सामंथा अक्किनेनी तलाक: तमिल सिनेमा की जाने मानी हस्तियों में सुमार अभिनेत्री Samantha Akkineni (सामंथा अक्किनेनी) का अपने पति Naga Chaitanya से तलाक हो गया है। खबर सनसनी भरी है कि इनपर तमाम तरह के आरोप लगाए गए है क्या यह सच है। क्या सच में अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी का किसी अन्य से अफेयर के चलते तलाक हुआ है। जानें इस लेख में कि आखिर क्या कहा उनके पति नागा चैतन्य ने।
आपको बता दे 2017 में सामंथा अक्किनेनी की शादी अभिनेता नागा चैतन्य से हुई थी। दोनो के बीच संबंध खास न रहने की वजह से अब आकर दोनो के बीच तलाक हो गया। आजकाल सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य के तलाक की खबर को लेकर काफी बबाल मचा हुआ है।
सामंथा पर आरोप लगाए गए कि वो बच्चा नही चाहती थी उन्होंने कई एवर्सन करवाए लेकिन अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करके जवाब दिया कि वो यह सुनकर बहुत दुखी है उसका इस तरह सोच भी नही सकती।

इसी बीच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय सामंथा के अफेयर को लेकर है। कहा गया कि अभिनेत्री का प्रीतम जुगलकर के साथ अफेयर है। संगीन आरोप है कि प्रीतम के साथ अफेयर की वजह से ही उनका तलाक हुआ है। इसके जवाब में प्रीतम जुगलकर ने कहा कि वो उन्हे बहन बोलते है इस तरह यह कैसे संभव है।
उन्होंने यहां तक कहा कि नागा चैतन्य सब जानते है अगर वो चाहे तो इस तरह की सभी अफवाहों को फैलने से रोक सकते है। उनका एक बयान इस तरह के संगीन आरोपों वाले ट्रॉलर्स की बोलती बंद कर सकते है।
अभिनेत्री सामंथा ने भी कहा कि यह सब झूठ है मेरे ऊपर इस तरह के संगीन आरोप मुझे तोड़ देने जेसे है। उन्होंने एक पोस्ट साझा किया जिसमे कहा तलाक अपने आप में ही एक दर्दनाक है मुझे सही होने का थोड़ा समय दे। मुझ पर इस तरह के संगीन आरोप मुझे तोड़ देने जेसे है। सामंथा ने आगे लिखा लेकिन में आपसे वादा करती हु ये या कोई और मुझे तोड़ नही सकता।
Samantha Akkineni तमिल फिल्मों की मशहूर अदाकारा है। इनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था। उन्होंने अब तक लगभग 45 फिल्मों में अपना जादू बखेरा है। अभिनेत्री को कई फिल्म फेयर अवार्ड और नेशनल अवार्ड तक मिल चुके है। हाल ही में सामंथा ने फैमली मेन सीजन 2 में जबरदस्त हिंदी भाषा में अभिनय किया। अभिनेत्री ने इस किरदार को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी।