City of Dreams Season 2 Review In Hindi, Cast: घर की राजनीति का डोज

City of dreams season 2 review in hindi: सिटी ऑफ सीजन 2 को हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। सीरीज की स्टार कास्टिंग में भी किए गए है कुछ बदलाब। अगर आप भी city of dreams season 2 देखने का मन बना चुके है तो आपको city of dreams season 2 review in hindi उपयोगी साबित होने बाला है। ऐसा क्या है जो इस सीरीज को बेहतर बनाते है जाने विस्तार से।

City Of Dreams Season 2 Review In Hindi

राजनीति की इस लड़ाई में भाग लेने city of dreams season 2 भी आ गया। पिछले सीजन कि अपेक्षा इस सीजन की स्टोरी और भी पावरफुल रुख लेती है।

कहानी की शुरूआत पिछले सीजन से ही शुरू होती है जहां एक कुर्सी के लिए भाई बहन एक दूसरे के जानी दुश्मन बने हुए है। कहते है न राजनीति है यह सब कराती है यहां कुर्सी के लिए अपने ही अधेरी काली रात में जान के दुश्मन बने बैठे है।

जब घर में ही इतना सब हो रहा हो तो बाहर वाले कहा इस युद्ध से पीछे रह सकते है। जब आग लगी है तो पानी की जगह घी डालना राजनीति में आम चाल है।

city of dreams season 2 review in hindi में आप देखेंगे कि कैसे Poornima Gaikwad अपने ही सगे भाई को कुर्सी के लिए रास्ते से हटवा देती है। जिस हाथ पर भाई को राखी बांधी गई उसी हाथ को राजनीति की इस अंधी लड़ाई में अपनी ही बहन द्वारा कटवा दिया गया।

राजनीति में जब बात कुर्सी पाने की चाह हो तो ऐसे सिलसिले चलते रहते है जिनमें एक स्वस्थ इंसान की रातों रात जान भी चली जाए फिर भी कोई पछतावा नहीं होता।

city of dreams 2 में आप आगे देखेंगे कि कैसे पिता अमिया राव गायकवाड अपनी ही बेटी को जान से मारने की योजना बनाते है। क्या पूर्णिमा गायकवाड अपने ही पिता के फसाए जाल में फसकर कुर्सी के साथ अपनी जान को भी खो देगी। सभी सवालों के जवाब देगा हॉटस्टार ओटीटी तो जाइए और देखिए city of dreams season 2 के सभी एपीसोड।

अगर आप city of dreams season 2 web series को देखने का मन बना चुके है तो यह सही है। सीरीज आपको बिलकुल निराश नही करेंगी। अगर अपने इसके पहले सीजन को सही से देखा है तो यह और भी आसान है की city dreams season 2 में दिखाई गई स्टोरी आपको पूरी तरह समझ आएगी। क्योंकि दिखाए गए सभी एपिसोड में पिछले सीजन से अलग होने का कुछ भी दिखाई नही देता।

बात करें city of dreams season 2 review in hindi की तो कलाकारों के वास्तविक अभिनय ने इसे ऊंचे पायदान pr धकेल दिया है। सत्ता का लालच आपसी रंजिश को और भी बड़ा देता है जिसे सिटी ऑफ ड्रीम्स 2 में देखा जा सकता है। सीरीज 18+ आयु के लिए बनाई गई है अगर आप इस सीमा में है तो होटस्टार पर जाकर बेझिजक city of dreams season 2 का लुत्फ उठा सकते है।

City Of Dreams Season 2 Cast

Priya Bapat Aa Poornima Rao Gaikwad

Sidharth Chandekar As Ashish Rao Gaikwad

Atul Kulkarni As Ameya Rao Gaikwad

Ejaz khan As SI Wasim Khan

Sandeep Kulkarni As Purushottam

Flora Saini As My Stery Women

Sushant Singh

City Of Dreams Season 2 Release Date

सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 2 को 30 जुलाई 2021 को होटस्टार वीआईपी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।

NameCity Of Dreams Season 2
Release Date30 July 2021
DirectorNagesh Kukunoor
OTTHotstar Vip
CountryIndia
LenguageHindi
GenresPolitics, Drama

City Of Dreams Season 2 Trailer

ट्रेलर को 21 जुलाई 2021 को हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। अब तक city of dreams season 2 trailer को लगभग 14000 दर्शको में ने देखा है। अगर आप भी देखना चाहते है तो यही फुल ट्रेलर देख सकते है।

आशा करते है city of dreams season 2 review in hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर आपने सिटी ऑफ ड्रीम्स सीजन 2 के सभी एपिसोड देख लिए है तो कमेंट में अपने सबसे पसंदीदा सीन और डायलॉग के बारे में अपनी राय दे।

Leave a Comment