Cartel web series review in hindi: alt balaji की एक और क्राइम ड्रामा वेब सीरीज cartel 20 अगस्त 2021को रिलीज हो रही है। वेब सीरीज के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है जहां इसे दर्शको का भरपूर साथ मिला। cartel cast में ऋत्विक धनजानी , तनुज विरवानी मुख्य किरदार में नजर आ रहे है। cartel web series की स्टोरी क्या होने बाली है नीचे जानें फुल अपडेट के साथ।
Cartel Web Series Release Date ( कार्टेल
वेब सीरीज रिलीज डेट)
cartel web series release date alt Balaji की तरफ घोषित कर दी गई है अब इसे 20 अगस्त 2021 को रिलीज किया जायेगा। कार्टेल वेब सीरीज को अल्ट बालाजी ओटीटी के साथ ही एमएक्स प्लेयर पर भी रिलीज किया जायेगा। यह सीरीज भी लंबे समय से स्ट्रीमिंग के लिए तैयार थी लेकिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को आगे टाला लेकिन अब यह पूरी तरह streaming के लिए तैयार है।
Name | Cartel Web Series (alt balaji) |
Release Date | 20 August 2021 |
Platform | Alt balaji , MX Player |
Director | Update Soon… |
Country | India |
Lenguage | Hindi |
Genres | Crime, Drama |
Cartel Web Series Review In Hindi ( कार्टेल वेब सीरीज रिव्यू)
एक बार फिर से नए युग cartel web series review in hindi (कार्टेल वेब सीरीज रिव्यू) में आपका स्वागत है। क्राइम ड्रामा से भरपूर एकता कपूर एक बार फिर आपको अल्टिमेट सीन दिखाकर मन शांत करने बाली है। जी हा आपने सही सुना alt balaji cartel web series ला रहा है जिसमे एडल्ट सीन की भरमार एक बार फिर देखने को मिलेंगी।
यह पहली बार नही है जब alt balaji की एकता मैडम गरम स्टोरी परोस रही हो। इससे पहले भी गंदी बात जेसी कई वेब सीरीज ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीम हो चुकी है।
सीरीज की स्टोरी इस बार क्राइम ड्रामा पर आधारित होगी जिसमे किसी की जान लेना आम बात है। किसी बच्चे को चाकू किया मिल गया गली का शेर बनने निकला है। आज आपकी एक नही जानवरो को पूरी फौज से मिलवाने बाला हूं जो दिखने में तो आम इंसान ही है लेकिन इनका दिमांग जानवरो से भी गंदा चलता है।
बही मारो और खाओ वाला कॉन्सेप्ट पहले बहुत बार फिल्मों में देखा होगा उसी से सीख लेकर एकता मैडम ने cartel web series story को रखा है। स्टोरी देखी हुई लग सकती है लेकिन चालाकी से डाले गए एडल्ट सीन कार्टेल वेब सीरीज में आपको लास्ट तक बनाए रखने पर मजबूर कर देंगे।
ऑडियंस के मन पर अपनी स्टोरी का कंट्रोल करना यह हमेशा से एकता कपूर की फितरत रही है। दर्शको की चाह पर पर्दे के पीछे गंदे सीन शूट करा एक घटिया सी कहानी को प्रस्तुत कर पैसे छापने में तो आप इनसे सीखे। कहानी कैसी भी हो रहेगी हिट क्योंकि यह alt balaji पर रिलीज हो रही है। हालांकि ऐसा नही है बिछू के खेल जेसी सीरीज भी alt balaji ने स्ट्रीम की है जो दर्शको की पहली पसंद बनी हुई थी।
अगर आप क्राइम ड्रामा स्टोरी पर आधारित सीरीज देखना पसंद करते है तो यह आपके लिए है। उम्मीद करते है cartel alt balaji web series आपको निराश नही करेगी। स्टोरी औसत है जेसे कि हम हर बार alt balaji ओटीटी से उम्मीद रखते है।
Cartel Web Series Cast
Rithvik Dhanjani
Tanuj Virvani
Jitendra Joshi
Divya Agrawal
Pranatirai Prakash
Jitendra Joshi
Monica Dogra
Samir Soni
Sanaya Pithwalla
Krishna Kaul
Keval Dasani
Vibhav Roy
Cartel Web Series Story In Hindi ( कार्टेल वेब सीरीज कहानी)
कहते है न किसी जंगल का एक शेर जरूर होता है जो पूरे जंगल पर राज करता है। cartel web series story में रानी माई है जो सभी गैर कानूनी धंधों की लगाम पकड़े हुए है। रानी माई चाहेगी बही दंगा होगा क्योंकि सीरीज में डॉन का रोल जो लिए बैठे है।
चाहे राजनीति हो या भाई गिरी सभी में एक पार्टी की जरूरत होती है यहां माई के साथ उसके भांजे अतुल महतरे और मधु महतरे माई का साथ बखूबी निभा रहे है।
जब बात मुंबई जेसे बड़े शहर की आती है तो ड्रग जेसे काले धंधे आम बात है। सभी गैंग अभी शांत है क्योंकि ऊपर बैठी रानी माई ने अपनी नई पॉलिसी लागू की है जिसमे सभी को फायदे का भरोसा मिला है।
पिछले कई वर्षो से मुंबई आतंक से मुक्त है लेकिन माई के पद से हटते ही पुराने गैंग एक बार फिर से एक्टिवेट हो गए है और मुंबई एक बार फिर खून की होली में रंगने को तैयार है। तैयारी पूरी हो चुकी है हस्ती खेलती मुंबई को आग की लपटों में धकेलने की इंतजार सिर्फ चुनी तारीख का है। cartel web series का भरपूर आनंद लेने के लिए alt balaji आपका स्वागत करती है। जल्दी जाइए cartel web series alt balaji पर देखिए सबसे पहले। हम मिलते है यही अगले रिव्यू के साथ।
Cartel Alt Balaji Web Series Trailer
Cartel web series के trailer को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। अगर आप इसे देखना चाहते है हमने इसे नीचे दिया है कहा से इसे आसानी से देख सकते है। ट्रेलर रिलीज होते ही यह दर्शको की पहली पसंद बनता जा रहा है। उम्मीद करते है cartel web series review आपको जरूर पसंद आया होगा। हमसे जुड़े रहने के लिए वेल पुश नोटिफिकेशन ऑन करें।