Mi vs Rcb 2021 Playing 11: Mi vs Rcb 2021 dream 11 Prediction | Mi vs Rcb head to head

mi vs rcb 2021 playing 11: आज आईपीएल 2021 का आगाज चिदंबर स्टेडियम में हों रहा है। ipl 2021 के पहले मुकाबले में mi vs rcb आमने सामने होंगी। अब दोनो में जीत किसकी होगी यह मैच के अंत तक पता चलेगा लेकिन हमारे सलाहकार इस बारे में कुछ चर्चा कर सकते है।

अक्सर मैच शुरू होने से पहले dream 11, my team 11 जैसे fantasy प्लेटफॉर्म अलग अलग लीग चलाते है जिसमे अपनी पसंद की टीम लगाई जाती है।

अपने सलाहकारों के सहयोग से हम इस पोस्ट में mi vs rcb 2021 dream 11 prediction, mi vs rcb head to head टीम के बारे में बताएंगे। आपको mi vs rcb 2021 playing 11 के बारे में फुल ज्ञान होना चाहिए। आज के मुकाबले mi vs rcb की टीम में कोनसा प्लेयर खेलेगा कोनसा नहीं। चलाइए जान लेते है।

Vivo Ipl 2021 Mi vs Rcb Probable playing 11

mumbai indians संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, क्रिश लिन,ईशान किशन (विकेट कीपर), किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या,कुर्नाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, पीयूष चावला

Royal challengers Bangalore संभावित प्लेइंग 11: देवदत्त पादिकाल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, महोम्मद अजहुरुद्देन, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, एडम जम्पा, उजवेंद्र चहल।

Mi Vs Rcb 2021 Dream 11 Prediction

ग्रांड लीग mi vs rcb dream 11 Probable team:
रोहित शेट्टी, क्रिश लिन, सूर्यकुमार यादव ,एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल,किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह,नवदीप सैनी,चहल, पीयूष चावला,

Head to Head mi vs rcb dream 11 Probable team: रोहित,विराट, एबी डिविलियर्स, क्रिस लिन, पोलार्ड, सुन्दर, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट,बुमराह, कुर्नाल पंड्या,सिराज ।

Mi vs RCB कौन जीतेगा

कुछ सलाहकारों के अनुसार mi vs rcb 2021 playing 11 को देखते हुए और कुछ पिछले रिकॉर्ड के अनुसार मुम्बई इंडियंस की जीत के आसार दिखाई दे रहे है। यह सिर्फ अनुमान है इसका अंतिम परिणाम आज देर रात mi vs rcb 2021 playing 11 के साथ तय होगा।

आज के मुकाबले में दुनिया के नंबर एक और दो के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली mi vs rcb 2021 playing 11 में सामिल होंगे। बात करे गेंदबाजों की तो इंडियन क्रिकेट टीम के चहेते गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ट्रेंट बोल्ट के सामने होंगे।

आज का मुकाबला और भी रोमांचक करने के लाए एबी डिविलियर्स और पोलार्ड mi vs rcb playing 11 के हिस्सा होंगे। आपको बता दे कुछ दिन पहले ही किरोन पोलार्ड ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ एक ही ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे। यह उपाधि लेकर mumbai indians playing 11 में सामिल किरोन नए अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।

1 thought on “Mi vs Rcb 2021 Playing 11: Mi vs Rcb 2021 dream 11 Prediction | Mi vs Rcb head to head”

Leave a Comment