Kota factory season 2 जल्द रिलीज हो जायेगा। कोटा शहर के विद्यार्थियों पर आधारित राघव सुब्बू के निर्देशन में बनी कोटा फैक्ट्री सीरीज के पहले सीजन को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। अधूरी स्टोरी को पूरा करने के लिए kota factory season 2 को जल्द रिलीज किया जा सकता है।
खबरों के मुताबिक इसे नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने पर चर्चा चल रही है। पहले सीजन के बाद से ही फैंस kota factory season 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आपको बता दे सबसे पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में कोटा फैक्ट्री को भी रखा गया है। IMDb के अनुसार kota factory series को 9.2 की रेटिंग मिली है जो इस महान बनाने के लिए काफी है। अब आपको इसके लिए और अधिक सोचने की जरूरत नही है यहां आपको कोटा फैक्ट्री सीजन 2 के बारे में विस्तार से बताया गया है।
Kota Factory Season 2 Release Date And Time In India
kota factory season 2 इसी साल 10 October 2021 को release किया जाएंगा। खबरों के मुताबिक इसे नेटफ्लिक्स इंडिया ओटीटी पर रिलीज किया जा सकता है।
कोटा में रहने वाले स्टूडेंट पर बनने बाली सीरीज कोटा फैक्ट्री सीजन 2 की चर्चा जोरों पर है। हमे अक्सर कमेंट मिलते है क्या कोटा फैक्ट्री सीजन 2 रिलीज किया जाएंगा। खबरों के मुताबिक जल्द यह आपके सामने होगा। फैंस को अब इसके इंतजार को खतम कर देना चाहिए।
आज का दौर कोरोना प्रभावित है ऐसे में कोचिंग संस्थान पूरी तरह बंद है।घर पर बैठे स्टूडेंट्स का मायूसी भरे चहरो पर कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज मुस्कान ला सकती है। एंटेनेटमेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले जीतू भईया (जितेंद्र कुमार) से फैंस बड़ी उम्मीदें है। अब देखना बाकी है कि कब जीतू भईया kota factory season 2 को लेकर कोई सिग्नल देते है।
आपको बता दे इसके पहले सीजन को आप मुफ्त में टीबीएफ के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। पहले सीजन को मिले भरपूर साथ को देखते हुए मेकर्स ने इसके सीजन 2 का विचार बना लिया था। उम्मीद है अब इंतजार खतम होने बाला है और जल्द kota factory 2 आपके सामने होंगी। रिलीज प्लेटफॉर्म को लेकर अभी भी मतभेद बने हुए है। क्या इसके अगले सीजन को मुफ्त में यूट्यूब पर ही रिलीज किया जाएंगा या इस बार खर्चा करके ओटीटी का सहारा लेना पड़ेगा। चलिए इस बारे में भी पक्का कर लेते है।
READ MORE: महारानी वेब सीरीज सीजन 2 की रिलीज डेट हुई तय अब इस तारीख से होगा स्ट्रीम जानें अपडेट
क्या kota factory season 2 netflix पर रिलीज की जा रहा है?
खबरों के मुताबिक kota factory season 2 netflix ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही है। नेटफ्लिक्स ने अपने अपकमिंग सीरीज की लिस्ट में कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज सीजन 2 को भी सामिल किया है। अगर ऐसा होता है तो इस बार आप इसे मुफ्त में नही देख पाएंगे।
kota factory web series season 2 के सभी एपिसोड देखने के लिए आपको भुगतान कर नेटफ्लिक्स ओटीटी का subscription लेना पड़ सकता है। आपको बता दे इसके पहले सीजन को tvf के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था जहा सभी एपिसोड बिल्कुल मुफ्त है।
Kota Factory Season 2 Cast
- Jitendra Kumar
- Urvi Singh
- Rajan Raj
- Mayur More
- Revathi Pillai
- Ahsaas Channa
- Alam Khan
- Gourav Mishra
- Avi Singh
- Sachin Vidrohi
Kota Factory Web Series Season 2 Story In Hindi
आईआईटी नीट की तैयारी के लिए देश भर से आए युवाओं में पर आधारित tvf ने एक शॉर्ट वेब सीरीज बनाई जो अपनी स्टोरी के दम पर दुनिया में अपनी अलग पहचान छोड़ने में सफल हुई। वैभव जो कि इटारसी से कोटा आता है और आईआईटी की तैयारी में अपनी जी जान लगा देता है।
अंतिम एपिसोड में हमने देखा कि बेभब अपने दोस्तों को छोड़ नए इंस्टीट्यूट में प्रवेश ले लेता है। kota factory season 2 story में हम देखेंगे कि जीवन के संघर्ष में किस तरह बेभव और उसके साथी एग्जाम को क्रैक करने में सफल होते है या घर बापिसी की तैयारी करते है।
सस्पेंस अभी पूरी तरह बरकरार है क्योंकि वैभव जिस लड़की से प्यार करता है उसका दाखिला कुछ नंबर्स से राज गया है। अब देखना बाकी है क्या वैभव प्यार को छोड रहा है या फिर से पुराने इंस्टीट्यूट में बापिस आयेगा इसका जवाब सीरीज रिलीज होने पर ही पता चलेगा।
READ MORE: आज तक की सबसे एडल्ट वेब सीरीज देखना न भूलें
Kota Factory Web Series Season 2 Trailer
सूत्रो के अनुसार शूटिंग का काम चल रहा है जिसका अगस्त तक खतम होने की संभावना है। उम्मीद लगाई जा रही है शूटिंग के काम के बाद ही इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया जायेगा।
ट्रेलर को लेकर अभी तक कोई खबर सामने निकल कर नही आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर महीने के अंत तक kota factory season 2 trailer release कर दिया जायेगा।
Name | Kota Factory Season 2 |
Release Date | 10 October 2021 (expected) |
Director | Raghav Subbu |
Writers | Sandeep Jain, Abhishek Yadav |
OTT | Netflix |
Language | Hindi |
Genres | Comedy, Drama |