Tiger 3 Movie: सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ फिर शुरू की टाइगर 3 मूवी की शूटिंग

Tiger 3 Movie Shooting: जल्द ही सलमान खान की नई टाइगर 3 मूवी सिनामाघरो में दस्तक देगी। आपको बता दे tiger 3 movie ( टाइगर 3 मूवी ) की शूटिंग पिछले साल से ही हो रही है हाल ही में सलमान खान विदेश से शूटिंग पूरी करके लौटे है। आगे की स्टोर लाइन को शूटिंग कैटरीना कैफ और सलमान खान मिलकर मुंबई में पूरा कर रहे है।

पिंकविला की खबर के अनुसार टाइगर 3 मूवी की शूटिंग सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनो साथ मिलकर इंडिया ही पूरा करने वाले है। इस बार भी पिछले दो फिल्मों की तरह ही जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेगा जिसका सभी फैंस वेसव्री से इंतजार कर रहे है।

Tiger 3 Movie ( टाइगर 3 मूवी ) पहले से होगी काफी शानदार

खबरों के मुताबिक टाइगर 3 मूवी में पिछली दो फिल्मों की तुलना में अधिक एक्शन सीन देखने को मिलेंगे जो पहले से काफी शानदार होने वाली है। स्टोरी लाइन इस बार कुछ हटके बनाई है जिसकी उम्मीद पहले से जताई जा रही थी।

आपको बता दे पिछली दोनो फिल्मों से हटके स्टोरी लाइन के साथ टाइगर 3 मूवी रिलीज होगी जो और भी शानदार होने वाली है।

Tiger 3 Movie Cast( टाइगर 3 कास्ट ) में इमरान हाशमी एंट्री

इस बार एक और नया देखने को मिलेंगे वो है इमरान हाशमी के एंट्री। कैटरीना कैफ और सलमान खान के साथ इस बार इमरान हाशमी भी टाइगर 3 मूवी के सेट पर दिखाई दिए है। जिससे फिल्म और भी हाई एक्शन सीन्स से भरपूर होने वाली है।

खबरें मिल रही है कि इमरान हाशमी नेगेटिव किरदार में दिखेंगे। लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

कब तक रिलीज होगी टाइगर 3 मूवी

फिलहाल अभी टाइगर 3 मूवी की शूटिंग चल रही है। शूटिंग को पूरा होने में लगभग 6 महीने का समय और लगेगा इससे यही लगता है कि सलमान खान की टाइगर 3 मूवी 2022 के दूसरे या तीसरे महीने में रिलीज हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल खबर सामने नही आई है। लेटेस्ट बॉलीवुड खबरों और रिव्यू के लिए trflix हर रोज विजिट करें।

Leave a Comment