Shershaah Movie Review In Hindi: Cast, Story, Trailer “Shiddharth Malhotra & Kiara Adwani”

Shershaah movie review in hindi: कैप्टन विक्रम भतरा जिनकी असल जिंदगी पर आधारित फिल्म shershaah का रिव्यू करने जा रहे है। फिल्म को अमेजन प्राइम ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा चुका है जहां दर्शको की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है। शेरशाह मूवी का निर्देशन किया है विष्णु वर्धन ने अपने अलग अंदाज में।

shershaah movie में आप कैप्टन विक्रम भतरा के रूप में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ कियारा आडवाणी दिखेगी। सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी आज पहली बार अमेजन प्राइम पर देखने को मिलेगी वो भी देश भक्ति से जुड़ी कहानी के साथ। तो चलिए शुरू करते है shershaah review in hindi अपने अलग अंदाज में।

Shershaah Movie Review In Hindi – भारतीय सेना की शान कैप्टन विक्रम भतरा

जब बात देश भक्ति से जुड़ी होती है तो हर इंडियन इसमें भाग लेने को निकल पड़ता है। आज हम मुलाकत कराने वाले है shershaah movie से जिसे देख आपके अंदर देशभक्ति की आग धधकने लगेगी। यकीन मानिए shershaah movie review in hindi आपको निराशा नही करेगी। फिल्म में लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा दिखाई दे रहे है और अंत तक आंखो से पलक झपकने का मौका नही देते।

कहानी में देश भक्ति के साथ रोमांस का तड़का भी लगाया गया है जिसे कियारा आडवाणी पूरा करती देखेगी। फिल्म की शुरुआत में आपको रोमांस दिखाई दे रहा है। कियारा आडवाणी ने फिल्म shershaah में अपनी तरफ से अबतक के सबसे अच्छे अभिनय की कोशिश की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने अभिनय से आपको शिकायत का मोका नही देंगे।

कहा से ली गई है Shershaah movie की स्टोरी

कहानी कैप्टन विक्रम भतरा की सत्य घटना पर आधारित है।बिक्रम भतरा ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी की और उन्हें एक अच्छी जॉब भी मिली लेकिन जब मोका देश की सेवा करने का हो तो हर भारतीय इसे कैसे भुना सकता है। बस यही से फिल्म की असल स्टोरी शुरू होती है। अकेले दम और ही दुश्मन को पाव पीछे खींचने पर मजबूर कर देने वाले वीर सिपाहियो में से एक है कैप्टन विक्रम भतरा।

गोली लगेगी तो सिर्फ सीने पर पीठ दिखाकर भागे ऐसे वीर सपूत नही है इस भारत मां के। युद्ध में विजय पराक्रम की होती है। भारत मां की सेवा में जुटा हर सैनिक अपने आप में ही एक वीर योद्धा है जो मातृ भूमि के लिए जान दे सकता है तो जान ले भी सकता है।

पाकिस्तान में Shershaah movie को कर दिया गया है बैन, जाने ऐसा क्यों किया गया?

कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार shershaah मूवी को पाकिस्तान में पूरी तरह बैन कर दिया गया। हालांकि इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसे पाकिस्तानी जनता ने देखा होगा। आपको बता दे shershaah movie को अमेजन प्राइम के जरिए पूरी दुनिया में रिलीज किया गया है। लेकिन पाकिस्तान में फिल्म पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इसकी मुख्य वजह फिल्म में दिखाएं गए पकिस्तान के काले कारनामे है। यह पहली बार नही है जब पाकिस्तान के उपर फिल्म बनी। इससे पहले भी हिंदी सिनेमा जगत में कई फिल्मे बन चुकी है जिसमे पाकिस्तानी सेना आमने सामने है।

पाकिस्तानी सरकार नही चाहती की बहा के लोग यह फिल्म देखे और झूठी पाकिस्तानी सरकार की काली सच्चाई सभी के सामने आए। कुछ भी हो इस तरह पकिस्तान का काला चहरा छुपने से छुपेगा नहीं। दुनिया पाकिस्तान के पीछे छुपे आतंकवाद को अच्छे से पहचानती है।

Shershaah Movie Cast In Hindi

सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा आडवाणी
अंकिता गोराया
शाहिल वेद
शिव पंडित
जावेद जाफरी
वैभव चौधरी
प्रवीण सिंह

Shershaah movie Release Date

shershaah movie 12 अगस्त 2021 को अमेजन प्राइम टाइम पर वर्ल्डवाइड रिलीज हुई।

MovieShershaah
Release Date12 August 2021
Available OnAmazon prime
DirectorVishnu Vardhan
CountryIndia
LenguageHindi
GenresBiographi, Action, Drama, Romance

Shershaah Movie Trailer

शेरशाह फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था जहां इसे दर्शको का भरपूर साथ मिला। अब तक की रिपोर्ट के अनुसार ट्रेलर को लगभग 43 मिलियन दर्शको ने देखा है। आप भी देखे ट्रेलर

Leave a Comment