Maharani Season 2: महारानी सीजन 2 इस दिन होगी रिलीज हुमा कुरैशी ने दी जानकारी

Maharani web series season 2 release date: कब आयेगा महारानी सीजन 2 इसको लेकर फैंस के बीच उत्सकता देखने को मिल रही है। हाल ही की खबरों के मुताबिक जल्द ही maharani web series season 2 release date की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। पहले सीजन की स्टोरी लाइन फैंस को पसंद आई है अब maharani season 2 की मांग जोरो पर है। कौन अभिनेत्रियां हो रही maharani season 2 cast में सामिल और किसे निकालने की चल रही बात लेटेस्ट अपडेट जाने सबसे पहले।

Maharani Web Series Season 2 Release Date And Time

maharani web series season 2 release date को लेकर जो ताजा जानकारी मिली है उसके अनुसार इसे जल्द रिलीज किया जा सकता है। लेकिन इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नही आया है। वेब सीरीज को मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखने हुए मेकर्स ने maharani season 2 को लेकर मन बना लिया है अब देखना बाकी है कि इसे लेकर कब तक ऑफिशियल बयान जारी होगा।

सोनी लिव भी maharani 2 को लेकर अभी चुप्पी साधे हुए है। गंभीर समस्या है की वेब सीरीज को लेकर अभी तक कोई पुख्ता खबर सामने निकल कर नही आई है। आपको बता दे इसी साल 28 मई को इसका पहला सीजन सोनी लिव पर स्ट्रीम कर दिया गया है। वेब सीरीज को मिला फैंस का भरपूर साथ इसका अंदाजा आप IMDb पर मिली सीरीज की रेटिंग से लगा सकते है। आपको बता दे महारानी के पहले सीजन को 10 में से लगभग 8 की रेटिंग मिली है जो किसी भी सीरीज के लिए बेस्ट बनाने के लिए काफी है।

Maharani Season 2 Cast (महारानी सीजन 2 कास्ट)

  • Huma Qureshi
  • Amit Sial
  • Kani Kusriti
  • Pramod Pathak
  • Inaamulhuq
  • Kannan Arunachalam
  • Atul Tewari
  • Harish Khanna

वेब सीरीज में दमदार किरदार निभाने बाली अभिनेत्री हुमा कुरैशी को फिर से नए रोल में देखने मिल सकता है। आपको बता दे maharani web series season 2 cast में एक बार फिर भीमा भारती के किरदार से अपनी पहचान छोड़ने वाले अभिनेता सोहम शाह नए अंदाज में नजर आएंगे। सोहम शाह का साथ देने के लिए हुमा कुरेशी एक नए अवतार में देखने को मिल सकती है।

आपको बता दे तनु विद्यार्थी महारानी सीजन 2 में नजर नही आएंगी। सूत्रों के अनुसार मुकेश छाबरा कास्टिंग के काम में जुटे है। अगर कास्टिंग का काम जल्द पूरा कर लिया जाता है तो 2021 के अंत तक शूटिंग का काम शुरू होने की संभावना है।

READ MORE: गंदी बात सीजन 7 की रिलीज डेट हुई तय अब इस तारीख को रिलीज होगी सीरीज जानें

Maharani Web Series Season 2 Story In Hindi

राजनीति स्टोरी पर बनी महारानी वेब सीरीज 2 की स्टोरी सस्पेंस से बरकरार होने बाली है। जैसा कि हमने पहले देखा कि कैसे राजनीति के दाव पेच घर की दीवारों से भी नही रुकते। राजनीति की इस अंधी लड़ाई में अपने ही अपनो पर घात लगाए बैठे है जो समझ से बाहर है।

हाल ही के मुख्यमंत्री भीमा भारती पर विपक्षी हमला करवा देते है जिससे भीमा गंभीर रूप से घायल हो जाते है। कुर्सी की चाह में घूम रहे भूखे भेड़िए किसी भी हद तक जा सकते है। सरकार को बचाने के लिए भीमा अपनी ही पत्नी को मुख्यमंत्री की कुर्सी की जिम्मेदारी सौंपता है जिससे वह पूरा कंट्रोल अपने हाथो में ले सके।

चालबाजी के इस अंधे खेल में अपनी ही पत्नी द्वारा लगाए आरोपों से भीमा को जेल की सजा मिलती है जिसे वह दिमांग से तो निकालना चाहता है लेकिन दिल पर आकार अटक जाता है। maharani web series season 2 story में आप देखेंगे कि कैसे भीमा भारती जेल से निकलकर कुर्सी तक का सफर तय करता है।

हमने अबतक देखा कि कैसे गांव की साधारण सी महिला मुख्यमंत्री की कुर्सी तक का सफर तय करती है इसका जवाब आप सोनी लिव से ले सकते है।

READ MORE: Best Desi Web Series जिसमे दिखाएं गए गंदे सीन कर सकते है आपको परेशान

Maharani Web Series Season 2 Trailer

खबरों के मुताबिक महारानी सीजन 2 ट्रेलर को 2022 के शुरुआत में यूट्यूब पर रिलीज किया जा सकता है। सोनी लिव की तरफ से इसे लेकर अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मेकर्स चाहते है कि इसे जल्द रिलीज किया जाए।

Maharan Web Series Season 2
Maharani Web Series Season 2

महारानी वेब सीरीज सीजन 2 को कहा रिलीज किया जायेगा?

महारानी के पहले सीजन को सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। कयास लगाए जा रहे है कि मेकर्स एक बार फिर सोनी लिव पर भरोसा कर सकते है लेकिन इसे हम पक्का नही समझेंगे क्योंकि सोनी लिव इस बारे में अभी तक चुप्पी साधे हुए है। मेकर्स की तरफ से आफिशियल घोषणा होने पर ही अंतिम फैसला लिया जा सकता है। अभी भी सस्पेंस बना हुआ है की maharani season 2 को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। खबरें के अनुसार तो यही लगता है सोनी लिव ही पहला नाम होगा।

READ MORE: राखी सावंत का फूटा गुस्सा बोली अभी तो एक झटका भी नही मारा देखो ब्लाउस फट गया

Series NameMaharani Season 2
Release Date9 Octuber 2022 (Expected)
OTT PlatformSony LIV
DirectorKaran Sharma
LenguageHindi
CountryIndia

Leave a Comment