Charmsukh tuition teacher ullu web series गरम मसालेदार स्टोरी से बनी एक भारतीय वेब सीरीज है। इसे 21 दिसंबर 2021 को उल्लू ऐप पर रिलीज किया जा रहा है। tuition teacher ullu cast में आमिका शैल और विनोद लीड किरदार में दिखाई देंगे। ट्यूशन टीचर चरमसुख वेब सीरीज के लिए उल्लू ने क्या खूब टैग लाइन जारी की है। उसने लिखा है ” कमबख्त जिस्म है कि इसकी आग बुझती नही, एक ही माशुकी के आशिक है दो मगर प्यार इसकी बुझती नही।”
Charmsukh Tuition Teacher Cast Actress Name
उल्लू लगातार नई अभिनेत्रियों को charmsukh ullu cast में मोका दे रहा है। हर बार की तरह इस बार भी उल्लू ने अमिका शैल को tuition teacher charmsukh cast में अहम किरदार निभाए का मोका दिया है जिसमे यह बेहद रोमांटिक रूप में दिखाई देंगी। इनका साथ देने के लिए विनोद ट्यूशन टीचर चरमसुख कास्ट में लीड किरदार में दिखेंगे।
- Amika Shail
- Vinod

खबरों के मुताबिक अमीका शैल ने पहले charmsukh tuition teacher cast के इस किरदार को करने से मना कर दिया। लेकिन उल्लू ऐप की लोकप्रिया के चलते उन्होंने इसे लेकर हामी भर दी। हालांकि उन्होंने कुछ शर्ते रखी थी जिसमे कामुकता भरे सीन को परदे के पीछे रखा जायेगा। उल्लू ऐप पर रिलीज हो रही charmsukh web series की नई tuition teacher को दर्शक कितना पसंद करते है यह अब tuition teacher ullu web series को देखने वाले दर्शको पर निर्भर करता है।
Tuition Teacher Charmsukh Web Series Story
ट्यूशन टीचर उल्लू वेब सीरीज की कहानी एक विद्यार्थी और टीचर के इर्द गिर्द लिखी गई है। कहानी में ट्विस्ट टीचर के अन्य पुरुषो के साथ नाजायज संबंधों पर प्रकाश डाला गया है। एक टीचर जिसका पहले से एक एक बिजनेस मैन के साथ नाजायज संबंध चल रहा है। बिजनेस मैन टीचर को अपने बेटे को कोचिंग देने के लिए ऑफर करता है।
टीचर दिखने में बहुत ही भोली और मासूम है लेकिन बिजनेस मैन को अभी तक अपने बेटे और टीचर के रिलेशनशिप के बारे में जरा सी भी भनक नहीं है। टीचर पिता के साथ साथ बेटे के साथ भी हम बिस्तर हो रही है। अभी इसका पहला पार्ट रिलीज हुआ है जल्द charmsukh tuition teacher part 2 रिलीज किया जायेगा। जो इससे भी कामुक कल्पनाएं से भरपूर होने वाला है।
चरमसुख ट्यूशन टीचर वेब सीरीज को लेकर उल्लू ने भी खूब लिखा है कमबख्त जिस्म ही ऐसा है जिसकी आग बुझती नही, एक है माशुकी दो आशिक लेकिन फिर भी प्यार इसकी बुझती नही।
Tuition Teacher Charmsukh Ullu Web Series Full Details
Web Series | Tuition Teacher ( Charmsukh ) |
Release Date | 21 December 2021 |
Release Platform | Ullu App |
Casting | Amika Shail, Vinod |
Country | India |
Lenguage | Hindi |
Genres | Romantic, Drama |
Charmsukh Tuition Teacher Ullu Web Series Watch Online
चरमसुख ट्यूशन टीचर वेब सीरीज को उल्लू ऐप पर रिलीज किया जा रहा है। इसके सभी एपिसोड उल्लू ऐप पर देख सकते है। इसे अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नही किया जा रहा है। आप उल्लू ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट से इसे आप आसानी से देख सकते है।