Anupama Serial Cast: Anupama Serial की शूटिंग हुई बंद जानें खास वजह

Anupama Serial (अनुपमा सीरियल)भारत का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीवी सीरियल है। Anupama Serial Cast के सभी एक्टर्स ने कास्ट का अभिन्य हिस्सा बनकर अपनी लुभानी ऐक्टिंग से वास्तविक घर की स्टोरी को दिखाया है।

टीवी के सबसे पॉपुलर शो Anupama Serial की शूटिंग बंद कर दी गई है। इसके पीछे वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। नीचे जाने क्यों हुई Anupama Serial की शूटिंग बंद।

Anupama Serial Cast – अनुपमा सीरियल कास्ट

1.रूपाली गांगुली

Rupali टीवी सीरियल अभिनेत्री है रूपाली का जन्म 5 अप्रेल 1977 को कोलकाता में हुआ। रूपाली ने अश्विन के बर्मा शादी की है और जीवन में खुशहाल है।
रूपाली गांगुली को इडियन टेली पुरस्कार जैसे अवॉर्ड प्राप्त है।

Anupama Serial Cast Name – अनुपमा जावेरी

2.मदालसा शर्मा

महाभारत में देवकी के रोल को निभाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी है मदालसा।मदालसा ने मिमोह चक्रवर्ती से शादी की है। और अभी अनुपमा सीरियल की हिस्सा है।
Anupama Serial Cast Name – कव्या शाह

3.निधी शाह

निधी शाह एक भारतीय अभिनेत्री है। निधी का जन्म 20 अक्टूबर 1998 को मुम्बई में हुआ। निधी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। निधी ने भारतीय फिल्मों में भी काम किया है।
Anupama Serial Cast Name

4.पारस कलनावत

पारस कलनावत भारतीय अभिनेता है। पारस का जन्म 9 नवम्बर 1996 को नागपुर में हुआ था। पारस Anupama Serial Cast के लिए जाने जाते है।

Anupama Serial Cast Name- समर जावेरी

5.आशीष मल्होत्रा

Anupama Serial Cast Name- परितोष जावेरी

6.मुस्कान बामने

Anupama Serial Cast Name-पाखी जावेरी

7.एकता सरेया

Anupama Serial Cast Name- वर्षा जावेरी

8. सुधांशु पांडे

Serial Cast Name- वनराज जावेरी

Anupama Serial Cast के मेंबर को हुआ कारोना जाने वजह

Anupama Serial Cast टीम के अभिनेता पारस कलानवत को कोरोना पॉजिटीव पाया गया है। कोरॉना के इस दुखमय समय में कई बड़ी हस्तियां कोबिड-19 की चपेट में आयी है।जिनमे से एक टीवी के सबसे पसंदीदा Anupama TV Serial के कलाकार पारस कलनावत है।

पारस कलनाबत का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद, Anupama Serial Cast के सभी मेंबर्स की कोराना जांच है रही है।शूटिंग को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है।

इस खबर को Anupama Serial के निर्माता राजन साही ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया।

राजन ने कहा पारस कलनावत Anupama Serial के पसंदीदा अभिनेता थे जो कुछ दिनों से शूटिंग पर नहीं आ रहे है। अभी के लिए Anupama Serial की शूटिंग को बंद कर दिया है।

निर्माता राजन साही Anupama Serial Cast के सभी मेंबर्स की कोराना जांच करा रहे है।

आपको बता दे Anupama Serial को देखने वाले दर्शकों की संख्या में अचानक हुई बढ़ोतरी हुई है।जिससे Anupama की टीआरपी टॉप पर पहुंच गई है।

Leave a Comment