Hostel Daze season 2 Review: Release Date, Cast, Trailer, Story, Wiki

Hostel Daze season 2 Review in hindi , Release Date, Cast, Trailer, Story and more. hostel daze season 2 को 23 जुलाई 2021 को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया। इससे पहले ही hostel daze season 2 trailer यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। अगर आपने भी कॉलेज कॉलेज में इस तरह खूब मस्तियां की है तो यह आपको बेहद पसंद आएंगी और आपकी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए काफी है।

Web SeriesHostel Daze Season 2
Release Date23 July 2021
Available OnAmazon Prime
DirectorRaghav Subbu
CountryIndia
LenguageHindi
GenresComedy, Drama

Hostel Daze season 2 Review In Hindi

चार छात्र जो कि हॉस्टल में रह रहे है, उनकी ही स्टोरी पर आधारित पहले भी इसका एक सीजन रिलीज कर दिया गया है। जब बात इंजीनियरिंग कॉलेज की हो और एक ही रूम में चार स्टूडेंट एक साथ सोते है तो इसका नजारा ही देखने योग्य होगा। आप भी अगर इंजीनियरिंग को पढ़ाई कर रहे है या सोच रहे है तो hostel daze season 2 आपके लिए है।

रात में ऊंची उड़ान के सपने देखना और दिन भर मस्ती करना यही काम है चारो का। चलिए आपको होनहार विद्यार्थियों से मिलवाते है। निखिल , विजय, सुभम और लव चार फ्रेंड जो हर तरह की मस्ती करते नजर आएंगे hostel daze season 2 में।

जब बात कॉलेज की मस्ती की हो तो सभी बड़ चढ़ के ऐसे भाग लेते है जैसे कोई प्रतियोगिता चल रही हो लेकिन बात जब रियल प्रतियोगिता की आती है तब सब शांत रहता है जैसे कॉलेज बिल्कुल खाली हो। रात की बीयर की पार्टी हो या खाने के पीछे झगड़ा यहां सब आपको रियल लाइफ की याद दिलाता है।

हर मिनट के बाद गलियों की बौछार पड़ेगी क्योंकि यहां दिन की शुरुआत ही अपने अलग अंदाज से होती है। लेकिन मेकर्स ने स्टोरी में कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की है। वही पुरानी स्टोरी को आगे धकेलने का काम किया है जो शायद सीरीज के लिए एक नेगेटिव प्वाइंट हो सकता है।

इंजीनियरिंग कॉलेजों में रैंकिंग एक बड़ा हिस्सा हुआ करता था लेकिन इसे अब बंद कर दिया गया है। हा कुछ कॉलेज में यह अभी भी चोरी छिपे चलन में है। यह एक सरकारी योजना नही है या सरकारी नियम नहीं है जिसपर से हर स्टूडेंट को गुजरना जरूरी हो। आपको बता दे यह सिर्फ कॉलेज की एक सरातत हुआ करती थी कॉलेज में नए आए स्टूडेंट्स पर लागू होती है।

विवादो के चलते है अब इसे बंद कर दिया है। अगर आपने थ्री इडियट मूवी देखी है तो रैंकिंग का जवाब आपको बेहद पसंद आया होगा जो आपको लोटपोट करने के लिए काफी है।

कुछ भी हो hostel daze season 2 अपने शुरुआती एपिसोड से आपको बांधे रखता है। अंत भले ही इतना अच्छा नही रहा हो लेकिन यह एक एवरेज वेब सीरीज है जो देखी जा सकती है। हा आपको कुछ जगह अजीब लगेगा जो सीरीज को नीचे धकेलता है।

हम अक्सर देखते है टीवीएफ लगातार कुछ नया करने की।कोशिश करता है जिसका इंतजार दर्शक बेशव्री से करते है। लेकिन इस बार इतना कुछ खास नहीं रहा, लेकिन फिर भी यह आपको लोट पोट करने के लिए काफी है।

Hostel Daze Weason 2 Actor Casting Review In Hindi

बास्तविक दुनिया को पीछे छोड़ नए कलाकार सामने निकल ही जिनके साक्षात दर्शन hostel daze season 2 में मिल जायेंगे। जतिन भईया इनकी तो क्या ही बात है कल्पनिक कहानी को टीवी स्क्रीन पर रियल दिखने जैसा बनाने में इनका भरपूर हाथ रहा है। जतिन का निकनमे (झाटू) ऐसा रखा गया है। जो रोज की मस्तियो से आपके कॉलेज के दिनो की यादों को ताज़ा कर देने वाले है।

जेटू भईया ने ने कमाल की एक्टिंग से ऑडियंस को प्रभावित किया है जो सभी की पहली पसंद बने हुए है। अंकित जिन्होंने जतिन की केमिस्ट्री में भरपूर साथ दिया है। हा कुछ समय के लिए प्यार के चक्कर में दोनो अलग बेसक हो जाए। रुपेश भाटी जोकि अपनी अलग भाषा से सभी को प्रभावित करने से नही चूकते। लव ने अपनी तरफ से भरपूर कौशिश की है। एहसास चन्ना ने लव रिलेशन से सभी को मोहित किया। अगर आप भी इन सभी वास्तविक कलाकारों से मिलना चाहते है तो ये आपको अमेजन प्राइम पर मिल जायेंगे।

Hostel Daze season 2 Cast

  • Adarsh Gourav As Ankit Pandey
  • Shubham Gour As Rupesh Bhati
  • Nikhil Vijay As Jatin Akka
  • Luv Vispute As Chirag Bansal
  • Harsha Chimudu As Ravi Teja
  • Ayushi Gupta As Nabomita
  • Ahsaas Channa
  • Sahil Varma As Rakhi

Hostel Daze season 2 Release Date

इसे 23 जुलाई 2021 को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जा रहा है। आपको बता दे रिलीज डेट को लेकर बहुत अटकलें लगी थी लेकिन अब इसे फाइनल रिलीज डेट की घोषणा की गई।

Hostel Daze Season 2 Trailer Review

इसके ट्रेलर को tvf के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शको की तरफ से फुल सपोर्ट मिलता दिखाई दे रहा है। tvf इससे पहले भी कई सीरीज रिलीज की है जो दर्शको की पहली पसंद बनी है। READ MORE: कोटा फैक्टरी सीजन 2 का इंतजार हुआ समाप्त अब इस तारीख को होगा रिलीज जानें।

Leave a Comment