Mirzapur 3: कब आयेगी |Mirzapur Season 3 Release Date,Mirazpur 3 Cast |मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज होगा

Mirzapur 3 (मिर्जापुर 3): कब आयेगी फैंस mirzapur Season 3 Release Date को लेकर बहुत उतावले हो रहे है। लगातार जानने की कोशिश कर रहे है कि मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज होगा। mirzapur 3 cast गोलू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पोस्टर शेयर किए है जिससे यह साफ हो चुका है कि जल्द mirzapur Season 3 Release होने वाला है। अगर आप भी मिर्जापुर सीजन 3 (mirzapur Season 3) के बारे में पूरी खबर पढ़ना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ। हम बताएंगे कि आखिर गोलू ने ऐसा किया कहा जिससे mirzapur 3 को लेकर बबाल मच गया है।

NameMirzapur Season 3
Release Date6 October 2021 ( Expected)
Staring Pankaj Tripathi,Ali Fazal, divyendu Sharma
CountryIndia
LenguageHindi

Mirzapur Season 3 Release Date (मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज डेट)

मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज डेट को लेकर बड़ी खबर सामने निकल रही है हाल ही में Mirzapur 3 Cast actress Shweta Tripathi ने अपने instagram अकाउंट पर एक पोस्टर साझा किया है जिसे देख फैंस mirzapur 3 Release Date को लेकर उतावले हो रहे है। सोशल मीडिया पर फैंस shweta tripathi से सवाल जवाब कर रहे है।

मिर्जापुर 3 की कास्ट एक्ट्रेस गोलू ने जो पोस्टर साझा किया है उससे लगता है कि जल्द मिर्जापुर सीजन 3 आपके सामने होगा।

कयास लगाए जा रहे है कि अक्टूबर 2021 तक मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज हो सकता है।

साझा पोस्टर में मुन्ना भईया भी दिखाई दे रहे है इससे लगता है कि वह जल्द बापिसी कर सकते है।पिछले सीजन में गुड्डू पंडित ने मुन्ना को गोली मार दी थी जो उनकी दाई और जाकर लगी।अब देखना है कि किस तरह मुन्ना भईया बचते है और mirzapur Season 3 में बापिसी करेंगे।

हर बार की तरह मिर्जापुर 2 वेब सीरीज में भी सस्पेंस छोड़ा गया है जिससे कयास लगाए जा रहे है कि mirzapur Season 3 Release Date जल्द घोषित हो सकती है, जैसा कि गोलू ने पोस्टर साझा कर इशारा किया है।

mirzapur के पिछले दो सीजन को Amazon prime ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया है।

अब देखना है कि मिर्जापुर का अगला सीजन 3 भी Amazon Prime पर ही रिलीज किया जाएगा या वेब मेकर्स इसके लिए कोई अलग रास्ता चुनेंगे।

वैसे Amazon ने अभी तक mirzapur season 3 release date को लेकर कोई बयान नही दिया है।

Mirzapur Season 3 Cast (मिर्जापुर सीजन 3 कास्ट)

देखा जाए तो अभी तक Mirzapur Season 3 cast को लेकर ऑफिसियल बयान नही आया है। सूत्रों के अनुसार mirzapur 3 cast में कोई बदलाब नही किया जा रहा है। उसी किरदार में गुड्डू पंडित और कालीन भईया की जंग आगे दिखाने बाली है।हालांकि मुन्ना भईया को लेकर सस्पेंस बरकरार है क्योंकि गुड्डू पंडित ने मुन्ना भईया की छाती में गोली मार दी है।

स्वेता त्रिपाठी ने पोस्टर शेयर कर मुन्ना भईया को उसी किरदार में दिखाने की कोशिश की है लेकिन क्या सच में मुन्ना भईया बच जायेंगे इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

बिना त्रिपाठी भी उसी किरदार में दिखाई देंगी और कालीन भईया की कुर्सी हड़पने के लिए कोई नई चाल चल सकती है। यही वजह है कि mirzapur season 3 release date को लेकर फैंस काफी उतावले है।

Real NameCharector
Ali FazalGuddu Pandit
Pankaj TripathiKaleen Bhaiyya
Rasika DugalBeena Tripathi
Divyendu SharmaMunna Bhaiyya
Isha TalwarMadhuri Yadav Tripathi
Shweta Tripathi SharmaGolu Gupta
Shriya PilgaonkarSweety Gupta

Mirzapur Season 3 Trailer

अभी तक mirzapur 3 trailer को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नही आया है।लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि अगस्त महीने की अंतिम तारीख तक मिर्जापुर सीजन 3 ट्रेलर रिलीज किया जा सकता है। ट्रेलर को लेकर जल्द मेकर्स ऑफिशियल बयान जारी कर सकते है।

आश्रम सीजन 3 रिलीज डेट घोषित, इस दिन रिलीज होगा आश्रम सीजन 3 जाने

Mirzapur Season 3 Letest Update

अब इंतजार हुआ 6 अक्टूबर 2021 को रिलीज किया जायेगा मुर्जापुर सीजन 3। mirzapur season 3 अमेजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा।

mirzapur season 3 release date आजकल खूब वायरल हो रही है। फैंस सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर रहे है। आपको बता दे यह खबरे झूठी है और अभी तक मेकर्स ने mirzapur season 3 official release date का ऐलान नही किया है। हम आपको mirzapur 3 release date की सही जानकारी देने वाले है। तो लेटेस्ट अपडेट सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए हमारे साथ।

1 thought on “Mirzapur 3: कब आयेगी |Mirzapur Season 3 Release Date,Mirazpur 3 Cast |मिर्जापुर सीजन 3 कब रिलीज होगा”

Leave a Comment