Sherni Movie Review In Hindi, Cast, Story Trailer: विद्या बालन एक बार फिर टीवी परदे पर शेरनी मूबी में मुख्य किरदार में दिखाई देने वाली है। sherni Movie की रिलीज डेट 18 जून 2021 है जिसकी मेजबानी Amazon Prime वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म कर रहा है। इससे पहले विद्या बालन ने अमेजन की तरफ से ही शकुंतला देवी मूवी प्रस्तुत की जो सुपरहिट रही। शेरनी मूवी का ट्रेलर अमेजन प्राइम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है जिसे फैंस का भरपूर साथ मिल रहा है जो मेकर्स के लिए खुशी की खबर है। चलिए शुरू करते है sherni movie review in hindi में जिसमे हम मूवी के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Name | Sherni |
Release date | 18 Jun 2021 |
OTT | Amazon Prime |
Casting | Vidya Balan |
Lenguage | Hindi |
Country | India |
Sherni Movie Cast (शेरनी मूबी कास्ट)
- Vidya Balan
- Vijay Raaz
- Mukul Chadda
- Sarat Saxena
- Ashwani Ladekar
- Brijendra Kala
- Mukesh Prajapati
- Neeraj Kabi
Sherni Movie Review hindi (शेरनी मूबी रिव्यू)
ट्रेलर से देखकर पता चलता है कि जंगल के पास वाले गावे एक शेरनी ने आतंक मचाया हुआ है। जब हरे भरे जंगल को काटा जाता है और तो उसमे रह रहे जानवरों को परेशानी के।सामना करना पड़ता है यही वजह है कि वास्तविक दुनिया में भी इसका असर देखने को मिलता है। जंगलों के लगातार कटान से जगले छोटे होते जा रहे है। शेरनी को पकड़ने के लिए वनविभाग की एक स्पेशल टीम तेयार की जाती है जिसे इस खूखार शेरनी को पकड़ना है।
स्पेशल टीम की कमान लेडी ऑफिसर विद्या बालन को दी जाती है। रास्ते में पड़ी बाधाओं को चीरती हुई विद्या बालन शेरनी को पकड़ने के बेहद करीब आ जाती है लेकिन तभी एक मर्डर हो जाता है जिससे गांव वाले गुस्से में आ जाते है। देखने योग्य बात है जब आप किसी आपदा से मर रहे हो और हमारी तरह से कोई नरप्राणी इस तरह की अनहोनी करे ये क्रोध के लायक है। लेकिन धीरज से लिया हुआ फेसला हमेशा सही रास्ते की ओर इशारा करता है जो हमारे जीवन लिए सुलभ है।
गुस्साए ग्रामीण लोग वनविभाग के ऑफिसर्स की गाड़ियों को आग के हवाले कर डेट है जिससे सहायता करने आए अधिकारियों को भरी नुकसान झेलना पड़ता है।
Sherni Movie Trailer Review In Hindi
शेरनी मूवी ट्रेलर को इसी महीने की 2 तारीख को रिलीज किया गया है जिसे अबतक लगभग 20 मिलियन दर्शको ने देखा है। बात करे ट्रेलर को मिलने वाले पॉजिटिव रिस्पॉन्स की तो इसकी संख्या 107 हजार है जो कि नेगेटिव की तुलना में बहुत अधिक है। sherni Movie trailer ko 5 हजार डिसलाइल्स मिले है। जैसा कि ट्रेलर देखने से पता चलता है इसमें किसी स्टोरी का खुलासा नही किया गया है। हाल ही की रेटिंग के अनुसार ट्रेलर को 3 स्टार दिए जा रहे है जो मेकर्स के लिए निराश कर सकते है।
- ईशा गुप्ता का कातिलाना अंदाज देख फैंस हुए पानी पानी बोले गरमी …
- आदिति पोहनकर ने शी सीजन 2 में जमकर दिए इंटिमेट सीन, आश्रम वेब सीरीज को भी पछाड़ा, इस कदर मचाया गदर
- Sonakshi Sinha Marriage: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोली जल्द सगाई, मेहंदी…
- Gandi Baat Season 8: कब रिलीज होगा | Gandi baat 8 Release Date | Gandi Baat 8 Cast
- शिल्पा शेट्टी ने इस उम्र में ही खो दिया था अपना कुंवारापन, इस अभिनेता पर लगाया आरोप