जहां रिश्तों की आड़ धोखा फरहेव जैसे घिनौने काम को अंजाम दिया जाता है वहां गन्दी बात है आज हम रिव्यू करने जा रहें है Alt Balaji की सबसे पॉपुलर Gandi Baat season 6 Web Series (गन्दी बात सीजन 6 वेब सीरीज) की जिसमे अपने अनचाहे प्यार के लिए हद से गिर जाना गन्दी बात सीजन 6 वेब सीरीज में दिखाया गया है। |
ऐसी वेब सीरीज जहां महंगे महंगे छोटे कपड़ों को पहनाकर एक सुंदर राजकुमारी बनाई जाती है और कैमरा के सामने धीरे धीरे उतरवाकर घर बैठे लोगो का मन हल्का करवाने की स्टाइल तो कोई एकता मेडम से सींखे।
जी हां आपने सही सुना एकता कपूर एक फिर गन्दी कहानी को Gandi Baat season 6 वेब में लेकर आयी है जो अक्सर लोगो को पसंद आती है।
Gandi Baat season 6 Web Series(गन्दी बात सीजन 6 वेब सीरीज) स्टोरी 1 रिव्यू
Gandi Baat season 6 की पहली स्टोरी आज कल की मॉडल भाभी की है जो छोटे कपड़ों को दिखाकर मुहल्ले के लोगो का मन फ्री में हल्का करती है, और यहां दूसरी भाभी अपने बदन की गर्मी शांत करने के लिए फ्रिज का सहारा लेती है ।
मैने ये वेब सीरीज देखकर अपने ऊपर एक बहुत बड़ा पाप ले लिया शेर जंगल में भूखे मर रहे है बेचारे शेर भी कह रहे होंगे की ऐसी भाभी काश हमारे जंगल में घूमने आए और इन आजकल की मॉडल भाभियों को देखो जो फ्रिज का सहारा ले रही है।
Gandi Baat 6 (गन्दी बात 6 ) की पहली स्टोरी ऐसे मोड़ पर खतम होती है जहा मॉडल भाभी होली रंगों से कम अपने *…..* से ज्यादा खेल रही है।
Gandi Baat season 6 वेब सीरीज स्टोरी – 2 रिव्यू
Gandi Baat season 6 (गन्दी बात सीजन 6 ) की स्टोरी का नाम Experiment तो ऐसे रखा गया है जैसे इसरो कोई मिसाल लॉन्च कर किसी प्रकार का experiment कर रहा हो।
चलो छोड़ो हमे नाम से क्या करना gandi Baat 6 की स्टोरी पर आते है एक घर की मेडम जिनके पति ऐसे रोग के शिकार हो गए है जिसका अनुभव पत्नी के अलावा किसी को भनक नहीं है अगर बाहर वाली हो तो पता नहीं।
मेडम पति के उस रोग को दूर करने के तमाम ऐसे experiment करती है जैसे अंधेरी रात में कोई काला जादू टोना कर रही हो, मेडम एक नहीं कई Experiment करती है लेकिन मायूसी ही हाथ लगती है
बहन के सभी एक्सपेरिमेंट फैल देख सरकारी Exam की तरह साली भी जीजा पर अपने कोमल हुस्न के सहारे experiment करती है जो पहली ही बार में सफल होकर गन्दी बात की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर दिन रात गंदी बात की कबड्डी का आनंद लेती है।
• अलीशा खान
• रिया P पासवान
• निधी महाजन
• केवाल देसनी
• अफजल सैंख
• दीपक गुप्ता
• मोहित शर्मा
• शिवम मेहता
Gandi Baat season 6 Web Series (गन्दी बात सीजन 6) ट्रेलर: Reviews
Gandi Baat season 6 Web Series के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज किए लगभग 5 दिन हो गए है जो अभी तक 2.5 मिलियन दर्शको तक अपनी पहुंच बनाने मै कामयाब तो हुआ लेकिन दर्शको के रिएक्शन से एकता कपूर का मुंह लाल पीला हो रहा है।
Gandi Baat season 6 (गन्दी बात सीजन 6 ) को अभी तक लगभग 35K लोगो ने गन्दी बात सीजन 6 के ट्रेलर को Dislikes किया है जिसकी तुलना में लाइक्स की संख्या महज 18K हैं।
Gandi Baat 6 को IMDb की अब तक के सभी सीजन से कम 10 में से 2.1की दी गई है जो काफी कम है।
Gandi Baat season 6 Web Series Jio TV
Gandi Baat 6 (गन्दी बात 6) jio tv पर नहीं alt balaji और Zee 5 ORGINAL ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है जहां से आप subscription लेकर Gandi Baat 6 फुल एचडी गुणवत्ता में देखने का आंनद ले पाएंगे।
Gandi Baat season 6 download Skymovieshd
Gandi Baat 6 पर पेनी नजर गड़ाए बैठे पैरेटिक वेबसाइट्स ने वेब सीरीज रिलीज होते ही महज कुछ ही मिनटों में Gandi Baat season 6 Web Series को अपनी सभी साइट्स पर लीक कर दिया।
Gandi Baat season 6 Web Series Skyhdmovies, Tamil Rockers, Filmyzilla, Filmywap, sd movies Point ऐसी तमाम पेरेटिक वेब साइट्स है जहां नई फिल्मों और वेब सीरीज को मिनटों मे लीक कर दिया जाता है।
अगर आप भी ऐसी किसी वेब साइट्स से Gandi Baat season 6 Web Series (गन्दी बात सीजन 6 वेब सीरीज ) फ्री में डाउनलोड करने की सोच रहे है तो सतर्क हो जाइए ऐसी सभी पेरेटिक वेबसाइट्स आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है।
हम TR Flix dot in कभी भी ऐसी किसी वेबसाइट्स का सपोर्ट नहीं करते आप ऐसी सभी पाइरेटिक वेबसाइट्स से दूरी ही बनाए रखे अगर आप Gandi Baat season 6 Web Series (गन्दी बात सीजन 6 वेब सीरीज) को देखना चाहते है तो Alt Balaji या Zee 5 ORGINAL ओटीटी प्लेटफॉर्म से देख सकते है।