Tandav Web Series (तांडव वेब सीरीज) पर चल रहा विवाद अभी चरम पर है उत्तर प्रदेश से लेकर भारत के अलग अलग हिस्सों में तांडव वेब सीरीज का विरोध जोरों से हो रहा है।
तांडव वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करने के खिलाफ धारा 153A और 295 के तहत भारत के अलग अलग हिस्सों से मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में हो रही है।
तांडव वेब सीरीज को अपने प्लेटफॉर्म से हरी झंडी देने वाले अमेज़न प्राइम के प्रमुख के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया गया है तांडव वेब सीरीज मेकर्स को लोग अरेस्ट करने की मांग कर रहे है लोगो का गुस्सा अपने समाज के देवताओं को वार बार टारगेट किए जाने से चरम पर पर है।
तांडव वेब सीरीज विरोध की क्या है खास वजह ,क्यों हो रहा तांडव वेब सीरीज विरोध
Tandav Web Series (तांडव वेब सीरीज ) में हिन्दू समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ की गई है वेब सीरीज में भगवान राम और शिव जी के रोल को नगेटिव तरीके से दिखाया गया है।
पहले सीन में भगवान राम और शिव की तुलना की गई है और उन्हें अपने सोशल मीडिया के फॉलोअर्स की तुलना की गई है जिसमे दिखाया गया है शिव कहते है कि मेरे फॉलोअर्स राम से कुछ कम हो गए है और राम के बढ़ते जा रहे है
जिसमे नारद का रोल कर रहा कलाकार बोलता है कि आप कुछ अलग करो सबसे अलग ,जिसमे स्टूडेंट आजादी आजादी का नारा लगाने लगाते है।
कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट हुआ बैन जाने इसके पीछे किया थी वजह
कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट अस्थाई रूप से बैन कर दिया गया है कंगना रनौत का अंतिम ट्वीट मे तांडव वेब सीरीज से जुड़े लोगो का जीना दुश्वार कर दूंगी।
कंगना रनौत का ट्वीटर अकाउंट तांडव वेब सीरीज के बढ़ते विरोध के चलते किया गया हुआ जिसे कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से बंद किया गया है।
वैसे भी कंगना रनौत अपने भड़काऊ बयान के लिए हमेशा ट्रेंड में रहती है तांडव वेब सीरीज के लिए किए गए ट्वीट के आधार पर कंगना का अकाउंट प्रतिबंधित किया गया है कंगन का ट्वीटर अकाउंट जल्द ही एक्टिवेट हो जाएगा।
तांडव वेब सीरीज से विवादित सीन हुए रिमूव
तांडव वेब सीरीज में भगवान राम और शिव जी के रोल को लेकर जो विवादित सीन थे उन्हें फिलहाल रिमूव कर दिया है लेकिन लोगो का गुस्सा ऐसे सीन बनाने से है।
तांडव वेब सीरीज मेकर्स ने माफी भी मांग ली है लेकिन लोगो का गुस्सा रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऐसा ही रहा तो सैफ अली खान की मुश्किलें और बड़ने बाली है।
तांडव वेब सीरीज में कौन कौन कलाकार थे सामिल जाने
• सैफ अली खान
• डिंपल कपाड़िया
• सुनील ग्रोवर
• मो. जीशान
• कीर्तिका केमार
• सराह जाने
• कीर्तिका अवस्थी
• भावना चौधरी
• विक्रांत गुलाटी
• कुणाल गुप्ता
• तस्नीन
• निहारिका
• गौरव
• जतिन
• भूमिका
• इन्द्र मोहन
• ललित