Nusrat Jahan News: नुसरत जहां के बच्चे का असली पिता कौन है

अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) मां बन गई है। सोशल मीडिया पर तमाम मीम शेयर किए जा रहे है कि आखिर इसका असली पिता कौन है। बच्चें के पिता को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।

नुसरत के पति निखिल जैन (Nikhil Jain) बयान दिया था कि नुसरत के गर्भ में पल रहा बच्चा उनका नही है। उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में साफ किया था कि यह उनका बच्चा नही है। क्योंकि वो एक दूसरे के इतने करीब आए ही नही थे। खुद निखिल जैन ने बयान में कहा कि नुसरत पिछले छः महीने से अपनी मम्मी के पास रह रही है। हालांकि अभी भी दोनो का तलाक नही हुआ है। क्योंकि नुसरत जहां इस शादी को मानती ही नही है। नुसरत का मानना है कि तुर्की कानून से रचाई गई शादी भारत में मान्य नहीं है।

पिछले दिनों ही अभिनेता यश दासगुप्ताा(Yash Dasgupta) को लेकर नुसरत जहां का नाम जोड़ा गया था। उन्हे कई मौके पर एक साथ देखा गया है। आज भी हॉस्पिटल में देखभाल के लिए यश दासगुप्ता ही मोजूद रहे। खबरे मिल रही है कि नुसरत जहां के बच्चें के असली पिता यश दासगुप्ता ही है जो पिछले एक साल से नुसरत के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि इस पर अभिनेत्री नुसरत जहां ने कोई बयान नही दिया है।

Leave a Comment