Vidrohi Serial Star Plus Cast, Story, Wiki, Start Date

Vidrohi serial star plus: विद्रोही सीरियल एक भारतीय ऐतिहासिक टीवी शो है जो 11 अक्टूबर से स्टार प्लस टीवी चैनल और डिज्नी प्लसहॉटस्टार पर प्रसारित होगा। विद्रोही सीरियल कास्ट में शरद मल्होत्रा, सुलगना पाणिग्रही और हेमल देव लीड रोल में एक दिखाई देंगी। इस सीरियल को गाथा जैन प्रोडक्शन निर्माता कंपनी ने बनाया है।

हाल ही में vidrohi ( विद्रोही ) सीरियल का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसे देखकर लगता है यह शो अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए सबसे पहले विद्रोह का है जिसमे एक राजकुमारी कल्याणी के वीर साहस को दिखाया गया है।

vidrohi serial cast शो की स्टोरी के हिसाब से बिलकुल फिट बैठती है। सटीक डायलोग और भावनात्मक देशभक्ति से मिलकर बना vidrohi serial बेहद लोकप्रिय माना जा रहा है।

स्टार प्लस इससे पहले भी कई सीरियल ला चुका है जिसकी टीआरपी ने सभी रिकॉर्ड तोड है। इस बार भी यही लगता है कि विद्रोही सीरियल अपनी टीआरपी के सभी रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब होगा और साल का सबसे पसंदीदा सीरियल की लिस्ट में शामिल करेगा। vidrohi serial cast में कौन कौन से एक्टर्स दिखेंगे साथ जानें उनके रियल नेम और अवतार।

SerialVidrohi
Starting Date11 October 2021
DirectorGatha Jain
ChannelStar Plus
LenguageHindi
CountryHindustan
GenresHistorical Drama

Vidrohi Serial Cast Actors Real Names

  • हेमल इंगले रूप में राजकुमारी कल्याणी
  • शरद मल्होत्रा रूप में राजकुमार बक्शी जगबंधु
  • सुलगना पाणिग्रही रूप में राजकुमारी राधामणि
  • कृष्णा चौधरी
  • प्रिया टंडन
  • संगम राय
  • सौरभ गोखले
  • जितिन गुलाटी
  • निखिल दामले
  • चैत्राली गोप्ते

Vidrohi Serial Real Story

राजकुमारी कल्याणी जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का भी बलिदान दे दिया। vidrohi serial real story ( विद्रोही सीरियल वास्तबिक स्टोरी) पर आधारित है जो इतिहास में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए सबसे पहले बिद्रोह की है। यह विद्रोह सन 1817 के आसपास हुआ जिसमे अंग्रेजी हुकूमत को तोड़ बाहर फेंकने का संघर्ष शुरू हुआ।

राजकुमारी कल्याणी की शादी बक्शी जगबंधु से उनकी मर्जी के खिलाफ होती है। क्या राजकुमारी कल्याणी महल के एक कमरे तक ही सीमित रह जायेगी या रणभूमि में दुश्मनों से लोहा लेती दिखेगी आगे जाने।

यह कहानी उड़ीसा कर इस विद्रोह को दिखाती है जिसमे कसानों ने भी सेना में बड़ चढ़ का हिस्सा लिया और अंग्रेजी के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया। राजकुमारी कल्याणी हाथ में तलवार लिए आंखो में धधकती आग के साथ रणभूमि में दुश्मनों से लोहा लेती दिखाई देंगी।

मातृ भूमि के लिए बहुत सी राजकुमारियों ने अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए है। हिन्दुस्तान की इस मिट्टी से हुए लगाव को कोई हिंदुस्तानी बिना कर्ज चुकाए नही जाता। vidrohi serial real story में आप स्वतंत्रा सेनानी बक्सी जगबंधु की कहानी भी देखेंगे कि किस तरह उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को हिलाकर रख दिया।

उन्होंने अपने साथ आस पास रहने वाले मजदूरों को भी अपनी सेना में जगह दी जिससे एक विशाल सेना बनी जिनके विद्रोह से अंग्रेजी शासन हिल गया। लगातार अंग्रजी हुकूमत के सरकारी ऑफिस तोड़े जा रहे थे।

इसी बीच अंग्रेजों के एक धोखे से बक्शी जी फसा लिया गया। अंग्रेजों ने उनकी पत्नी और बच्चों को बंधु बना लिया जिनके लिए बक्शी जगबन्धु को गिरफ्तार होना पड़ा। विद्रोह के लिए उन्हें अपराधी घोषित किया गया और फांसी दे दी गई। स्वतंत्रता सेनानी जगबंधु जी का बलिदान व्यर्थ नहीं गया । उसी विद्रोह की स्टोरी vidrohi serial ( विद्रोही सीरियल) में दिखाई गई है।

Vidrohi Serial Starting Date And Time

विद्रोही सीरियल 11 अक्टूबर 2021 से स्टार प्लस और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सोमवार से शुक्रवार शाम 06:30 बजे प्रसारित किया जायेगा। सीरियल का प्रसारित समय 22 से 24 मिनट होगा।

Serial NameVidrohi
Release Date11 October 2021
Timing06:30 PM
DayMonday To Friday
Stream ChannelStar Plus
OTTDisney plus Hotstar
LenguageHindi

Vidrohi Serial Star Plus Promo

Leave a Comment