Spider-Man No Way Home Release Date In India: स्पाइडर मैन नो वे होम मूवी इस दिन होगी रिलीज

Spider man no way home release date in india: दुनियाभर में अपनी स्टोरी से मशहूर स्पाइडर मैन नो वे होम आखिर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसे हिन्दी भाषा के अलावा इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज किया जा रहा है। सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट ने ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है जिसे लेकर फिल्म सुर्खियों में है।

फिल्म अपने अंदर जाने कितने राज छुपाए बैठी है जिसके निकलने का समय मानो आ गया। आंधी बहुत देखी होंगी इस बार तूफान के भी दर्शन कर लो भारतीय सिनामाघरो में दस्तक के लिए तैयार स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म आखिर कब आयेगी। बहुत सारे दर्शको का सवाल था इसे कितनी तारीख को रिलीज किया जाएगा। आज हम spider man no way home release date in india के बारे में बात करेंगे साथ ही फिल्म से जुड़ी अहम खबरे भी जानेंगे तो चलिए शुरू करते है।

Spider Man No Way Home Release Date In India – स्पाइडर मैन नो वे होम रिलीज डेट इन इंडिया

स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म को 17 दिसंबर 2021 को सिनामघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को इंग्लिश भाषा के अलावा हिंदी, तमिल और तेलगु में भी रिलीज किया जा रहा है। मार्वल की स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म को पूरी दुनिया में रिलीज किया जा रहा है देश के अनुसार इसकी रिलीज डेट अलग अलग रखी गई है। भारत में इसे 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरो में रिलीज किया जाएगा।

MovieSpider Man No Way Home
Release Time17 December 2021
Available OnCinema’s
DirectorJon Watts
CountryIndia
LenguageHindi, English, Tamil, Talgu

Spider Man No Way Home Movie Review In Hindi

फिल्म पहले से ही अपनी स्टोरी को लेकर सुर्खियों में है। पहले लगता था मार्वल स्टूडियो ने एवेंजर्स एंड गेम के जाने के बाद बस सबकुछ खतम हो गया। लेकिन यह फिर आए अपनी नई पहचान के साथ। फिल्म स्पाइडर मैन में दुनिया के सामने अपनी पहचान छुपाए बैठे पीटर पार्कर (टॉम होलैंड) बुरी तरह फसे हुए है।

देखना दिलचस्प होगा किस तरह अपनी पहचान छुपाए बैठे पीटर का चेहरा दुनिया के सामने आता है तो उनका कैसा रिएक्शन होगा। जब इंसान कुछ छुपाता है तो शायद वो भूल जाता है कि जब किसी के सामने उसका असली चेहरा दिखेगा तो दुनिया कैसा रिएक्शन करेगी। हा चेहरा छुपाना गलत नही है लेकिन किसी हद तक जब काम सही हो। एक न एक दिन खुलासा तो होना है बही हुआ टॉम होलैंड के साथ।

अब क्या उस पहचान को छुपाने के लिए यह भरपूर कोशिश करेगे। देखेंगे कि किसी तरह सबकुछ पहले जैसा हो जाए। इस समस्या का हल डॉ स्ट्रेज के पास है जो अपने मंत्रो से सब कुछ पहले जैसा तो कर सकते है लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में में शुरुआत से ही कुछ गलत होने की महक आ रही है।

डॉ स्ट्रेज मदद के लिए हा कर देते है वो चाहते है कि इससे सबकुछ पहले जैसा हो सकता है लेकिन इसका परिणाम उन्हें पता चलता है जो बेहद खतरनाक साबित होने बाला है।

स्पाइडर मैन नो वे होम मूवी कास्ट

  • टॉम होलेंड
  • जेंदया
  • जॉन फेवरे
  • जैकब बतालों
  • विथ मरेसा टोमी
  • बेनिडिक्ट कांबरबैच

स्पाइडर मैन नो वे होम मूवी टीजर ट्रेलर हिंदी

स्पाइडर मैन नो वे होम फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर को दर्शको से काफी सराहना मिल रही है महज एक दिन में यह ट्रेंड कर रहा है। ट्रेलर में साफ देखा जा रहा है कि स्पाइडर मैन जो दुनिया के सामने अपनी पहचान छुपाए बैठा था उसका चेहरा सभी के सामने है। पीटर पार्कर जो स्पाइडर मैन के रूप में दुनिया के सामने आया है उसे अब परेशानियां घेर रही है।

अपनी पहचान छुपाए के लिए वो उसी डॉक्टर स्ट्रैज का सहारा लेता है जो असल में पीटर का दुश्मन है। जब समस्या जटिल हो रही है तो पीटर को और कोई रास्ता नही दिखता यही वजह है कि वो डॉ स्ट्रेज के पास इसे सही करने के लिए जाता है। अपनी जादू की दुनिया से डॉ स्ट्रेज इसे सही करने एम लगे है। सबकुछ सही जा रहा लेकिन डॉ स्ट्रेज को वो मिलता है जो वाकई खतरनाक है।

Leave a Comment