Asur Season 2 Release Date In India, Cast, Trailer, Wiki “Asur 2”

आखिर कब रिलीज होगा asur season 2 , कौन नए चहरे है जिन्हे किया जायेगा सामिल। asur 2 की स्टोरी कहा से ली जाएगी। यहां आपको मिलेंगी असुर सीजन 2 (asur season 2) से जुड़ी पूरी जानकारी जिसे आप जानना चाहते है। asur 2 क्राइम थिलर स्टोरी पर आधारित भारतीय वेब सीरीज है इसे voot ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। आज यहां हम असुर वेब सीरीज की रिलीज की तारीख, स्टार कास्ट, और स्टोरी से जुड़ी जानकारी सांझा कर रहे है।

Will Asur Season 2 Come

इसमें कोई दोहराय नही है कि असुर वेब सीरीज का सीजन 2 (asur season 2) नही आयेगा। इसके लिए मेकर्स ने पूरी तैयारी कर ली है और शूटिंग भी अपने अंतिम चरण को पार कर चुकी है। असुर वेब सीरीज के पहले सीजन के रिलीज होते ही asur 2 की मांग तेज हो गई थी। लेकिन कोरोना काल की वजह से कास्टिंग चुनाव में देरी हुई। फिर शूटिंग बाधित रही थी।

लेकिन अब asur season 2 का काम जल्दी पूरा कर लिया जाएंगा। असुर वेब सीरीज का पहला सीजन पूरी तरह हिट रहा। फैंस इसे लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लीड रोल में अभिनय कर रहे अरशद वारसी को खूब सराहना मिली।

अरशद वारसी ने कहा में खुश हूं कि मुझे असुर 2 (asur 2 ) में फिर से शूट करने का मोका मिला। यह सब फैंस की वजह से हुआ जिन्होंने इसके पहले सीजन को भरपूर प्यार दिया और asur season 2 की मांग तेज करदी। हम इसके लिए पहले से काम में जुटना चाहते थे लेकिन कुछ बाधित समय ने इसे और भी दूर धकेल दिया।

हा अब हम इसपर पूरी मेहनत से काम कर रहे है और जल्द asur season 2 रिलीज के लिए तैयार हो जाएगा। अब इससे साफ हो गया है कि इसका अगला सीजन जरूर आएगा। अब यह आखिर कबतक आयेगा। आइए आगे इसे भी जान लेते है।

Asur Season 2 Release Date And Time

हमे पता है आप भी बहुत लम्बे समय से asur season 2 release date का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। जिस तरह इसकी शूटिंग धीमी गति से इसे आगे बड़ रही है उससे तो कही नही लगता इसे 2021 में रिलीज किया जाएगा। इसकी मुख्य वजह इसमें शूट होने वाले कुछ ऐसे सीन है जो नाजुक होने की वजह से अधिक समय ले रहे है।

हम आपको निराशा की कोई खबर नहीं देना चाहते क्योंकि हमे पता है आप asur 2 के लिए काफी उत्साहित तो है लेकिन कही ना कही इसकी रिलीज डेट आपको चिंतित कर रही है।

कुछ टीवी चैनल और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के अनुसार asur 2 को दिसंबर तक रिलीज होने की खबरें उठी थी। लेकिन कही ना कही समय के साथ इसे आगे धकेला जा रहा है जोकि समय पर शूट ना होना इसकी मुख्य समस्या रही।

इसके पहले सीजन को 2 मार्च 2020 को रिलीज किया गया था। asur season 2 release date तो अभी कन्फर्म नही हुई है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसे जनवरी 2022 के शुरुआती हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है।

Web SeriesAsur Season 2
Available OnVoot
Release Date2022 Expected
DirectorOni Sen
CountryIndia
LenguageHindi
GenresCrime, Thiller, Mystery

Asur Season 2 Cast (असुर सीजन 2 कास्ट)

असुर वेब सीरीज के पहले सीजन में लीड रोल में अरशद वारसी दिखाई दिए थे जिन्होंने अपनी टीम के साथ इसे नए पड़ाव में पहुंचा दिया। वैसे मेकर्स स्टार कास्ट में ज्यादा कुछ बदलाव करने पर जोर नही देंगे क्योंकि सभी अपने रोल पर फिट ही बैठते है।

लेकिन जिन किरदारों को पहले सीजन में मिटा दिया गया है उनकी भरपाई करने के लिए asur season 2 cast (असुर 2 कास्ट) में नए एक्टर्स दिखाई दे सकते है। हालांकि इसे लेकर अभी तक मेकर्स ने कोई ऑफिशियल बयान नही दिया है। जल्द इस बारे में जानकारी मिल जाएगी जिसे हम सबसे पहले आपके साथ साझा करेंगे।

  • Arshad Warsi As Dhananjay Rajput
  • Anupriya Goenka As Naina Nair
  • Ridhi Dogra As Nusrat Saeed
  • Varun Sobti As Nikhil Nair
  • Pawan Chopra As Shashank Awasthi
  • Vivek Bansal As Subh
  • Sharib Hashmi As Lolark Dubay

Asur Season 2 Trailer Voot

अभी तक असुर सीजन 2 का ट्रेलर यूट्यूब और बूट दोनो पर रिलीज नही किया गया है। हालांकि इसके जल्द रिलीज होने की संभावनाएं काफी हद तक बड़ गई है। उम्मीद है इसे 2021 में दिसंबर महीने के तीसरे हफ्ते तक रिलीज किया जा सकता है।

Asur Season 2 Review – असुर घर में छुपा बैठा है

asur 2 की मांग जोर पकड़ रही है लेकिन मेकर्स इसे धीमी रफ्तार से चलने वाले प्रक्रिया के साथ आगे बड़ रहे है। अभिनेता अरशद इसमें अपने आप को कूदते तो नजर आए लेकिन इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं सुनाया। अगर कोई हिंट दी होती तो लंबे इंतजार में बैठे दर्शको की सांसे कुछ पल के लिए थम जाती और छड़ भर में इसे देखने के लिए उत्साहित हो उठते।

लेकिन असुर वेब सीरीज की स्टोरी की तरह ही asur 2 के आने में सस्पेंस डाला जा रहा है जिससे और बेताबी बड़े। मेकर्स इसे लेकर पहले से ही सस्पेंस बनाए हुए है अब इससे पर्दा उठ जाना चाहिए और जो दर्शक इसके सब्र में बैठे है उन्हे कोई खुशखबरी देनी चाहिए।

असुर के पहले सीजन में कुल 8 एपिसोड है समय लगभग 40 मिनट होगा जिनमे आपको पूरी तरह गोल गोल घुमाया अब नए अवतार का इंतजार है जहा असुर कितना पावरफुल होगा अंदाजा लगाना मुस्किल होता जा रहा है।

सीबीआई की टीम को इस बार और भी मेहनत करनी होगी क्योंकि असुर ने अपनी पूरी फौज तैयार कर रखी है जिससे सामने से भिड़ना अपनी जिंदगी को दावत देना है। किलर बहुत ही खतरनाक रूप में दिखेगा जो एक मिनट भी नहीं सोचेगा कि सामने बाला सीबीआई का अधिकारी है या आम इंसान। हम भी इसी इंतजार में बैठे है कब इसकी सीधी मुलाकात हमसे हो और हम आपको asur season 2 review in hindi में सबसे पहले दे सके।

Leave a Comment