लूडो फिल्म की Expected स्टोरी
Netflix के अनुसार फिल्म में चार लोगो की अलग अलग स्टोरी को आपस में बटरफ्लाई की तरह मिलाया गया है ओर एक मजेदार फिल्म बनाई गई है चलिए स्टोरी के बारे में देख लेते है.
स्टोरी-1
पहली स्टोरी एक किडनैपर की है किडनैपर कोई ओर नहीं जूनियर बच्चन (अभिषेक बच्चन) ही है जो इस रोल को निभा रहे है, फिल्म में किडनैपर फिरौती के लिए एक बच्ची को किडनेप कर लेता है
और फिरोती मांगता है लेकिन आज कल के बच्चे इतने एडवांस है कि बच्ची किडनैपर से डरती नहीं है ओर अपने हिसाब से किडनैपर के दुआरा फैमिली से फिरौती मांगती है .
शुरू में फिल्म हसी मज़ाक से भरपूर होने वाली है
स्टोरी -2
दूसरी स्टोरी राजकुमार राओ ओर उनके प्रेम प्रसंग की है जिसमें राजकुमार राव को अपने स्कूल में ही प्यार हो जाता है प्यार के लिए वह पिटते भी है,
कुछ समय बाद उनकी गर्ल फ्रेंड की शादी हो जाती है ओर उनकी गर्ल फ्रेंड का एक बच्चा भी ही जाता है लेकिन अभी भी राजकुमार राव सिंगल ही है.
फिल्म में राजकुमार राव की Entry अपनी गर्ल फ्रेंड की सहायता करना ओर उसके पति को घर लाना के लिए होती है.
स्टोरी -3
तीसरी स्टोरी है Dr. आकाश के घर की , आकाश की शादी हो जाती है लेकिन उनकी पत्नी है कि पैसो को लेकर बहुत Lust होती है फिल्म में एक डायलॉग भी है “कि पैसों के साथ भी आदमी परेशान रहता है ओर पैसों के बिना भी परेशान रहता है”
Story-4
चोथी स्टोरी में हम देखेंगे कि दो इंसानों की एक करोड़ की लॉटरी लग जाती है या वह पैसे कहीं से चुरा कर लाते है इस स्टोरी में पंकज त्रिपाठी की Entry होती है पंकज त्रिपाठी ने अभी अभी मिर्जापुर सीजन 2 में तहलका मचाया था.
लूडो फिल्म की चारों स्टोरी एक दूसरे के आस पास ही घूमती रहती है चारों स्टोरी को आपस में मिलाकर लूडो की तरह ही लूडो फिल्म बनाई गई है.
अनुराग बसु की Upcoming movie Ludo में चार Different Different स्टोरी है जैसा कि फिल्म का टाइटल है लूडो की तरह ही चार प्लेयर अपनी अपनी स्टोरी का GamePlay करने वाले है अब कोन जीतता है ये तो गमे ख़तम (Film Release ) होने पर ही पता चलेगी.
बेसे ऐसी बटरफ्लाई जैसी मजेदार स्टोरीज साउथ इंडियन मूवीज में देखने को मिलती है साउथ इंडियन इंडस्ट्री भी काफी मजेदार स्टोरीज पर फिल्म बनाती है साउथ कि मनाग्रम मूवी भी लूडो फिल्म की तरह ही है.
लूडो फिल्म जोकि अनुराग बसु ने बनाई है देखते है कि फिल्म कितनी मजेदार होने वाली है यह तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा .
वैसे इस फिल्म में एक्टर के किरदार काफी अच्छे लिए गए है ट्रेलर देखने से लगता है कि फिल्म मजेदार होने वाली है.
फिल्म के सोंग भी स्ट्रीम कर दिए है जो लोगो को काफी पसंद भी आ रहे है फिल्म का सोंग ” या तो आबाद कर दो या बर्बाद कर दो सोंग लोगो के बीच पसंद बना हुआ है लोग सोशल मीडिया पर shere कर रहे है सोंग को अच्छी रिएक्शन मिल रही है.
लूडो का सोंग ‘ या तो आबाद कर दो या बर्बाद कर दो ‘ सोंग को अर्जित सिंह ने गाया है इस गाने को अब तक 12M Vews और 300K likes बटोर लिए है
Ludo movie कैसे देखें
Ludo film को नेटफ्लिक्स इंडिया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा जहां सिर्फ subscription members film देखने का लुत्फ उठा पाएंगे।
Ludo Film Casting
• अभिषेक बच्चन
• राजकुमार राव
• पंकज त्रिपाठी
• आदित्य रॉय कपूर
• फातिमा सना सैख
• सान्या मल्होत्रा
• पीयरले माने
Ludo Film के Crew Member
• अनुराग बसु
• भूषण कुमार
• प्रीतम चक्रवर्ती
• तुषार हीरानंदानी
• रवी K Chandran
• हीमल कोठारी
• जॉन स्टेवर्ट
• हुसैन दलाल
Ludo Film कब Release होगी
19 November 2020
Ludo Film कहा स्ट्रीम की जाएंगी
Netflix India
Name of Ludo Film director
Anurag Basu