The Family Man Season 2 Review In Hindi: लंबे समय के इंतजार के बाद आज दा फैमली मेन सीजन 2 के दर्शन हो जायेंगे वो भी अपने प्राइम वीडियो पर। आज हम review करने जा रहे है the family man season 2 का। किस तरह श्रीकांत अपनी फैमिली को खुश कर पाएंगे या है बार की तरह एक नए झूठ के साथ देश हित में अपनी सेवा दे रहा है। इस बार सीरीज से नई उम्मीदें थी नई कहानी की तालाश थी क्या फेमिली मैन कुछ नया करती है आपका स्वागत है the family man season 2 review in hindi में।
The Family Man Season 2 Star Cast
- Manoj Bajpai
- Priyamani
- Samantha Akkineni
- Sunny Hinduja
- Gul Panag
- Sarib Hashmi
- Darsham Kumar
- Dilip Tahil
The Family Man Season 2 Review
family man 2 की स्टोरी बेलगाड़ी की तरह धीरे धीरे शुरू होती है लोगो उम्मीद थी की एक बार फिर दिल्ली की तरह नई कहानी को दिखाकर प्यार बटोरा जायेगा। सीजन 2 मैं लव जिहाद को बड़े मुद्दे के तौर पर दिखाया गया है जो फिल्मी स्क्रीन पर शायद पहली बार हो।
पॉलिटिक्स की नई लड़ाई से टास्क सीक्रेट एजेंसी के टॉप अधिकारी श्रीकांत अपनी फैमिली को खुश करने के लिए एक आईटी कंपनी में जॉब करते है। जब आदमी इंडिया की टॉप लेवल सुरक्षा टीम के लीडर हो उसका आईटी कंपनी में टिक पाना कैसे मुमकिन है।
(सुची) बीवी से हररोज के झगड़े से परेशान होकर श्रीकांत कंपनी जॉब से इस्तीफा दे देता है। ये किया यह तो आम इंसान की तरह ही हुआ ना। आदमी कितनी भी ऊंची पोस्ट पर नोकरी क्यों न कर ले घर में बह साधारण ही होता है इस तथ्य पर फैमली मेन के सीनियर ऑफिक्यार श्रीकांत बिल्कुल फिट बैठते है।
ऐसा क्या हुआ जो श्रीकांत ने आईटी कंपनी के मैनेजर को पीटा
जब कोई आदमी अपने घर के झगड़े से परेशान हो जाता है तो उसे सभी को बाते बुरी लगने लगती है ऐसा ही हुआ मैनेजर साहब के साथ। (सुची) बीवी से हुए हाई लेबल के झगड़े के बाद श्रीकांत दिमांग गर्म रहता है, पीछे से आए मैनेजर साहब श्री पर अलग तरह से चिल्लाने लगते है फिर क्या जो नही होना चाहिए बही होता है एक छड़ के बाद मैनेजर टेबल पर जिसे श्रीकांत कॉलर पकड़कर खींच लेते है और एक के बाद एक थप्पड़ लगाते है।
क्या है लव जिहाद की कहानी, ऐसा क्या हुआ जिससे श्रीकांत को हिला दिया
जब बात अपनी फैमिली की हो या सगे सम्बंधियो की अगर यह जिंदगी और मौत के बीच आ जाती है तो इंसान कुछ भी करता है जहां तक अपनी जान भी दाव पर लगा देता है, ऐसा ही धोखा होता है टास्क एजेंट श्रीकांत के साथ। श्रीकांत की बेटी (धृति) फेमिली के बीच चल रहे झगड़े का फायदा उठाकर एक लड़के से मिलने लगती है जिसे वह सही से जानती तक नही।
इंटरनेट पर मिले इस शख्स से धृति महज कुछ ही दिनों में भगवान का दिया हुआ अपना सबसे कीमती तोहफा समझने की भूल कर बैठती है जो एक आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। धृति को को इस बात का अंदाजा बिल्कुल नही है की वह उसके साथ किया कर सकता है।
वह छड़ भी जल्द आ जाता है जिसका अंदाजा किसी को नही था, धृति आज दोपहर से गायब है और उसका फोन भी ऑफ जा रहा है। वजह कोई भी हो इतनी जल्दी इंटनेट का प्यार पल भर में बिखर चुका है और अंधेरी रात की परछाई की तरह छुपे सच का पर्दाफाश होता है जिसका अंदाजा किसी को नहीं था।
मिशन में डूबे श्रीकांत को अपनी बेटी के बारे में जरा सा अंदाजा नही है की वह इतने बड़े मिशन का शिकार हो चुकी है। धृति के गुम होने की खबर सुनते ही श्रीकांत तिवारी पूरी तरह हिल जाता है और चेन्नई में चल रहे प्रधानमंत्री की सुरक्षा मिशन को छोड़कर मुंबई बापिस आ जाता है।
बुलेट ट्रेन से तेज चलते तेज दिमांग के चलते श्रीकांत पुलिस की मदद से धृति को खोज लेता है जो एक पिता के लिए अपनी बेटी को प्यार और एक बेटी के लिए अपने पिता पर भरोसे को अमल करता है।
आखिर क्या वजह है जिससे श्रीकांत को प्रधानमन्त्री ने दिया अवॉर्ड
इंडिया श्रीलंका बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे को गंभीर रूप मिल चुका हैं, क्योंकि आईएसआई संगठन पूरी तरह हमले की फिराक में है। सुरक्षा एजेंसियों की तमाम कोशिशों के बावजूद यह पकड़ से दूर है।
श्रीकांत के शातिर दिमाग से मिशन में लीड मिलती है जिसकी हर भारतीय को उम्मीद थी। हमले का साइटमैप तेयार कर श्रीकांत और उसकी टीम उसे रोकने निकल पड़ती है। आईएसआई संगठन से सीधी टक्कर के बावजूद श्रीकांत की टीम मिशन में कामयाब होती है और प्रधानमन्त्री पर होने वाला हमला अनंत काल के लिए तल जाता है।
काम और होशियारी से खुश होकर प्रधानमंत्री टास्क एजेंट श्रीकांत और टीम को अवॉर्ड देती है।
The Family Man Season 2 Review of Positive Points
सीरीज में लव जिहाद जेसी कहानी को फिल्मी पर्दे पर प्राकृतिक तरीके से दिखाने ले लिए फैमिली मैन सीजन 2 इन हिंदी को तारीफ की जाएंगी। श्रीकांत तिवारी ने फैमिली की देखबार बड़े ही इमोशनल अंदाज में की है इसे रियल सीक्रेट एजेंट की लाइफ से कर सकते है।
अपनी बेटी को बचाने के लिए श्रीकांत तिवारी अलग ही दुनिया का दिमांग दौड़ता है जो आम जिंदगी जी रहे इंसान के बस से बाहर है। अंत तक मिशन से हार मानते हुए लड़के के लिए स्टोरी की तारीफ की जा सकती है।
The Family Man Season 2 Review of Nagetive Points
स्टोरी कछुए की चाल को तरह धीरे धीरे बड़ाना फैमली मेन के लिए घंटी का सिंगल है। दूसरा लड़ाई में एक साथ जाने वाले शादी की तलाश ना करना, यह कैसे हो सकता है जो लड़ाई में घायल हुए अपने टीम मेंबर की तलास नही करते जो हजम नही हो रहा।
the family man season 2 review in hindi से हम जान रहे है कि जब बात नेशनल सिक्योरिटी की हो तो ऐसे में एयरफोर्स को एक्टिव क्यों नही किया गया, यह जंग जमीन पर ही लड़ी जा रही है। एजेंसी को जानकारी है कि हमला एक प्लेन से होने बाला है जिसकी तलाश जमीन से ही क्यों आसमान से भी हो सकती हैं। जब बात देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की हो तो चिंता और भी बड़ जाती है।
The Family Man Season 2 Review Trailer In Hindi
फैमिली मैन सीजन 2 ट्रेलर को amazon prime के यूट्यूब चैनल पर लाइव रिलीज किया गया। वेब सीरीज के इंतजार में बैठे दर्शको को ट्रेलर आने की खुशी इस हद तक बड़ गई कि व्यूज से ज्यादा कमेंट बाढ़ ही आ गई हो। आपको बता दे की यूट्यूब पर रिलीज हुए ट्रेलर को अभी तक 52 मिलियन दर्शको ने देख लिया है जो family man 2 review in hindi के लिए बहुत बड़ी बात है।
- ईशा गुप्ता का कातिलाना अंदाज देख फैंस हुए पानी पानी बोले गरमी …
- आदिति पोहनकर ने शी सीजन 2 में जमकर दिए इंटिमेट सीन, आश्रम वेब सीरीज को भी पछाड़ा, इस कदर मचाया गदर
- Sonakshi Sinha Marriage: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल संग शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोली जल्द सगाई, मेहंदी…
- Gandi Baat Season 8: कब रिलीज होगा | Gandi baat 8 Release Date | Gandi Baat 8 Cast
- शिल्पा शेट्टी ने इस उम्र में ही खो दिया था अपना कुंवारापन, इस अभिनेता पर लगाया आरोप