Antim The Final Truth Movie: Cast, Release Date, Review, Wiki

सलमान खान ने अपनी धमाकेदार फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ ( Antim the final truth) के साथ एंट्री की है। फिल्म का ट्रेलर आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है जिसे दर्शको का भरपूर प्यार मिल रहा है। Antim the final truth movie को सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।

खास किरदार में आयुष शर्मा दिखेंगे जो फिल्म में एक गुंडे के किरदार के रूप में दिखेंगे जो सलमान खान के सामने टक्कर लेने को तेयार है। आज हम रिव्यू करने वाले है अंतिम द फाइनल ट्रुथ (Antim the final truth) मूवी का तो चलिए शुरू करते है।

Antim The Final Truth Movie Cast

  • Ayush Sharma As Rahul Patil
  • Salman Khan as Rajveer
  • Mahima
  • Mahesh manjerkar
  • Sayaji Shinde
  • Chaya Kadam
  • Upendra Limaye
  • Nikitin Dheer

Antim The Final Truth Movie Review

सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी अंतिम द फाइनल ट्रुथ (Antim The Final Truth) मूवी में सलमान खान और आयुष शर्मा लीड किरदार में आमने सामने होंगे। मजे की बात तो यहां है कि दो कोढ़ी का गुंडा सलमान खान को इधर उधर दोडाने वाला है।

जबरदस्त एक्शन स्टोरी में थोड़ा बहुत रोमांस का तड़का भी डाला गया है जिसे आयुष शर्मा अपनी गुंडा राजनीति में सामिल करने वाले है। आज एक गली चोर को आगे बड़ने के कई रास्ते दिखाई दे रहे है। गली गुंडे से लेकर डॉन तक का सफर कैसे हुआ कितनी लाशे गिरी सब जानिए अंतिम द फाइनल ट्रुथ ( Antim the final truth) मूवी के ट्रेलर में।

अभी ट्रेलर आया है जिसमे मार्केट में कोहराम मचा दिया जब फिल्म सिनेमघरो में दस्तक देगी तो पूरी सुनामी के लिए तेयार हो जाइए। क्योंकि सिनेमाघर गूंजने वाले है दर्शको के शोर गुल से।

Antim The Final Truth Movie Release Date

अंतिम द फाइनल ट्रुथ मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो यूट्यूब पर कोहराम मचा रहा है। ट्रेलर को महज कुछ ही घंटो में मिलियन दर्शको ने देखा है। Antim the final truth movie 26 November 2021 को सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी।

Antim The Final Truth Movie Trailer

Leave a Comment