Girgit Alt Balaji Web Series Release Date, Actress Cast, Trailer, Promo

girgit alt balaji web series: अल्ट बालाजी एक बार फिर एमएक्स प्लेयर के साथ मिलकर girgit (गिरगिट) वेब सीरीज लेकर आ रहे है। वेब सीरीज के ट्रेलर को 9 अक्टूबर 2021 को यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जायेगा। गिरगिट ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज की रिलीज डेट ऐक्ट्रेस कास्ट साथ ही सीरीज की स्टोरी लाइन क्या होने वाली है जानें विस्तार से।

Girgit Web Series Release Date ( गिरगिट ऑल्ट बालाजी वेब सीरीज रिलीज डेट)

गिरगिट वेब सीरीज 27 अक्टूबर 2021 को अल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया जाएगा।

Web SeriesGirgit
Release Date27 October 2021
Release PlatformAlt Balaji & MX Player
DirectorEkta Kapoor
LenguageHindi
Genres18+ Crime, Romance, Drama

Girgit Web Series Cast

  • Ashmita Jaggi
  • Samar Vermani
  • Shahwar ali
  • Ashish Tyagi
  • Kajal Shan Khabar
  • Karan Sonawane
  • Santosh Shetty
  • Shelly Sharma
  • Mukul Srivastava

Girgit Alt Balaji Web Series Story Review

हम अक्सर देखते है गिरगिट शब्द का इस्तेमाल उनलोगो पर इस्तेमाल किया जाता है जो वक्त के साथ अपना रंग बदल लेते है। letest alt balaji web series का नाम भी गिरगिट रखा गया है। सुनने में अजीब है लेकिन स्टोरी लाइन के हिसाब से काफी फिट बैठता है।

उम्मीद से परे है alt balaji जिसकी हर स्टोरी लाइन रोमांस क्राइम से आगे बड़ती है चाहे वो गंदी बात वेब सीरीज हो या क्राइम्स और कन्फेशन । वैसे देखा जाए तो girgit alt balaji web series की स्टोरी क्राइम्स और कन्फेशन वेब सीरीज से काफी मिलती जुलती दुखती है।

एक खूबसूरत पुरुष की तरफ अक्सर महलाओं आकर्षित होती है। लेकिन अगर पुरुष गिरगिट की तरह चाल चले तो यह आगे चलकर भयानक होने वाला है। प्यार में युवतियां जल्द वो सबकुछ कुरवान कर बैठती है जिसे वो सालो से संभाले बैठी है। चंद घंटों का प्यार उन्हे एक गहरी खाई की ओर ले जाता है जहा से निकलना तो दूर वापिस आना ही असंभव है।

रोमांस के सहारे चल रही प्यार की दुनिया को girgit alt balaji web series में अपने रंग का खेल अलग अंदाज में दिखाया गया है जिस जाल में फसी महलाएं बहुत कम है जो खुदको इस मंजर से निकलने में कामयाब हो पाती है।

Girgit Web Series Trailer Alt Balaji

girgit web series trailer को अभी रिलीज नही किया गया है। इसे 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे alt balaji के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। बात करे रिलीज हुए प्रोमो की तो यह रिलीज हो गया है जिसको दर्शको का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Girgit Alt Balaji All Episodes Watch Online

girgit web series के सभी एपिसोड alt balaji और एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होने। alt balaji पर रिलीज हुए सभी एपिसोड देखने के लिए आपको भुगतान करना होगा। लेकिन अगर आप इन्हे मुफ्त में देखना चाहते है तो एमएक्स प्लेयर पर इसे मुफ्त में देख सकते है।

Leave a Comment