14 Phere Movie Review: एक ही लड़के से दो बार कर ली कृति खरबंदा ने शादी, 14 फेरे मूवी रिव्यू पढ़े

14 phere Movie Review: झूठी शादी और सच्चे रिश्ते की प्रेम कहानी पर आधरित आज के जमाने की 14 फेरे फिल्म आज जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म को डायरेक्ट किया है देवांशु कुमार ने जोकि फैमिली फुल ड्रामा मूवी है। 14 फेरे मूवी को जी स्टूडियोज कंपनी ने बनाया है।

Movie14 Phere
Release Date23 July 2021
DirectorDevanshu Kumar
OTTZee 5
CountryIndia
LenguageHindi
GenresDrama

14 Phere Movie Review In Hindi 2021: झूठी पटकथा सच्ची शादी

कॉलेज की रैगिंग शुरू प्रेम कहानी को कृति खरबंदा और विक्रांत मैसी ने अलग अंदाज में प्रस्तुत किया है। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि एक जूनियर सीनियर को डेट पर ले जाए। हा इस तरह की कई वेब सीरीज भी आपको मिल जाएंगी लेकिन इसमें कुछ अलग रोमांस देखने को मिलेगा।

बात कॉलेज तक ही सीमित नहीं रहती यह सात जन्मों के फेरो को भी साथ लेकर आती है। एक साथ एक ही कुटिया में रहकर संजय लाल सिंह ( विक्रांत मैसी) और अदिति करवासरा (कृति खरबंदा) एक ही ऑफिस में काम कर रही है। यह कितना दिलचस्प हुआ ना जिससे आप प्यार करते ही वो ऑन टाइम आपके सामने बैठा हो। अब तक सब कुछ सही चल रहा है लेकिन बात तब जाकर बिगड़ती है कि दोनो की रिश्ते आना शुरू हो जाते है।

एक साथ जीने की नई तरकीब के साथ शादिंकी पूरी तैयारी कर ली जाती है। यहाँ एक बार नही दो बार एक ही लड़के से शादी हो रही है साथ में 14 फेरे के साथ। सुना ना कुछ अजीब, यह करना भी उतना ही अजीब है जितना की सुनना।

जब बात हद से गुजर गई है तो यह होना तो अब तय है। सबकुछ बड़ी धूम धाम से होता है और अब तक एक शादी भी पूरी हो चुकी है।

14 Phere Movie Review – लड़की के भाई ने लड़के के पिता पर डाली पेट्रोल, जलाने की दी धमकी

अदिति के घरबालो को जेसे ही झूठी शादी और झूठी फेमेली के बारे में पता चलता है सब लोग आग बबूला हो जाते है और हो भी क्यों न सभी दोनो पर इतना भरोसा जो करते है।

शादी में पड़ती अड़चन को देखते हुए एक बार फिर से नई कहानी रचते हुए संजय और अदिति फैमिली को मनाने के लिए तरकीब लगाते है। गुस्सा में आकर अदिति का भाई लड़के के नकली पिता पर पेट्रोल डाल देता रहा है। मौके पर ही ताऊजी की एंट्री सभी को बचाने में कामयाब होती है। मूवी का फुल आनंद लेने के लिए आप जी 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह देख सकते है।

14 Phere Movie Review पॉजिटिव प्वाइंट

फिल्म में हास्य सीन डालने से यह कही हद तक खुदको संभालते हुए दिखती है। मूवी में कृति और विक्रांत ने अपने अभिनय से खुश करने भरपूर कोशिश की है। नकली माता पिता का रोल आपको जरूर पसंद आयेगा। बात करे फिल्म की स्टोरी की तो यह इतनी खास साबित नही होती लेकिन बैकग्राउंड सांग आपको मोहित करने बाला है। कुल मिलाकर 14 फेरे फिल्म एवरेज साबित होती है।

14 Phere Movie Review नेगेटिव प्वाइंट

मूवी का अंत मजेदार और हास्य नही बनाया है। फिल्म को जल्दी और कहानी को टालने की कोशिश की गई है। लास्ट सीन बहुत धीमे और कमजोर कड़ी प्रस्तुत करता है।

14 Phere Movie Full Cast

Vikrant Messey

Kriti Kharbanda

Gauahar Khan

Yamini Das

Vineet Kumar

Jameel Khan

Rajendra Bhatia

Manoj Bakshi

Rashmi Ruby

Priyanshu Singh

14 Phere Movie Trailer In Hindi

क्या 14 फेरे मूवी को हम फैमिली के साथ बैठकर देख सकते है?

यह एक फैमिली ड्रामा मूवी है 14 फेरे मूवी को फैमिली के साथ बैठकर देख जा सकता है।

14 फेरे मूवी को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है?

जी5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।

Leave a Comment