उत्तर प्रदेश मथुरा: लड़की ने दसवीं छात्र से सोशल मीडिया के जरिए बातचीत की फिर अपने जाल में फसाकर कोल्ड्रिग में नसीली दवा मिलाकर बेहोशी की हालत में किया गंदा काम।
दरअसल दिल्ली की एक युवती ने नाबालिंग छात्र को फेसबुक के जरिए फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दोनो एक दूसरे से बाते करने लगे। दोनो की बातों बातों में ही दोस्ती हो गई। युवती लड़के से मिलने आई और नाबालिंग को अपने साथ दिल्ली से सटे गुरग्राम कमरे पर ले गई।
युवती ने कोल्डिंग के गिलास में कोई नशीली दवा मिलाकर लड़के को दी जिसे पीकर लड़का बेहोश हो गया। मौके का फायदा उठाकर युवती ने बेहोशी की हालत में उसके साथ गंदा काम किया और उसके साथ की अश्लील हरकत की वीडियो बना ली।
ये भी पढ़ें: प्रेमी के कहने पर बहन ने अपने सगे भाई पर लगा दिया रेप का आरोप, 2 साल रहा जेल में बंद
लड़को जब होश आया तो वो घर वापिस लोट आया। लेकिन यह सब मामला अभी यही तक थमा नही। युवती लड़को को ब्लैकमेल करने लगी। उससे शादी को लेकर दवाब बनाने लगी साथ में धर्म परवर्तन का भी दबाव बना रही थी।
लड़के ने तंग आकर सारी कहानी अपने घरवालों को बताई तो उन्होंने ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवती को मथुरा के राया जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस अब युवती के साथियों को तलाश कर रही है।
ये भी पढ़े: चार साल की मासूम के साथ टॉफी देने के बहाने बुलाकर किया रेप, दिया घिनौने काम को अंजाम
Why different executive talk differently fir the same policy ,and no one do far has satisfactory answer to my querries . How much premium I paid to renew my two policies , How much is the bonus and so now how much to pay ? What are the additional premium ,to pay for COVID shield