Mera Fauji Calling Movie (2021): Review,Cast,trailer”मेरा फौजी कॉलिंग”

Mera fauji calling (मेरा फौजी कॉलिंग) मूवी 11 मार्च 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की गई है।fauji calling cast (फौजी कॉलिंग कास्ट) के लीड रोल में शरमन जोशी ने काफी अच्छा अभिनय दिया है।फिल्म की कहानी एक फौजी की फैमली पर आधारित हैं।

फिल्म Mera fauji calling release date (मेरा फौजी कॉलिंग रिलीज डेट) को लेकर पहले बहुत अटकलें लगी,लेकिन अंत में मेकर्स ने Mera fauji calling movie को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फेसला लिया।

Mera fauji calling cast (मेरा फौजी कॉलिंग कास्ट)

Sharman JoshiAbhishek
Bidita bagSakshi
Mahi SoniAradhya
Vikram singhRajveer
mugdha GodseParadhi
Ritu ShreeBhumi
Sidhi Anal JainSuman

Mera fauji calling movie review (मेरा फौजी कॉलिंग मूवी रिव्यू)


Mera fauji calling movie (मेरा फौजी कॉलिंग मूवी) में राजबीर सिंह जो सेना में एक फौजी है।उनकी (राजवीर) युद्ध के दौरान डेथ हो जाती है।आराध्या (राजवीर सिंह की बेटी) पिता से बहुत प्यार करती है। अराध्या से यह राज अंजान रहता है।लेकिन जब राजवीर की छुट्टी बहुत लंबी हो जाती है,तब अराध्या राजवीर के बारे में मम्मी से जिद करती है।

साक्षी (अराध्या की मम्मी) बताती हैं कि बेटा अब पापा नही आयेंगे।पापा भगवान के पास ड्यूटी पर भेज दिया गया है।अराध्या भी राजवीर से बहुत प्यार करती है,वो कहती है कि में अपने पापा को भगवान के यहां से वापिस लेकर आऊंगी।
अब Mera fauji calling movie (मेरा फौजी कॉलिंग मूवी) में एंट्री होती है अभिषेक जोशी (शरमन जोशी) की जिन्हे अराध्या अपना पापा समझती है।

Mera fauji calling movie के डायलॉग एवरेज है।शरमन जोशी ने अपनी मूवी में जबरदस्त ऐक्टिंग की है।जोकि अपनी एक्टिंग के लिए जाने भी जाते है। शरमन जोशी 3 इडियट फिल्म से चर्चा एम आए,उसके बाद उन्होंने बहुत सारी कमाल की फिल्मे दी।

मेरा फौजी कॉलिंग मूवी रिव्यू की बात करे तो हमारी तरफ से फिल्म की रेटिंग एवरेज है। फिल्म की स्टोरी को वे वजह खींचा गया है। जिसने बोरिंग टाइम को बड़ा दिया है। यह फिल्म का नेगेटिव प्वाइंट है। मूवी मे शरमन जोशी की एंट्री हाफ स्टोरी होने के बाद होती है,जिन्हे पहले लाकर पॉजिटिव प्वाइंट बढ़ाया जा सकता था।

Mera fouji calling trailer (मेरा फौजी कॉलिंग ट्रेलर)

Fauji calling trailer (फौजी कॉलिंग ट्रेलर) 25 जनवरी 2021 को running horses music यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।ट्रेलर को अब तक लगभग 6M लोगो ने देखा है।

जिनमे से 160K फैंस ने लाइक किया है। फिल्म के ट्रेलर देखने से पता चलता हैं कि फिल्म एक फोजी की फेमिली पर आधारित है। अगर आप भी देश भक्ति से मिलती जुलती फिल्मे देखते है तो यह आपके लिए है।

Mera fouji calling music song ( मेरा फौजी कॉलिंग म्यूजिक सोंग)


मेरा फाेजी कॉलिंग मूवी सोंग( Mera Fauji calling movie song) हम अपने वतन पर मर जायेंगे को हाल ही में zee 5 music company की तरफ से यूट्यूब पर रिलीज किया गया है।

सोंग को अब तक 600K लोगो ने देख लिया है।इसी तरह “भीनी भीनी सी” को 144K , “Peer Meri Piya jaane na” song को 1M दर्शको ने देख लिया है। Mera fauji calling movie song को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। जहां से आप सभी सोंग का लुत्फ उठा सकते है।

Release Date11 March 2021
DirectorAaryaan Saxena
ProducersVukram Singh
Production CompanyRunning Horses Film ovez Production
Star CastSharman Joshi
mahi Soni
Bidita bag
Vikram Singh
Mugdha Godse
CountryIndia
LengaugeHindi
Rating2.5/5

Leave a Comment