Bhaukaal 2 Web Series Review (Mx Player): All Episodes Watch Online

Bhaukaal 2 web series mx player: भौकाल 2 एक भारतीय वेब सीरीज है जिसे एमएक्स प्लेयर पर 20 जनवरी 2022 को रिलीज किया गया है। इसके पहले सीजन को पहले ही मुफ्त में एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया है जो दर्शको का आकर्षण का केंद्र रही। bhaukaal 2 desi web series की स्टोरी सभी को लुभाने वाली है। इस बार मुज़फ्फरपुर से डेडा गैंग का नामो निशान मिट जायेगा। इसे जतिन वागले के निर्देशन में बनाया गया है। वेब सीरीज में मोहित रैना, सिद्धनाथ कपूर, बिदिता बाग, प्रताप नागर, गुलकी जोशी, अजय सिंह चौधरी और रश्मी सिंह राजपूत मुख्य कास्ट के रूप में अभिनय कर रहे है।

NameBhaukaal Season 2
Release Date20 January 2022
DirectorJatin Bagle
CastMohit Raina
OTTMX player
LenguageHindi
GenresCrime, Violence, Sex, Drama

भौकाल 2 पुलिस और गैंगस्टरो में हुई सबसे खतरनाक जंग

भौकाल 2 वेब सीरीज की स्टोरी पहले से एक्शन भरी है। वेब सीरीज शुरू होने के अपने सभी 10 एपिसोड में स्टोरी राजधानी ट्रेन की तरह आगे बढ़ती है। किसी भी एपिसोड को देखने के बाद आप अपनी आंखे टीवी स्क्रीन से हटा नही सकते यह अपने अंतिम एपिसोड तक आपकी नजरों पर पकड़ बनाए रखती है। वेब सीरीज की कहानी डेडा गैंग से हुई झड़प की है जिसमे नवीन शिकेरा उनका सफाया कर रहे है। पुलिस का अब एक ही मकसद है मुज्जफरनगर से अपराध खतम कर डेडो की तरह पल रही गेंगो का नामो निशान मिटाना।

भौकाल सीजन 2 में अब शांति नही सर्वनाश होगा

इसी उथल पुथल में एक बार फिर मुजफ्फरनगर में भौकाल आया है गंदी नालियों में पानी की जगह रक्त बह रहा है। पुलिस प्रशासन का मजाक बनाया जा रहा है आखिर किस तरह सिकेरा करेगे मुजफ्फरनगर से क्राइम खतम। पुलिस प्रशासन पर भरी दवाब है जो इस कहानी को नया मोड़ दे रहा है एसएसपी सिकेरा कुछ ऐसा फैसला लेते है जिसकी उम्मीद किसी को नही थी। अब अपराधी जेल में नही ऑन द स्पॉट इनकाउंटर होगा अपराधी करेगा त्राह ट्राह। भौकाल 2 वेब सीरीज की ओवररोल बात की जाए तो यह देखने लायक है यह अपने सभी एपिसोड में अपने से जोड़े रखती है।

Bhaukaal 2 Web Series Watch Online Free

भौकाल 2 वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर रिलीज किया गया है जहां इसे आप मुफ्त में देख सकते है। एमएक्स प्लेयर अपने सभी कंटेंट मुफ्त में प्रोवाइड करता है। एमएक्स प्लेयर पर इसका पहला सीजन भी रिलीज किया गया है जहां इसे आप अपनी इच्छानुसार क्वालिटी के साथ देख सकते। हालांकि कुछ पाइरेटेड साइट्स ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है। जहां से भौकाल 2 वेब सीरीज के सभी एपिसोड मुफ्त डाउनलोड हों रहे है। एमएक्स प्लेयर पर यह मुफ्त में देखे और ऐसी सभी चोरी की साइट्स से दूर रहे। यह आपको भारी मुसीबत में डाल सकती है। इसीलिए हमेशा सही रास्ता ही चुने।

Leave a Comment