Dunali Part 2 Review, Cast, Story: रोमांस का तड़का पड़ेगा महंगा

dunali part 2 के साथ एक बार फिर उल्लू ओटीटी दर्शको को गरम स्टोरी परोसी है जिसे देखने से कौन मना करेगा। हम बात कर रहे है ullu app की लेटेस्ट हिंदी वैब सीरीज dunali part 2 की जिसमें प्रेरणा सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रही है। वेब सीरीज को आज उल्लू ऐप पर रिलीज कर दिया है जिसमे रोमांस की मस्ती देखने को मिलेगी।dunali web series part 2 review in hindi जिसको हमने अलग टाइटल दिया है रोमांस पड़ेगा महंगा। आप भी dunali part 2 all episodes online free देखना चाहते है तो बने रहिए हमारे साथ।

NameDunali Part 2
Release Date20 July 2021
LenguageHindi
PlatformUllu
Genres18+, Romance, Drama

Dunali (Ullu Web Series) Part 2 Review In Hindi – दुनाली पार्ट 2 रिव्यू

एक फिर नए मसाले का तड़का देने उल्लू ने अपनी सीरीज रिलीज की है जिसे दुनाली पार्ट 2 (dunali part 2) नाम दिया है। अपने मन बहलाने के लिए किसी भी हद तक गिर जाना आम बात है जिसे दुनाली पार्ट 2 में दिखाया गया है।

आपको बता दे इससे पहले दुनाली का पहला पार्ट रिलीज किया जिसे दर्शको का भरपूर साथ मिला। मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट को रिलीज करने का मन बना लिया था जिसे बहुत कम समय में रिलीज किया गया है।

अगर आप भी रोमांस के साथ कॉमेडी देखना पसंद करते है तो dunali part 2 आपको निराश नही करेगा। क्योंकि यहां हर दूसरी मिनट पर रोमांस का तड़का देखने को मिलेगा।

वेब सीरीज को स्टोरी को बेवजह खींचना इसे कमजोर बना रहा है। वैसे अगर इसे इस तरह बड़ा चढ़ाकर दिखाना ही संकट में डालने जैसा है। कहीं कही आपको ओवर एक्टिंग के दर्शन भी देखने को मिलेंगे जो आपको परेशान करने वाले है।

हर पांच मिनट में रोमांस की बाते करना इससे अलग स्टोरी में कुछ दिखाई ही नहीं देता जो मुफ्त में समय खर्च करने के लिए काफी है। सभी नजरिए से देखने के बाद हम इसे एवरेज वेब सीरीज की लिस्ट में रखेंगे जो देखने योग्य है।

रोमांस का तड़का पड़ेगा मंहगा – dunali web series part 2 review in hindi

स्टोरी शुरू होती है एक घर से जहां एक बुजर्ग पुरुष यंग महिला के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधे बैठा है। कहते है न जल्द बाजी हमेशा गलत नही होती कभी सही भी साबित हो सकती है। बाहर सेठ के नाम के साथ जीने बाला पुरुष घर में बीबी के सामने भीगी बिल्ली को तरह दिखाई पड़ता है जैसे इस पत्नी ने इसे कई वर्षो से बंधी बना लिया हो।

सेठ जी से परेशान होकर पत्नी बाहर की दुनिया का सहारा लेती है जो कि सेठ जी की पकड़ से बाहर है। आज पिज्जा डिलीवरी बॉय आता है तो कल सब्जी बेचने बाला। यह सिलसिला कहा रुकने बाला है जब संबंध मानसिक की जगह शारीरिक हो तो दिमांग काम करना बंद कर देता है और चलती सिर्फ भूख की है।

ये सब दृश्य किराए पर रहने वाले रोहन बिना सेठ जी की परवाह किए देख रहा हैं। सेठ जी मार्केट से आते है और जो सामने दिख रहा उसे लेकर काफी टेंशन में है। रोहन अपनी यादों की दुनिया से जेसे ही बाहर निकलता है सामने सेठ जी को पाता है हड़बड़ाबट में वो खुद को संभालते हुए अपनी सफाई पेश करता है।

अब आगे कैसे रोहन सेठ जी के घर में घुसकर मानसिक संबंधों से शारीरिक संबंध तक अपनी पकड़ बनता है जिसे आप dunali web series part 2 में देखेंगे जो उल्लू ऐप पर मिल जाएंगी।

Dunali Part 2 Full Cast

  • Prena Singh
  • Subham Deorukhar
  • Nehal Vadoliya
  • Priya Mishra
  • Aakash Sood
  • Palak Singh
  • Bishwajyoti Ray
  • Kamlesh Patil
  • Rakesh
  • Shakshi

Dunali Ullu Web Series Part 2 Trailer

दुनाली पार्ट 2 ट्रेलर 17 जुलाई 2021 को उल्लू ऐप के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम कर दिया गया है। अगर आप dunali part 2 के ट्रेलर को देखना चाहते है तो यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते है।

Dunali Part 2 All Episodes Watch Online

दुनाली वेब सीरीज पार्ट 2 को आज उल्लू ऐप पर रिलीज कर दिया गया है। ullu new web series देखने के लिए आपको इसका सब्सिप्शन लेना होगा। बात करे dunali part 2 all episodes watch online free की तो यह सिर्फ उल्लू ऐप पर मिलने बाली है जो फिलहाल ट्रेंड कर रही है।

अगर आप भी dunali part 2 के सभी एपिसोड देखना चाहते है तो यह उल्लू ओटीटी ऐप पर मुफ्त में मिल रही है लेकिन इसके लिए आपके पास पहले से उल्लू का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। अगर आपके पास यह नही है तो आप dunali part 2 मुफ्त में नही देख पाएंगे। Read More: नोरा फतेही ने बॉयफ्रेंड के लिए किया सबकुछ लेकिन उसने ऐसे दिया धोखा जानें

Leave a Comment