State Of Siege Temple Attack Review In Hindi, Cast, Trailer, Story: सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

State of siege temple attack review in hindi: केन घोष के निर्देशन में बनी फिल्म स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक गुजरात के अक्षर धाम मंदिर पर हुए हमले पर आधारित है। फिल्म में अक्षय खन्ना मुख्य NSG मेजर का मुख्य किरदार निभा रहे है। फिल्म आज 9 जुलाई 2021 को zee 5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। आइए फिल्म के मुख्य बिंदुओं पर नजर डाल लेते है साथ ही जानेंगे दर्शक किस तरह दे रहे अपनी प्रतिक्रिया।

TittalState Of Siege Temple Attack
Release Date9 July 2021
DirectorKen Ghosh
WritersWilliam Borthwick, Simon Fantauzzo
OTTZee5
GenresAction, Thriller

State Of Siege Temple Attack Review (स्टेट ऑफ सीज टेंपल अटैक रिव्यू )

भारत की तस्वीर बदलने की सोच रखने वाले गद्दारों से एक बार फिर सीधे मुलाकात होगी। इस बार जंग आमने सामने होगी। जिसमे दुश्मन को टक्कर देने NSG (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) मैदान में उतारे जा चुके है।

रूह कपा देने बाली स्टोरी पर आधारित है state of siege temple attack movie। आज रात को आप खुशी से सोए और रात में आपको सपने आए जिसमे आप खुशी से अपने परिवार के साथ खुशियां बाटने और अपनो की लंबी उम्र की दुआ मांगने के लिए जाए और आपके सामने ही सबकुछ तबाह हो जाए। आपकी खुशियां पल भर में तबाह हो जाए। वह कैसा मंजर होगा। अगर ये सपना इतना डरावना है तो हकीकत में किया होगा। ऐसी ही हकीकत की स्टोरी फिल्म में दिखाई गई है जो आपकी आत्मा तक पकड़ बनाने के लिए काफी है।

जिसका डर था बही हो रहा था कुछ आतंकवादी एक मंदिर को अपना निशाना बना लेते है। जो दिखता है उसपर अंधाधुन गोलियां दागी जा रही है। अचानक हुए हमले से लोग खुद को संभाल भी नही पाते है और बेकसूर लोग लगातार धरती पर गिर रहे है। मंदिर में हाहाकार मचा हुआ है। आसमान में काला धुआं उठ रहा है जो अनहोनी का संकेत है।

मंदिर में एंट्री होती है nsg की जो देश की सुरक्षा में हर समय तैयार रहती है। टीम को अक्षय खन्ना लीड कर रहे है जो अपने दमदार अभिनय से आपको मोहित करने की कोई कसर नही छोड़ेंगे। इमोशन से भरपूर फिल्म की स्टोरी आखिरी में गंदे विचारो वाले दुश्मनों के खात्मा के बाद ही रुकती है। state of siege temple attack movie आपको जरूर पसंद आएंगी। फिल्म की टाइम इतना कम रखा है जिससे बोर होने का सवाल ही नही उठता। अगर आपको देशभक्ति से जुड़ी एक्शन फिल्मे देखना पसंद है तो यह आपके लिए है।

State of Siege Temple Attack Movie Full Cast

  • Akshay Khanna
  • Shivam Bhargava
  • Pravin Dabas
  • Vivek Dhaiya
  • Manjari Fadnins
  • Akshay Oberoi
  • Rajeev SP
  • Mir Sarwar
  • Chandan Roy
  • Sameer Pahadiya

State of Siege Temple Attack Movie Story In Hindi

फिल्म की कहानी एक जंगल से शुरू होती है जहां कुछ आतंकवादियों ने मिनिस्टर की बेटी को अगवा कर रखा रखा है। ऑर्डर मिलते ही NSG Commando हनुत सिंह पोजिशन ले लेते है। हाई कमांड के ऑर्डर को साइट में रख हनुत अपना नया प्लान बनाते है जिसमे एक कमांडो शहीद हो जाता है और खुद हनुत घायल हो जाते है।

समय के साथ एक बार फिर से कमांडो हनुत देश की सेवा में तैयारी पक्की करते है। इस बार कुछ अलग और अचानक होने बाला है जिसकी किसी को भनक भी नही है। आतंकवादी गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में हमला कर देते है और दर्शन करने आए लोगो को बंधी बना लेते है।

मिशन को तैयार NSG अपने मजबूत मनोवल से सभी आतंकवादियों को गहरी नीद में सुला देते है और बंधको को छुड़ाने में सफल होते है।

State of Siege Temple Attack Movie Trailer

मूवी के ट्रेलर को जी5 के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर को दर्शको का भरपूर साथ मिला जिसकी बदौलत अबतक ट्रेलर को देखने वाले दर्शको की संख्या लगभग 8 मिलियन तक पहुंच गई। बात करे ट्रेलर को मिलने वाले पॉजिटिव रिस्पॉन्स की तो इसकी संख्या लगभग 40हजार है। अगर अपने state of siege temple attack movie trailer अभी तक नही देखा तो इसे हमने नीचे दिया है जहां से आप देख सकते है।

आशा करते है state of siege temple attack movie review in hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। फिल्मों की की छोटी बड़ी अपडेट सबसे पहल जानने के लिए टीआरएफlix.in विजिट करते रहिए।

READ MORE: जानें 10 ऐसी देसी वेब सीरीज जिनमे एडल्ट सीन की है भरमार, अकेले देखने को हो जायेंगे मजबूर

Leave a Comment