chhatrasal season 2 release date: आखिर कब रिलीज होगा छत्रसाल वेब सीरीज सीजन 2। chhatrasal season 1 mx player ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में स्ट्रीम किया जा रहा है। अब आखिर सवाल उठता है कि इसका अगला सीजन रिलीज होगा या नही अगर होगा तो कब होगा और अगर नही होगा तो क्यों। कौन कौन अभिनेता chhatrasal cast में हो सकते है सामिल और ट्रेलर कब रिलीज किया जा सकता है। chhatrasal season 2 के सभी सवालों के जबाव जानें हमारे साथ।
Web Series | Chhatrasal Season 2 |
Release Date | 16 September 2022 (Expected) |
Director | Anadii Chaturvedi |
Platform | Mx Player |
Country | India |
Lenguage | Hindi |
Genres | Action, Drama, History |
Chhatrasal Season 2 Release Date (छत्रसाल सीजन 2 रिलीज डेट)
chhatrasal web series season 2 release date की अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नही की गई है। जल्द इसे लेकर कोई पुख्ता खबर मिल सकती है। हाल ही में इसके पहले सीजन को रिलीज किया गया है जिसमे कुल 20 एपिसोड है। सभी का समय लगभग 40 मिनट निर्धारित किया गया है। शुरुआती एपिसोड से ही यह आपको अंतिम एपिसोड तक बदले की ज्वाला में धकेलती ले जाती है।
एक बेटे का अपनी मातृ भूमि से प्यार और स्नेह ही उसे वीर योद्धा छत्रसाल बनाता है जो आगे चलकर मुगलों के तानाशाह शासक औरंगजेब से भिड़ने से नही कतराता।
छत्रपति शिवाजी महाराज के दिए विचारो पर चलकर पूरी बुंदेली धरती पर इस छत्रसाल ने औरंगजेब को रणभूमि में उसकी जान भीख में दी थी। छत्रसाल सीजन 1 में कहानी को लगभग पूर्ण कर दिया है लेकिन क्या इसके आगे की स्टोरी पर आधारित chhatrasal season 2 आयेगा इसका इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि chhatrasal season 2 release date की आधिकारिक पुष्टि कब होती है।
Chhatrasal Season 2 Full Cast
- Jatin Gulati
- Neena Gupta
- Ashutosh Rana
- Vaibhavi Shandilya
- Rudra Soni
- Manish Wadhwa
- Anushka Luhaar
Chhatrasal web series Trailer
बात करे सीरीज के ट्रेलर की तो अभी तक एमएक्स प्लेयर ओटीटी ने इसके बारे में कोई भी जवाब नहीं दिया है। जिससे लगता ही मेकर्स अभी chhatrasal season 2 को लेकर चुप्पी साधे हुए है। आपके बता दे इसके पहले सीजन को। एमएक्स प्लेयर ओटीटी स्ट्रीम कर रहा है इसलिए कयास लगाए जा रहे है की जल्द chhatrasal season 2 को लेकर बड़ी खबर सामने निकल सकती है।
Chhatrasal Web Series Story
छत्रसाल का जन्म विषम परिस्थितियों में हुआ। उनके माता पिता मुगलों से लोहा लेते शहीद हो गए। अत्याचारी मुगलों ने छत्रसाल के माता पिता के सर कलम कर शरीर को पूरे बुंदेलखंड में घुमाया जिससे वर्तमान मुगल बादशाह औरंगजेब का खौफ पूरे बुंदेलखंड में छा गया। छत्रसाल शरण पाने के लिए अपनी बहन के यहां जाता है जहां से उसे सिर्फ निराशा ही मिलती है।
मामा से मिलने के बाद छत्रसाल अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है जहां उसकी मुलाकात महाबली से होती है जो छत्रसाल की रक्षा के लिए अपने प्राण भी त्याग सकता है।
मुगल सैनिकों से लड़ते हुए महावली शहीद हो जाते है जिससे छत्रसाल का ह्रदय प्रीणा से भर जाता है और पूरी तरह टूट जाता है। किसी तरह खुदको संभालते हुए छत्ता आगे बढ़ते है और अपनी सेना तेयार करते है।
दिल्ली से आए कई मुगल टुकड़ियों को छत्रसाल ने बुरी तरह खदेड़ दिया है। क्रोध में आकर औरंगजेब खुद बुंदेलखंड पर हमला बोल देता है जिसमे उसकी पराजय होती है और एक बार फिर छत्रसाल की विजय होती है। छत्रसाल ओरंगजेब की जान बख्श देते है और फिर कभी भी ओरंगजेव बुंदेलखंड पर हमला नहीं करता।
अब कभी रिलीज नही होगी Chhatrasal Season 2 Web Series
क्या अब कभी रिलीज नही होगी chhatrasal 2 series इसका जवाब पहला सीजन दे रहा है। आप सीजन के अंतिम एपिसोड में देखते है की कैसे chhatrasal एक तेज प्रकाश में कही विलुप्त हो जाते है। इससे लगता है कि अब यह उनके अंतिम दर्शन थे जिन्हे दिखाकर मेकर्स किसी बड़ी अपेक्षा की उम्मीद की किरण दिखाई दे। हा ऐसा लगता है की chhatrasal एक बार फिर से chhatrasal season 2 में दिखाई दे सकते है अब यह उनका कैसा स्वरूप होगा अंदाजा लगाना कठिन है।
तेज प्रकाश की भव्य रोशनी में क्या chhatrasal हमेशा के लिए प्रकाश लुत्फ हो गया या सूरज की नई किरण के साथ chhatrasal season 2 की नई सौगात लेकर आ रहा है। बने रहिए हमारे साथ सबसे पहले नई अपडेट के लिए।