Aryan Khan Drug Case: NCB ने अनन्या पांडे के घर की छापेमारी, लैपटॉप मोबाइल फोन जब्त, पूछताछ जारी

Aryan Khan Drug Case: आज एनसीबी ने ड्रग केस ( drug case) मामले में फिल्मी जगत के सुपर स्टार कॉमेडियन अभिनेता चक्की पांडे की बेटी अनन्या पांडे के घर छापेमारी की है। छापेमारी में NCB की टीम ने अनन्या पांडे के उपयोग किए जाने वाले मोबाइल फोन, लैपटॉप ले लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस बुलाया है।

टीवी9 भारतवर्ष को खबर के मुताबिक आर्यन ड्रग केस ( aryan drug case) में जिस अभिनेत्री का जिक्र हो रहा था माना जा रहा है वो अनन्या पांडे ही है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।

अनन्या पांडे के घर की छापेमारी के बाद एनसीबी के टीम ने शाहरुख खान के घर मन्नत ( Mannat) की भी छापेमारी की और बहा तलाशी ली। हालिया रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान ड्रग केस ( aryan drug case) में उनकी बहन सुहाना खान का भी नाम सामने आया जिसमे उनके नाम का भी जिक्र किया गया है। यही वजह रही कि एनसीबी की टीम ने शाहरुख खान के घर मन्नत पर छापेमारी की। रिपोर्ट के अनुसार एनसीबी की टीम को यहां कुछ हाथ नहीं लगा।

एनसीबी की टीम ने कहा कि उन्हें पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया जा रहा है इसका यह मतलब बिल्कुल नही है कि वो दोषी ही है। हालांकि हमारा पूछताछ की कार्यवाही आगे बड़ रही है। हमे और ड्रग माफियाओ के नाम मिलने की आसंका है।

एनसीबी अधिकारी ने कहा रेड मारने नही गई थी टीम

ताजा रिपोर्ट के अनुसार एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि शाहरुख खान के घर एनसीबी के कोई टीम रेड मारने नही गई थी। हा कुछ अधिकारी aryan khan drug case की कुछ फाइल लेने गए थे जिससे इसे सुलझाने में और आसानी हो। aryan drug case में अनन्या पांडे का नाम व्हाट्सएप चैट में सामने आया था इसलिए एनसीबी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी अधिकारी ने ये भी कहा कि जिसे पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है जरूरी नहीं है वो दोषी ही हो।

आर्यन खान की जमानत पर 26 अक्टूबर को होगी सुनवाई

आर्यन खान ड्रग केस (aryan khan drug case) के चलते शाहरुख खान बड़े परेशान दिखाई दे रहे है। आज उन्हे आर्यन खान के साथ बातचीत के दौरान भावुक होते देखा गया। दरअसल आज शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन से जेल में मिलने गए थे जहां उनकी आंखो में आशू साफ देखे जा सकते है।

आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई सेक्शन कोर्ट ने खारिज कर दिया था। आर्यन ड्रग केस (aryan khan drug case) की जमानत याचिका को लेकर शाहरुख खान और वकील ने मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब इसकी अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी। अब देखना होगा क्या शाहरुख

Leave a Comment