Australia vs sri lanka t20 head to head Match record: आज T20 world cup का 10वा सुवर राउंड मैच है जो ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका ( Aus Vs Sl t20) के बीच खेला जाना है। दोनो टीमें के खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म है में है अब आखिर कौन किसके उपर भरी पड़ने वाली है जानेंगे australia vs sri lanka t20 head to head match report और aus vs sl dream 11 prediction के साथ। तो चलिए उन तमाम आंकड़ों पर एक बार नजर डाल लेते है जो एक परफेक्ट संभावित टीम तेयार करती है। साथ ही जानेंगे aus vs sl dream 11 prediction.
Australia Vs Sri Lanka Head To Head Match Record
बात करें सभी t20 मुकावलो की तो अब तक दोनो टीमें 16 दफा आमने सामने हुई है जिनमे जीत ओसत बराबर है। दोनो टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ आठ आठ बार बाजी मारी है। बही aus vs sl t20 world cup head to head मुकावलो की बात करें तो इसमें ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका पर हावी होती दिखी है। आखिरी के तीन मैचों में श्रीलंका महज एक मैच जीतने में कामयाब हो सकी बही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच में अपनी जीत दर्ज कराई। आखिरी t20 मैचों पर एक नजर डाली जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने सभी चारो मैचों में जीत अपने नाम की है।
Australia Vs Sri Lanka T20 World Cup Match: किसकी जीतने की संभावना अधिक जानें
अब तक की साझा रिपोर्ट और आकड़ो के अनुसार श्रीलंका भी दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। श्रीलंका ने नुंबिया के खिलाफ महज 13 ओवर में जीत दर्ज कर ली थी। आयरलैंड के खिलाफ 70 रन के विशाल स्कोर से जीत हासिल की। बही मजबूत टीम बांग्लादेश की बात करे तो 19 ओवर में मुस्किल परिस्थितियो के बावजूद जीत दर्ज की। लेकिन ऑस्ट्रेलिया कही इससे ज्यादा कर रही है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में जीत दर्ज की।
दोनो टीमों की आपसी भिड़ंत के आंकड़ों पर एक नजर डाली जाए तो श्रीलंका कही न कही कमजोर दिखाई दे रही है। जिस ले के साथ उसे आगे बढ़ना चाहिए ऐसा कही दिखाई नही देता। ओवररोल रिकॉर्ड के अनुसार आज के australia vs sri lanka t20 world cup 2021 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के जीतने के चांस काफी ज्यादा है। लेकिन संभावना है श्रीलंका पिछले मैचों की जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।
Australia Vs Sri Lanka Dream 11 Prediction t20 world cup 2021
संभावित टीम और उनके आंकड़ों पर एक नजर डालेंगे। देखेंगे कोनसा प्लेयर aus vs sl dream 11 team में चुनना सही साबित होने वाला है।
aus vs sl dream 11 prediction बैटिंग/ ऑलराउंडर
बात करे श्रीलंका की तो अविसंका फेरांडो और भानुका राजपक्षा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। पिछले चार t20 मुकावलों अविसंका फेरांडो ने 112 रन और भानूका राजपक्षा ने 96 रन बनाए है। हसरंगा और प्रीतम नुसांका भी अच्छी फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ ने स्टीवन स्मिथ, मैक्सवेल और स्टोइनिस अच्छी फॉर्म में है।
बात के ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच की तो दोनो अभी काफी मुस्किलो से जूझ रहे है। डेविड वार्नर की फॉर्म को लेकर प्रतिक्रियाएं जोरों पर है। उन्होंने आईपीएल के मुकावलो में भी ज्यादा कुछ नही किया इसीलिए उन्हें आखिरी के मुकाबले से बाहर कर दिया गया था। संभावना है aus vs sl t20 today team से उन्हें बाहर बैठा दिया जाए। हालांकि इसे लेकर अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
Australia Vs Sri Lanka Dream 11 Prediction बॉलिंग आंकड़े
बात करे ऑस्ट्रेलिया टीम की बॉलिंग आंकड़े की तो तो इनमे सभी प्रभावित करने में सफल रहे है। स्टार्क, आडमजाम्पा टीम के स्तर बोलर है। इसी धरती पर आईपीएल मुलावलो में हाजलवोड ने भी अपनी फिरकी से कमाल दिखाया था। पिछले मुकाबले में भी हाजलवोड दो विकेट चटकाए वो भी साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीकॉक और वेंडर दुस्सेन का। मैक्सवेल भी बल्ले और गेदवाजी से सफल रहे।
श्रीलंका की तरफ से हालिया रिपोर्ट की बात करे तो हुसरंगा और लेहरू कुमारा जबरदस्त फॉर्म में है। चमीरा भी अपनी लय में दिखें।
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 टीम
डेविड वार्नर, अरोनफिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, मिचेल मार्स, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड ( विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, पेट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड, एडम जंपा।
श्रीलंका संभावित प्लेइंग 11 टीम
कुशल परेरा (विकेटकीपर), दासून सनाका (कप्तान), चरिथ आशंका, अविसंका फर्रांडो, भानूका राजपछे, हुसरेंगा, चमीका, दुष्मंथा चमीरा, लहरू कुमारा, बिनुरा फर्रांडो