Ray Netflix Web Series Review 2021: Ray Web Series Cast, Trailer, Story. अक्सर देखा गया है नेटफ्लिक्स नई कहानियों के साथ वेब सीरीज रिलीज करती है। मार्केट ले शोर के बीच एक बार फिर मनोज बाजपई Ray (रे) सीरीज में नजर आ रहे है। लूडो मूवी की तरह Ray Web Series चार अलग अलग स्टोरी को मिलकर बनाई गई सीरीज है जिसमे तरह तरह के मजेदार सीन आपको फुल एंटरटेन करने के लिए काफी है। Ray web series cast की बात करे तो मनोज बाजपेयी के साथ गजराज राव, श्वेता बसु प्रसाद, के के मेनन, अली फजल, हर्षवर्धन कपूर, राधिका मदान मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। तो चलिए ray netflix web series review in hindi की शुरुआत करते है।
Ray Web Series Review hindi
इंटरटेनमेंट को दुनिया में एक बार फिर मनोज बाजपई अपने अलग किरदार में दिखाई देंगे। डायरेक्टर सृजती मुखर्जी, बसन बाला, अभिषेक चौबे ने अपनी कहानियों को मिलाकर एक मजेदार सीरीज बनाई जिसे लेकर दर्शको में अलग ही जोश है। ray series की पहली स्टोरी अली फजल से शुरू होती है जिसको फॉरगेट मी नॉट इप्शित नाम दिया गया है। इसी तरह चार अलग स्टोरी को मिलाकर सीरीज का मसाला तैयार किया गया है।
रे वेब सीरीज की खास बात है कि इसमें आप बोर नही होंगे इसका मेकर्स ने खास ध्यान रखा गया है अंत तक सस्पेंस से भरपूर स्टोरी को कोन नही देखना चाहेंगा। मनोज बाजपई और गजराज ने जबरदस्त किरदार निभाया है जिसके लिए यह जाने जाते है आइए ray web series के चारो स्टोरी की समीक्षा करते है। ray web series review in hindi.
फॉरगेट मी नॉट
श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी फॉरगेट मी नॉट स्टोरी के मुख्य किरदार में अली फजल दिखाई दे रहे है। अली जोकि एक बिजनेस मैन है जिसके दिमांग की मेमोरी कम्प्यूटर से अच्छी खासी मिलान करती है। इप्सित (अली फजल) की एक लड़की से हुई मुलाकात की छोटी सी बात इसे याद नही आ रही जिससे उसे लगता है कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है। सोचने योग्य है जिस इप्सित की मेमोरी कम्प्यूटर से तेज काम करती हो उसके साथ ऐसा कैसे हो सकता है। या तो इप्सित को कोई जानबूझकर परेशान कर रहा है या सिर्फ उसके मन का बहम है।
बहरूपिया
ray web series की कहानी नंबर 2 का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने ही किया है। सीरीज के मुख्य किरदार में केके मेनन एक मेकअप आर्टिस्ट का रोल में मुख्य किरदार निभा रहे है। मेनन को एक लड़की से मिले धोखे का सबसे बड़ा झटका लगता है जो उन्हें झकझोर कर रख देता है। कहानी में दिखाया गया है कि कैसे इंद्राशीष अपनी कला के दम से अपने बॉस से बदला लेता है। अपने ही बनाए खेल में कई बार यह फसता भी दिखाता है लेकिन मेहनत के साथ जीत का मुकाम हासिल होता है। ray web series review in hindi.
हंगामा है क्यों बरपा
मुसाफिर अली के रूप में दिखाने वाले मनोज बाजपेई ने ray series में अपना जबरदस्त अभिनय दिखाया है। गजराव राव और मनोज बाजपेई की जोड़ी नेटफ्लिक्स ओटीटी की स्क्रीन पर कहर बरपा रही है। अली को याद आता है कि पिछली यात्रा के दौरान उसकी एक घड़ी चोरी हुई तभी से उसके बुरे दिन शुरू हो गए। अक्सर होता है कि आपकी कोई सबसे पसंदीदा वस्तु कही गुम हो जाए तो उसका आपको बेहद दुख होता है। यही हो रहा है अली के साथ। अंत तक हम देखेंगे की कैसे अली अपने अच्छे दिनो को बापिस लाने में कामयाब होता है। आप ray web series review in hindi के साथ हो।
स्पॉटलाइट
ray series की अंतिम कहानी के निर्देशक बासन बाला है जिन्होंने अपनी कलम से इतनी सुंदर कहानी को प्रस्तुत करने का प्रयास किया। अभिनेता बिक अपने अलग अंदाज के लिए फैंस के दिल में राज करते है। लेकिन जिंदगी में चल रही मुश्किलें उन्हे और भी परेशानी में झोंक रही है। दीदी के प्रवेश के बाद बिक जो चाहता है वह करने में पूरी तरह आशमर्थ रहता है। दीदी से मिलने के बाद बिक अपने अलग अंदाज में आ जाता है। ray web series review in hindi netflix india.
Watch Ray Trailer
- ईशा गुप्ता का कातिलाना अंदाज देख फैंस हुए पानी पानी बोले गरमी …
- आदिति पोहनकर ने शी सीजन 2 में जमकर दिए इंटिमेट सीन, आश्रम वेब सीरीज को भी पछाड़ा, इस कदर मचाया गदर
- Sonakshi Sinha Marriage: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोली जल्द सगाई, मेहंदी…
- Gandi Baat Season 8: कब रिलीज होगा | Gandi baat 8 Release Date | Gandi Baat 8 Cast
- शिल्पा शेट्टी ने इस उम्र में ही खो दिया था अपना कुंवारापन, इस अभिनेता पर लगाया आरोप