Inside Edge Season 3 Release Date, Trailer, Cast

Inside Edge Season 3 release date का सभी बेशव्री से इंतजार कर रहे है। आपको बता दे कि 2017 में रिलीज हुए inside Edge web series को amazon prime ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। दर्शको से मिले भरपूर प्यार और प्रशंसा की बदौलत इसके अगले सीजन को 2019 में ओटीटी के माध्यम से ही रिलीज किया गया।

दो साल के लंबे इंतजार के बाद Inside Edge Season 3 को लेकर बड़ी खबर सामने निकल रही है। दर्शकों के लिए खुशखबरी है कि Inside Edge के अगले सीजन 3 का ऐलान कर दिया है। Inside edge season 3 को 3 दिसंबर 2021 को अमेजन प्राइम टाइम पर रिलीज किया जाएगा।

Inside Edge Season 3 Cast

  • Richa Chadda as zarina malik
  • Angad Bedi as Arvind Vashisht
  • Tanuj Virwani as Vayu Raghwan
  • Sayani Gupta as Rohini Raghwan
  • Shiddhant Chaturvedi as Prashant Kanaujia
  • Vikrant Oberoi as Vikkram Dhawan
  • Manu Rashi Chadda as Manohar Lal gadda
  • Jitin Gulati as Pratish
  • Aakash deep Arora as Tanay
  • Amit Choudhary as Ankit John
  • Flora Saini as Ayesha Dhawan
  • Himanshi Choudhary as Sudha Dhawan
  • Bharat Bhatiya as Bhatiya
  • Natasha Shuri as Mystery Woman

Inside Edge Season 3 Release Date

Inside edge season 3 release date का हुआ ऐलान। Inside edge season 3 अमेजन प्राइम विडियो पर 3 दिसंबर 2021 को रिलीज किया जाएगा।

कोरोना महामारी की वजह से रिलीज डेट में देरी देखने को मिली। अमेजन की तरफ से तीसरे सीजन को जुलाई 2021 में रिलीज किया जा रहा था लेकिन शूटिंग पूरी नही होने की वजह से इसे आगे धकेलना पड़ा।

inside edge season 3 को लेकर दर्शको का उत्साह जोरो पर है वैसे देखा जाए तो इसका इंतजार भी खतम हो गया और अमेजन प्राइम की तरफ से रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है।

NameInside Edge Season 3
Release Date3 December 2021
Release PlatformAmazon prime
DirectorKanishk Varma
LenguageHindi
GenresSuspen, Drama

Inside Edge Season 3 में किस तरह की कहानी दिखाई जाएंगी

जैसा कि आपको पता है inside edge के दो सीजन रिलीज हो चुके है और दोनो ही क्रिकेट की दुनिया पर आधारित है। किस तरह से क्रिकेट को संभाला जाता है और इसको संभालने वाले कौन लोग है।

क्रिकेट की इस उथल पथल वाली दुनिया का दर्शक भरपूर लुफ्त उठाते है। यहां क्रिकेटर्स को भगवान की तरह देखा जाता है और इनके अंदर की लाइफ में किया चल रहा है सभी लोग गुमनाम रहते है। inside edge web series में इसे काल्पनिक घटना पर आधारित दिखाया गया है।

अगर आप क्रिकेट देखना पसंद करते है तो मैच फिक्सिंग जरूर सुना होगा इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए inside edge web series जरूर देखनी चाहिए।

मैच फिक्सिंग और क्रिकेट की उथल पुथल वाली जिंदगी पर आधारित स्टोरी को inside edge season 3 में आगे बढ़ाया जायेगा।

आश्रम सीजन 2 कब रिलीज होगा

मिर्जापुर सीजन 3 इस तारीख को किया जायेगा रिलीज जाने लेटेस्ट अपडेट

फैमली मेन सीजन 2 रिलीज डेट तय Netflix ने जारी किया ट्रेलर देखे

गंदी बात सीजन 7 में यह अभिनेत्री दिखाएंगी अपना जलवा जाने रिलीज डेट और कास्ट

Inside Edge के पहले सीजन की स्टोरी

inside edge की स्टोरी power play t20 tournament के नाम से शुरू होती है। जिसमे सामिल mumbai mavericks टीम के owner द्वारा कराई गई फिक्सिंग के मामले सामिल है।

धवन जोकि टीम का नया मालिक है जो गलत मानसिकता को लेकर क्रिकेट को अपने हाथो के कंट्रोल मे मान लेता है। अपने नए तरीके के दावपेच लगाकर पैसे कमाने की मशीन तेयार करता है। धवन mumbai mavericks के खिलाड़ियों को खरीदकर अपने तरीके से मैच चलाता है।

यूपी का लड़का प्रशांत जो अपने परिवार को मारने की धमकी में आकर मैच में धवन के बनाए प्लान का साथ देता है। जब इसे अपनी गलती का अंदाजा लगता है की यह गलत है तो प्रशांत mumbai mavericks के कप्तान विवेक को सबकुछ सच बता देता है।

सच्चाई जानकर विवेक काफी परेशान होता है इससे पहले की वह कुछ करे धवन उसे टीम से बाहर निकाल देता है। अंतिम मैच में वायु और प्रशांत मिलकर धवन के प्लान को लास्ट ओवर में बदल देते है जिससे वह अबतक जीती हुई सारी रकम हार जाता है।

Inside Edge के दूसरे सीजन की स्टोरी

जैसा कि हमने पहले सीजन में देखा की धवन भाई साहब के कहने पर यह सब करता है। यह भाई साहब कोई और नही इंडियन क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष आमिर बशीर है। यह चेहरा अब तक छुपा हुआ था। पहले सीजन में हमने मैच फिक्सिंग पर आधारित स्टोरी देखी यह राजनीतिक उलटपेड देखने को मिलेगा जो आपको और भी बेहतर अनुभव देने को तैयार है।

mumbai mavericks की सह मालिक जरीना खान inside edge के पहले सीजन में विक्रांत धवन का सिर फोड़ देती है और नई रणनीति में जुट जाती है। इधर प्रशांत ने देवेंद्र मिश्रा के सीने में गोली मार दी है और यह मिश्रा के मर्डर के केस में अपराधी है। आगे की स्टोरी inside edge season 3 में दिखाई जाएंगी जिसे amazon prime पर रिलीज किया जाएगा।

Inside Edge Season 3 Trailer

inside edge season 3 trailer को amazon prime video ओटीटी प्लेटफॉर्म के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे आप मुफ्त में यूट्यूब पर देख सकते है।

Leave a Comment