Laxmmi Bomb फिल्म की स्टोरी क्या है ? Movie कैसे देखे,Star Cast, Role Play क्या है…

 लक्ष्मी बॉम्ब ( Laxmmi Bomb ) movie में अक्षय कुमार की एक्टिंग की बात करे तो अक्षय कुमार कॉमेडी के बादशाह माने जाते है लक्ष्मी बॉम्ब Movie में अक्षय कुमार के एक नहीं अनेक रूप दिखाई देने वाले है मजेदार Comedy ,धमाकेदार Action और horror जैसे सीनों में दिखाई देने वाले है.


Movie बहुत धमाकेदार होने वाली है आपको बहुत आनंद आने वाला है .


लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) Movie Story

Laxmmi Bomb Horror Action Comedy Movie  है ये Movie तमिल की कंचना की Remake हिंदी Movie है.

Laxmmi Bomb फिल्म की स्टोरी क्या है ? Movie कैसे देखे,Star Cast, Role Play क्या है...


लक्ष्मी बॉम्ब मूवी की स्टोरी की बात करे तो Movie में एक किन्नर को गांव वाले घर से बाहर निकाल देते है 

किन्नर मेहनत करती है ओर कुछ रुपए इक्क्ट्ट करती है ओर अपनी मूहबॉली बेटी के लिए जमीन खरीदती है.


हमारे देश में अपने देखा होगा नेता राज्य चलता है चाहे वह नेता अंघूटा छाप ही कियो ना हो तो कहानी में नेताजी लक्ष्मी नाम की किन्नर को ज़मीन के चक्कर में मरवा देते है.


लक्ष्मी नाम की किन्नर की आत्मा धरती पर अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए भटकती रहती है


फिल्म में  अक्षय कुमार की Entry होती है अक्षय कुमार की पत्नी का रोल कियारा आडवानी निफा रही है जो देखने में काफी खूबसूरत है .


लक्ष्मी नाम की किन्नर अक्षय कुमार के शरीर में प्रवेश कर जाती है अक्षय कुमार किन्नर की तरह किन्नर के रोल में आ जाते है किननर अक्षय का सहारा लेकर अपने दुश्मनों का अंत करती है.


जब दुश्मन ताकतवर और अधर्मी हो तो उसका अंत करना मुश्किल हो जाता है किननर को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ओर आखिरकार अंत में अधर्म पर धर्म की विजय हो ही जाती है किनर अपने दुश्मनों का अंत कर देती है ओर अक्षय कुमार के शरीर को छोड़कर चली जाती है.


लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) Movie Release Date

लक्ष्मी बॉम्ब Movie 9 November Ko Disney + Hotstar पर शाम 7 बजे Stream हो जाएंगी .


Laxmmi बॉम्ब मूवी डायरेक्ट 

Raghawa Levrenc


लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) Movie कैसे देखे.

लक्ष्मी बॉम्ब Movie देखने के लिए आपको Disney +Hotstar का Subscription लेना होगा अगर आप पर डिज्नी + Hotstar का Subscription पहले से है तो आपको एक साल तक सभी लेटेस्ट मूवी free रहती है.


लक्ष्मी बॉम्ब Movie Star Cast और उनके रोल क्या है देखिए –

• अक्षय कुमार         – लक्ष्मी बॉम्ब

• कियारा आडवानी   – प्रिया 

• शरद केलकर         – लक्ष्मी

• तुषार कुमार          – गौरव

• तरुण अरोरा          – 

• आयशा राज मिश्रा   – मिसराजरतना

• मीर सरबर             – अब्दुल चाचा

• मुस्कान खूब चांदनी – अनीश पलक

• राजेश शर्मा           – बाबू


Leave a Comment