भारत में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
सभी क्रिकेटरों में चहल अक्सर अपने फनी अंदाज़ से चर्चा में रहते हैं। चहल की पिछले महीने में ही धनश्री के साथ सगाई हुई है इस वायरल वीडियो में दोनों मज़ेदार एक्टिंग करते नज़र आ रहे हैं
मज़ेदार एक्टिंग करते नज़र आ रहे है ये वीडियो Chahal और धनश्री दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड की थी तभी से सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रही है.
वीडियो की एक्टिंग पर लोग चहल और धनश्री की खूब तारीफ भी कर रहे है बेस्ट इंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी इंस्टाग्राम पर चहल धनश्री की वीडियो का रिप्लाइ देते हुए कहते है कि भाई दादा से सिकायत कर दूंगा ऐसी आग जैसी वीडियो shere कर मत है जलाओ में आपकी सिकायत कर दूंगा.
गेल का इस प्रकार की प्रतिक्रिया पहली बार नहीं दे रहे है इससे पहले भी गेल इससे पहले भी गेल ने चहल को tiktok वीडियो बनाने के लिए प्रतिक्रिया देते हुए सलाह दी थी कि वो ऐसी वीडियो नहीं बनाए उन्हें ये सब सोभा नहीं देती.
कोन है धनश्री वर्मा ?
धनश्री वर्मा मुंबई की रहने वाली है और मुंबई से ही उसने अपनी पढ़ाई लिखाई पूरी की. पढ़ाई के साथ साथ धनश्री ने डांस क्लासेज ज्वाइन की और डांस में अपना कैरियर चुना .
धनश्री का एक YouTube chanel है जिसपर मिलियन्स सब्सक्राइबर्स है धनश्री का YouTube channel धनश्री वर्मा के नाम से ही है जो इस चैनल पर अपनी डांस की वीडियो अपलोड करती है.
धनश्री वर्मा का नाम अचानक से चर्चा में आ गया जब इंडियन टीम के स्पिन गेंदबाज YG Chahal के साथ सगाई की खबर लोगो को पता चली.
लोग धनश्री के बारे में गूगल सोशल मीडिया पर खोजने लगे ओर ये मुंबई की डांसर गर्ल रातो रात सेलिब्रटी बन गई.
खबर के मुताबिक YG Chahal और धनश्री काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन लोगो को इस बारे में खबर तक नहीं लगी YG Chahal इतने छुपरुस्तम निकलेंगे किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
लोगो को धनश्री और चहल के अफेयर के बारे में तब पता चला जब धनश्री और चहल ने रातों रात सगाई कर अपनी फोटोज सोशल मीडिया को शोंप दी.
जैसे ही दोनों के फैंस ने चहल धनश्री की सगाई की फोटोज देखी तो फैंस काफी खुश हुए और चहल धनश्री को बधाई देने लगे.
लोगो मे चहल धनश्री दोनों की जोड़ी की खबर का Crez बन गया और यह तक बात नहीं रुकती दोनों के फैंस ने तो यहां तक कह दिया है कि चहल धनश्री की जोड़ी को 2020 की बेस्ट जोड़ी है.
धनश्री अपने डांस कैरियर में आगे बढ़ने के लिए दिन रात मेहनत करती नजर आ रही है हर रोज़ धनश्री यूट्यूब चैनल पर सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियो अपलोड करती रहती है जो देखते ही देखते वायरल भी ही जाती है धनश्री के हर वीडियो पर लाखो likes आते है.