Happy Birthday Keerthy Suresh: साधारण लुक में भी इतनी खूबसूरत दिखती है अभिनेत्री कीर्ति सुरेश

Happy birthday Keerthy suresh: आज 17 October को मशहूर अदाकारी अभिनेत्री कीर्ति सुरेश का जन्म दिन है। साधारण लुक में भी अभिनेत्री किसी राजकुमारी से कम नही दिखती। अपने भारतीय साधारण लुकिंग के चलते ऐक्ट्रेस को दुनिया में बहुत प्यार मिलता है। अभिनेत्री साउथ की मशहूर फिल्मे सरकार, महंती और भी कई फिल्मों में काम कर चुकी है जो सुपर हिट रही। अभिनेत्री को नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Happy Birthday Keerthy Suresh: साधारण लुक में भी इतनी खूबसूरत दिखती है अभिनेत्री कीर्ति सुरेश
keerthy suresh

आपको बता दे brith day actress Keerthy Suresh मशहूर फिल्म निर्माता सुरेश कुमार की बेटी है जो तमिल, तेलगु सिनेमा जगत में योगदान देते है। कीर्ति सुरेश 2013 से सिनेमा जगत में आई तब से अब तक उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा। हालांकि इससे पहले वो एक बच्चे का रोल निभा चुकी है।

Happy Birthday Keerthy Suresh
happy birthday keerthy suresh

अभिनेत्री को 2013 में सावित्री के किरदार में जबरदस्त अभिनय पर नेशनल अवार्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश ने सावित्री का किरदार निभाया था। फिल्म को देखने के लिए जबरदस्त भीड़ उमड़ी थी कुछ दर्शक तो भील चेयर पर ही उठकर आ गए थे। बॉलीवुड जगत की मशहूर अभिनेत्री रेखा के पिता ने अपनी पत्नी सावित्री के जीवन पर फिल्म बनाई जो सुपर हिट रही।

ऐक्ट्रेस कीर्ति सुरेश सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में सुमार है। पूरी दुनिया में अभिनेत्री को चाहने वाले फैंस की संख्या करोड़ों में है। अपनी अदाकारी के चलते ऐक्ट्रेस करोड़ों दिलों पर राज्य करती है।

Leave a Comment