The family man season 2 release date in hindi: हाल ही में amazon prime video ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से ट्रेलर रिलीज किया गया है। ट्रेलर रिलीज होते ही यह सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया।
amazon prime की तरफ से हाल ही के अपडेट के अनुसार The family man season 2 release date 4 जून रखी गई है।
हमारे सभी पाठकों के कई सवाल देखने को मिले जिसमे family man season 2 release date के बारे में सवाल किए गए, जैसा कि हम पहले बता चुके है कि family man season 2 को अगले महीने जून में रिलीज किया जायेगा। हालांकि इससे पहले रिलीज डेट का ऐलान नही हुआ था।
हमने देखा है कि family man season 2 के ट्रेलर को देख फैंस काफी उतावले हो रहे है और आने वाली तारीख 2 जून का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
The family man season 2 cast
- Manoj Bajpai
- Samantha Akkineni
- Priyamani
- Mahek Thakur
- Sunny Hinduja
- Zarin Shihab
- Neeraj Madhav
- Gul Panag
- Sharib Hashmi
- Vedant Sinha
- Shreya Dhanwanthary
The family man season 2 trailer
The family man season 2 ट्रेलर को amazon prime के यूट्यूब चैनल पर आज स्ट्रीम कर दिया गया है
फैंस का काफी दिन से ट्रेलर को लेकर इंतजार खत्म हुआ आज फाइनल ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।
यूट्यूब पर रिलीज हुए ट्रेलर को देख फैंस काफी उत्सुक दिखाई दे रहे है। पहले सीजन की तरह मनोज बाजपेई अपने अलग अंदाज में दिखाई दे रहे है। आपको बता दे कि सामंथा अक्कीनेनी family man season 2 में अपना हिंदी डेब्यू कर रही है इससे पहले यह तलगू फिल्मों में काम करती थी।
आश्रम सीजन 3 रिलीज डेट इन हिंदी
The family man 2 release date and time में क्यों हुई देरी
जैसा कि हम सबको पता हुआ family man season 1 काफी पॉपुलर रहा जिसका अंदाजा वेब सीरीज को मिली शानदार रेटिंग से लगा सकते है। सीजन 1 के जोरदार प्रदर्शन को देखते हुए डायरेक्टर राज ने the family man season 2 रिलीज करने का मन बना लिया था।
मिर्जापुर सीजन 3 रिलीज डेट इन हिंदी जाने लेटेस्ट अपडेट
कोरोना के चलते family man 2 की शूटिंग में देरी देखने को मिली। लेकिन अंत में मेकर्स ने इसकी स्टोरी लाइन को कंप्लीट कर दर्शको के सामने प्रस्तुत करने का फैसला लिया। लेकिन तांडव वेब सीरीज के बबाल इतना चरम पर पहुंच गया कि amazon prime ने इसे टालने का अंतिम फैसला लिया।
अब सबकुछ सही देखते हुए फाइनल अमेजन प्राइम की तरफ से कल एक पोस्टर रिलीज किया गया जिसमे family man season 2 trailer release date and time दिया गया है।
गंदी बात सीजन 7 इस दिन हो रहा है रिलीज जाने
Family man season 2 story in hindi
the family man season 2 story की बात करे तो मनोज बाजपेई एक भारतीय जासूस है जो दुनिया से अपनी पहचान छुपाकर देश की रक्षा करते है। दर्शकों को स्टोरी लाइन काफी कमाल की लगी जिसे आगे चलाने के लिए फैंस लंबे इंतजार में है।
इस बार फेमिली मैन सीजन 2 की स्टोरी को कुछ अलग तरीके से और भी धमाकेदार अंदाज में दिखाया जायेगा। The family man season 2 स्टोरी 4 जून को अमेजन प्राइम पर दिखाई जाएंगी।