Vidrohi serial written update episodes 1,2,3,4,5। इस लेख में विद्रोही सीरियल (vidrohi serial) के साप्ताहिक लिखित अपडेट दिए गए है जो आपको जरूर पसंद आयेंगे। अगर आपका कोई एपिसोड छूट गया है तो यह अच्छा समय है उसे दोहराने का। क्योंकि रास्ते में अटकी कहानी देखना और सुनने का आनंद अलग है जो एक टूटा हुआ सा लगता है अलग बिखरा जिसे कोई पसंद नही करेगा। यहां vidrohi serial के तारीख 11 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक के एपिसोड 1,2,3,4,5 का लिखित अपडेट दिया गया है।
Vidrohi Serial Episode 1 Written Update 11 October 2021
विद्रोही सीरियल के पहले एपिसोड की शुरुआत होती है जगबंधु से होती है जो अपनी संतान प्राप्ति के लिए व्याकुल है। अचानक किसी बच्चे के रोने की आवाज आती है, जगबंधु दौड़ते हुए राधा ( जगबंधु की पत्नी) के पास जाते है और बच्चे को गले लगा लेते है। पास बैठी महिला कहती है बधाई हो महाराज आपको सुपुत्र हुआ है। जगबंधु की मां मुस्कराती हुई कहती है यह खुर्ता राज्य के उत्तराधिकारी है। जगबंधु कहते है फिर तो हम इनका नाम जगन्नाथ रखेंगे।
खबर मिलती है कि अंग्रेजो की एक टोली के साथ महल की ओर आ रहे है। जगबंधु तेयार होता है और कहता है कि मुझे जाना होगा। वो एक बार राधा और अपने बच्चे से मिल रहा है और कहता है कि वो जल्द वापिस आयेगा।
जगबंधु और उनके सैनिक अंग्रेजो को रोकने के लिए उनसे लड़ते है जिसमे जगबंधु बुरी तरह घायल हो गए है। अंग्रेजों ने महाराज को बंधी बना लिया है। जगबंधु के बेटे की तबियत खराब होने लगती है जिसकी वजह से वो उसे खो देते है। जगबंधु अपने कमरे में है और आराम कर रहा है वो जेसे ही उठता है बच्चे की तलाश करता है। तभी राधा और उसकी मां आती है और कहती है कि हमने उसे खो दिया अब वो हमारे बीच नही है। जगबंधु बहुत निराश होता है और कहता है कि भगवान ने इसे हमसे छीन लिया।
राधा जगबंधु से दूसरी शादी का का प्रस्ताव लेकर जाती है और कहती है कि वो दूसरी शादी करके जिससे उसकी पीढ़ी आगे बड़े। राधा अपनी सास को भी समझती है
दूसरी ओर कोडम्या राज्य में कल्याणी एक उत्सव की तैयारी कर रही है और अपने भाई मोहन को तेयार करती है। समारोह में कल्याणी एक नृत्य करती है। रंगो के खेल में कल्याणी एक अंग्रेज पर रंग डाल देती है जिससे वो नाराज हो जाता है और सभी उसपर बंदूक तान लेते है। कल्याणी ने अपनी आंखे बंद कर रखी है।
Vidrohi Serial Episode 2 Written Update 12 Octuber 2021
कल्याणी डर से आंखे बंद कर लेती है। ब्रिटिश मेजर जेफ्री हसता हुआ राजा के पास जाता है और कहता है कि उसे अकेले में बात करनी है। जेफ्री राजा को प्रस्ताव रखता है जिसकी न कहने पर वो कहता है कि परिणाम भयानक होगा। जेफ्री कहता है कि किस तरह उसने टीपू सुल्तान की विशाल सेना को हराया। जेफ्री राजा के सोचने के लिए कुछ समय की मोहलत देता है। यह सब कल्याणी छुपकर सुन रही थी।
बख्शी प्रजा को खाना बांट रहे है जिसके विरोध में उनके छोटे भाई की पत्नी उसे भड़काती है और कहती है कि अगर जा तरह ही चलता रहा तो हम जल्द गरीब हो जायेगे। तभी खबर आती है कि राजा को रिहा किया जा रहा है जिसे सुनकर जगबंधु बक्शी खुस हो जाता है। सभी लोग राजा को देखने आते है। जेसे ही सैनिक राजा को बाहर लाते है तो सभी उनको इस तरह देखकर चौक जाते है। जगबंधु गुस्से से जेफ्री को देखते है।
Vidrohi Serial Episode 3 Written Update 13 Octuber 2021
vidrohi serial 13 Octuber लिखित अपडेट में आगे दिखाया गया राजा को बेड़ियों से बांधा हुआ है जिसे ब्रिटिश सैनिक अपमानित करते है जेफ्री तभी घोषणा करता है की मंदिर पर अब राजा का कुछ नही है अब बहा को पूजा नही कर सकता। राजा को इस हालत में देख पत्नी रोने लगती है। तभी बक्शी कहते है कि हम अंग्रेज़ो से मुकाबला कर सकते है निश्चित ही हम उन्हे हरा देंगे। बक्शी अपनी तलवार प्रैक्टिस शुरू कर देता है।
बाड़म्बा जेफ्री के सौदे के बारे में सोचकर दुखी होते है और कहते है कि वो अंग्रेजी के खिलाफ उनकी सेना से मुकाबला नही कर सकते। कल्याणी उन्हें समझाती है और कहती है आपको एक बार और सोच लेना चाहिए।
जेफ्री को अंदर आता देख कल्याणी चिंतित हो जाती है। बाडंबा जेफ्री से अपने फैसले के बारे में बताने ही बाला होता है तभी कल्याणी आ जाती है और रोकती है। जेफ्री कहता है यह समय सही सोचने का है हमारा मुकाबला करना आसान नही। कल्याणी चाकू निकलती है और आगे खड़ी हो जाती है।
Vidrohi Serial Episode 4 Written Update 14 Octuber 2021
जेफ्री हसता है और कहता है उसे इस कोई शिकायत नही लेकिन उन्हें इसके परिणाम के लिए तेयार रहना होगा। जेफ्री बाहर चला जाता है।
दूसरी ओर जगबंधु अंग्रेजो के खिलाफ जंग की तैयारी कर चुके है। उनकी मां उन्हें कुछ जरूरी चीजें दे रही है जो उद्धुमे इसके काम आने वाले है। जगबंधु का छोटा भाई इन सब से नाराज होता है और कहता है कि उसने अबतक कुछ नही किया लेकिन वो अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई में उसका साथ नहीं देगा। इस पर मां बहुत नाराज होती है और कहती है उसे जगबंधु का साथ देना चाहिए।
तभी राधा के पिता आते है और महाराज के बारे में पूछते है। वो जगबंधु को अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध से रोकने हुए कहते है कि हम उनका मुकाबला नही कर सकते इसीलिए हमे उनकी शर्ते मान लेनी चाहिए और एक खुशहाल जीवन के बारे में सोचना चाहिए। तभी राधा उन्हें रोकती है और कहती है जगबंधु का फेसला अटल है अब नही मानेगा।
इधर कल्याणी ने जेफ्री से माफी मांगने से इंकार कर दिया है। वो कहती है कि वो उनके सामने नही झुकेगी। कल्याणी अपने भाई को तलवार कैसे चलाते है सिखाती है और मन में ठान लेती है कि उसे अंग्रेजो को हराना है।
इधर जेफ्री अपने सीनियर के द्वारा मारे गए ताने आधा भारतीय का सोचते हुए क्रोधित होता है। भदाश निकालने के लिए अब वो लोगो से खुश्ती करता है जिसमे बक्शी उनका सामना करते है। बक्शी जेफ्री के आदेश मानने से साफ इंकार कर देता है और कहता है वो अपने महाराजा का सेवक है और इस तरह ही सेवा करता रहेगा। जेफ्री भड़क जाता है और बक्शी पर बडूक तान लेता है बक्शी भी अपनी तलवार बाहर निकाल लेता है।
Vidrohi Serial Episode 5 Written Update 15 Octuber 2021
vidrohi serial episode 5 की शुरूआत होती है जेफ्री और बक्शी से दोनो एक दूसरे के आमने सामने है। बक्शी जेफ्री से कुश्ती करने लगता है जिसमे वो जेफ्री पर हावी है। जेफ्री कहता है कि हकीकत में वह उससे नफरत करता है। बक्शी कहता है कि वो उसे बिना की दया भाव के दफना देगा। बक्शी बहा से चला जाता है।
बक्शी महाराजा से मिलने जाता है मंदिर और जमीन देने के बारे में पूछता है। महाराजा कहते है कि उन्हें इतना सब याद नही है। जब वो पानी में थे तब उनसे यह सब करवाया है। बक्शी नाराज होता है और कहता है कि उन्होंने हमे धोखा दिया है जिसके बदले में हम उनसे युद्ध कर रहे है। महाराज बक्शी को ऐसा नही करने को बोलते है।
राधा और उसकी बहुत चिंतित है तभी जगबंधु आते है और कहते है महाराजा ने युद्ध से मना कर दिया है। उनकी मां कहती है आप दूसरे राज्यों से सहायता ले सकते है जो आपकी मदद जरूर करेंगे। तभी उन्हें बड़ांबमा की याद आती है बक्सी बहा जाने का फेसला लेता है।
ये भी पढ़े: विद्रोही सीरियल को कलाकारों के वास्तविक नाम और फोटोज