RRR Movie Trailer Review: दमदार कास्टिंग के साथ धमाकेदार रहा आरआरआर मूवी ट्रेलर

RRR movie trailer review: आरआरआर मूवी को बडे़ परदे पर 7 जनवरी 2022 को रिलीज किया जाएगा। सिनेमा के बड़े परदे पर आरआरआर मूवी का इंतजार अब खत्म होने वाला है इसके ट्रेलर को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया जिसने बाहुबली मूवी के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है। इस फिल्म में अजय देवगन के साथ जूनियर एनटीआर के साथ रामचरन तेजा लीड रोल में दिखाई देंगे।

लीड किरदार में आलिया भट्ट भी दिखाई देंगी हालांकि जारी ट्रेलर में उम्मीद से कम सिर्फ इनकी एक झलक ही दिखाई पड़ती है। बड़े परदे के सुपर स्टार अजय देवगन को भी आरआरआर मूवी (RRR Movie) में पर्दे की पीछे ही रखा गया है। 3:16 सैकंड के जारी ट्रेलर में अजय देवगन का सिर्फ एक सीन ही दिखाई पड़ता है जोकि फिल्म में और भी सस्पेंस भर देता है।

मूवीआरआरआर
रिलीज डेट7 जनवरी 2022
डायरेक्टरराजमौली
कास्टजूनियर एनटीआर, रामचरण तेजा,
अजय देवगन, आलिया भट्ट
रिलीज प्लेटफॉर्मसिनेमाघर
भाषाहिंदी, तेलगू
शैलियांएक्शन ड्रामा

RRR Trailer Hindi

शुरुआत से ही जबरदस्त एक्शन के साथ शुरुआत हुई आरआरआर मूवी ट्रेलर की जो आखिरी तक सभी की नजरे अपने तक मिलाने में कामयाब रहा। ट्रेलर इतना बेहतरीन है यकीन मानिए आप एक नही दो नही बार बार देखेंगे। जैसा कि हम पहले भी बाहुबली में देख चुके है लेकिन अब समय आ गया है अगली पीढ़ी में बड़ने का, तो इंतजार किस बात का आरआरआर मूवी के साथ हाथ मिलाइए और अपनी सीट आज ही बुक कीजिए।

इस बार मुकाबला दमदार होने के साथ अजय सिर के दीमांग से भी चलेगा। हालांकि अभी तक अजय सर को परदे के पीछे रखा गया है लेकिन शेर को कितना भी नजरबंद कर लीजिए जब वो आयेगा रास्ता अपने आप साफ होता चला जाएगा।

कमाल की बात है आलिया भट्ट की सिर्फ एक मुस्कान से अंग्रेज सैनिक बेहोश हो गए अगर उनके एक दो सीन और आते तो शायद पूरी अंग्रेजी सेना ही बेहोश हो जाती और हमारी राम लखन की जोड़ी जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा को इतनी मेहनत नही करनी पड़ती।

देखा जाए तो फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है आप पूरी मूवी में नज़रे नही चुरा सकते है। एक के बाद सभी कास्टिंग एक्टर अपने जबरदस्त रूप में दिखाई देंगे। ट्रेलर आप यहां भी देख सकते है और यूटयूब पर हिंदी में पेन मूवीज ने इसे पहले ही जारी कर दिया है।

RRR Movie ने रिलीज से पहले ही कमाए 890 करोड़

राजमौली के निर्देशन में बनी आरआरआर फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही बाहुबली का रिकॉर्ड तोड दिया है। आपको बता दे आरआरआर मूवी के नॉर्थ इंडिया राइट 140 करोड़ में बिके चुके है। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज से पहले ही 890 करोड़ रुपए कमा लिए है। इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपए था। आरआरआर मूवी को पिछले साल जुलाई में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे आगे टाला गया।

RRR मूवी स्टोरी

आरआरआर फिल्म की कहानी अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध हुए विद्रोह के इर्द गिर्द घूमती है। जिसमे दो सच्चे दोस्तो के किरदार को दिखाया गया है। किस तरह अंग्रेज लोगो पर अत्याचार कर रहे है उनके विरुद्ध के विद्रोह जरूरी है जिसे दोनो दोस्त पूरा कर रहे है। लोगो में आक्रोश जगा एक जुट होकर विद्रोह अंग्रजी हुकूमत को हिला कर रखा देता है।

Leave a Comment