिल्म की स्टोरी Real घटना पर आधारित है ये स्टोरी सन 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुई जंग की एक घटना पर आधारित है।

जब पाकिस्तान ने इंडिया के एयरबेस पर हमला किया जिसमें एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गया था इस फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के पराक्रम को दिखाया गया है।

फिल्म की स्टोरी इंडियन एयरफोर्स के बिग कमांडर विजय कार्निक की है जिन्होंने अपने पराक्रम से दुश्मन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया था।

इंडियन एयरफोर्स भी दुनिया में अपने पराक्रम के लिए जानी जाती है पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक से इंडियन airforce की ताकत दुनिया के सामने ओर मजबूती से उभर कर आयी। सन् 1971 में हुई जंग में इंडियन एयरफोर्स के पराक्रम की स्टोरी इतिहास में दर्ज है।

सन् 1971 की जंग की Real Story पर आधारित है फिल्म भुज

सन् 1971 में जब India ओर Pakistan के बीच जंग चल रही थी तो भारतीय एयरफोर्स ने अपने पराक्रम के बल पर Pakistan को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।

जब Pakistan को हर इलाके से मुंह की खानी पड़ी तो पाकिस्तान ने भारत के पश्चिमी इलाके पर आक्रमण कर दिया, विजय कर्निक जिनकी स्टोरी पर भुज फिल्म है। हमले के दौरान विजय गुजरात के एयरबेस पर मौजूद थे।

पाकिस्तान ने गुजरात के एयरबेस पर भारी बमबारी की जिससे एयरबेस पूरी तरह तबाह हो गया ओर विजय को ऑपरेशन पूरा करने के लिए एयरबेस चालू रखना आवश्यक था।

एयरबेस पूरी तरह तबाह होने पर भी विजय ने हिम्मत नहीं हारी ओर आसपास के इलाकों की महलाये और बच्चो को इकठ्ठा कर एयरबेस का पुनः निर्माण कराया जिससे ऑपरेशन में एयरबेस का उपयोग किया जा सके।

बिग कमांडर विजय करनिक के पराक्रम से पाकिस्तानी भारी बमबारी करने के बाबजूद भी भारतीय सीमा में नहीं घुस आए और उन्हें बापिश जाना पड़ा।

विजय के पराक्रम की बदौलत ही गुजरात का एयरबेस ऐसी हालत में भी सेवा में रहा।

Bhuj Movie Review In Hindi (भुज दा प्राइड ऑफ इंडिया मूवी रिव्यू)

आपने कई कहानी पढ़ी होगी आज सच्ची बाली भी सुन लो यकीन मानिए पैसे वसूल हो जायेंगे। आज हम रिव्यू करने वाले है। bhuj the pride of india full movie की जिसमे अजय देवगन एक सिपाही की बर्दी में नजर आयेंगे। फिल्म खास है जिसे खास दिन ही रिलीज किया जाएगा लेकिन इस बार सिनेमाघर नही शॉर्टकट में मारकर हॉटस्टार ओटीटी का मुंह दिखाया गया है जो फिल्म की स्टोरी लाइन के हिसाब से फिट नही बैठता।

जब फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है भारत के ऐसे वीर सिपाही जिसने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपने देश का रंग फीका नही होने दिया। जी हा हम बात कर रहे है बिक्रम सिंह की जो भारतीय वायुसेना के कमांडर थे।

वक्रम सिंह की ही स्टोरी पर आधारित bhuj the pride of india full movie तेयार की गई है जिसे 13 अगस्त 2021 को हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

इस बार युद्ध जमीन के साथ हवा में लड़ा जाएंगा जिसकी तैयारी अजय देवगन ने पहले ही पूरी कर ली है। धोखा देना दुश्मनों की पहले से चली आ रही परंपरा है जिसे वो भूल जाए ऐसा कैसे मुमकिन हो सकता है। इसी धोखे से इस बार युद्ध में सबकुछ गवा बैठे भारत के वीर सिपाही अपनी जान की परवाह किए दुश्मन को रोकने में जुटे हुए है।

यह हिंदुस्तान है यहां हर सिपाही 100 के बराबर है की हिम्मत से सैकड़ों की संख्या में आए दुश्मन सेना की हिम्मत के आगे घुटने टेक पीछे लोटने पर मजबूर हो जाते है।

bhuj movie में नोरा फतेह ने भी अपना नया लुक तेयार किया है भारतीय जासूस के रूप में जिसे फैंस काफी सराहना दे रहे है। हम अक्सर देखते है कि नोरा किसी एटम सांग के दम पर फिल्म में रस डालने की कोशिश करती है लेकिन इस बार यह देश के लिए अपनी जान की बाजी लगा देश सेवा में जुटी है।

फिल्म की स्टोरी लाइन काफी कमाल की है जिसे हर भारतीय को देखनी चाहिए। देशभक्ति की नई किरण इस 13 अगस्त के दिन आ रही जो आपके दिल और दिमाग़ में देश भक्ति का जुनून पैदा कर देगी। आगर आप भी इस तरह की देश सेवा से जुड़ी फिल्मे देखते है तो यह आपके लिए है। जाइए और हॉटस्टार ओटीटी पर अपने नए दिन की शुरुआत कीजिए।

Bhuj Movie Release Date In Hindi

भुज मूवी को 13 अगस्त 2021 को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा।

MovieBhuj The Pride Of India
DirectorAbhishek Dudhiya
Release Date13 August 2021
Available OnDisney+ Hotstar
StarrAjay Devgan, Sonakshi Sinha, Sanjay Dutt, Nora fateh
CountryIndia
LenguageHindi
bhuj the pride of India full movie

Bhuj The Pride Of India Full Movie Star Cast

अजय देवगन

संजय दत्त

शरद कलेकर

सोनाक्षी सिन्हा 

नोरा फतेह

अम्मी विराक

प्रनिथा सुभाष

Bhuj The Pride Of India Movie Trailer Review In Hindi

Bhuj movie trailer को हॉटस्टार ओटीटी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार bhuj movie के पहले ट्रेलर को लगभग 8 मिलियन दर्शक और दूसरे ट्रेलर को महज एक दिन में 1 मिलियन दर्शक प्राप्त हुए।

bhuj the pride of india full movie के पहले ट्रेलर में ग्राफिक्स की कमी देखने को मिली थी जिसे ट्रेलर दूसरे ट्रेलर में ठीक कर दिया गया। अब भुज द प्राइड ऑफ इंडिया मूवी और भी पसंद होने लगी है क्योंकि पहले इसके ग्राफिक्स इसे फीका कर रहे थे। नीचे bhuj movie trailer देखे।

ट्रेलर 2

यह भी पढ़े: Indoo Ki Jawani Movie ,कियारा आडवाणी ने टिंडर पर पाकिस्तानी लड़के से किया प्यार बुलाया डेट पर फिर हुआ ये

1 thought on “Bhuj The Pride Of India Full Movie Review, Story, Cast, Wiki (भुज दा प्राइड ऑफ इंडिया मूवी रिव्यू)”

Leave a Comment