बालवीर टीवी सीरियल ऐक्ट्रेस मोनिका का असली नाम क्या हैं, बाल ऐक्ट्रेस अब दिखती है इतनी खूबसूरत फोटो देखें

बालवीर टीवी सीरियल की मोनिका बाल एक्ट्रेस आखिर अब कितनी बड़ी हो गई हैं। मोनिका की लेटेस्ट ग्लैमर लुक पिक्चर्स आपको कंट्रोल से बाहर कर देगी। बाल ऐक्ट्रेस अब दिखती है इतनी खूबसूरत कोई भी इस तरह पहचानने में कर देगा भूल।

बालवीर टीवी सीरियल देखने वाले दर्शक शायद ही बाल टीवी क्वीन एक्ट्रेस को भुला पाए हो। यह शो बच्चो में सबसे अधिक लोकप्रिय रहा। हालांकि बड़े भी इसे देखने के लिए उत्सुक रहते है। 2012 में रिलीज हुआ टीवी सीरियल बच्चो और बड़ों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। आपमें भी समय के साथ बदलाब आए होंगे। क्या आप अभी भी बाल ऐक्ट्रेस मोनिका को नही भूले है।

अगर आप अभी भी ऐक्ट्रेस मोनिका को भुला नही पाए है तो क्या आप जानते है ऐक्ट्रेस का असली नाम। अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपको जानना बेहद जरूरी है कि बालवीर सीरियल की मोनिका किस जगह से है। लेकिन जैसा कि हमे ज्ञात है बालवीर सीरियल सीरियल को देखने वाले दर्शक पूरे भारत में सक्रिय है।

बालवीर टीवी सीरियल ऐक्ट्रेस मोनिका का असली नाम क्या है और यह कहा की रहने बाली है,जानें

बालवीर एक्ट्रेस मोनिका का असली नाम अरिश्फा खान है जो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने बाली है। ऐक्ट्रेस अरिश्फा खान का जन्म 3 अप्रैल 2002 को हुआ जिसके अनुमान से यह अभी लगभग 20 वर्ष की हो चुकी है।

अरिश्फा ने शॉर्ट विडियोज ऐप टिकटोक से अपनी पहचान दुनिया के सामने रखी। आज इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 22 मिलियन फॉलोवर्स है जोकि काफी अधिक है। देखा जाए तो आज अरिश्फा को कौन नही जानता। लेकिन बहुत कम लोग होंगे जो एक्ट्रेस को बालवीर टीवी सीरियल की मोनिका के रूप में पहचानते हो।

असल में ऐक्ट्रेस पहले से काफी बदली हुई लगती है जिससे इन्हे पहचाना इतना आसान नहीं है। अरिश्फा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी ग्लेमर लॉकिंग पिक्चर्स साझा कर फैंस को एंटरटेन करने में किसी तरह की कसर नही छोड़ती।

Leave a Comment