MS धोनी की बेटी जीवा को दी रेप की धमकी ,इरफान पठान ने किया ये कॉमेंट

MS धोनी की बेटी जीवा को दी रेप की धमकी ,इरफान पठान ने किया ये कॉमेंट

MS धोनी की बेटी जीवा को दी रेप की धमकी ,इरफान पठान ने किया ये कॉमेंट

आईपीएल 2020 में चेनई सुपर किंग्स अबतक अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। चेन्नई सुपर किंग्स अबतक महज दो मैच ही जीत पाई है। इस बार चेन्नई सुपर किंग के फैंस एमएस धोनी से काफी नाराज है।

 

 

एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर एमएल धोनी की बेटी जीवा का रेप करने की धमकी दे डाली है।

एमएस धोनी के फैंस उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

आपको बता दे की विजय नाम के एक लड़के ने ट्विटर पर MS Dhoni को टैग करते हुए एक कमेंट क्या था जिसमे उसने धोनी की बेटी जीवा को गाली देते हुए बहुत ही गंद्दी कॉमेंट की थी .

 

विजय ने लिखा है कि वह धोनी की बेटी का रेप कर देगा ऐसा भद्दा कमेंट करने वाला कोई और नहीं चेन्नई सुपर किंग टीम का एक फैन है .

 

धोनी और उसकी टीम के खराब परफॉर्मेंस को लेकर विजय ने धोनी की बेटी पर निशान साधा था.

 

क्या ऐसा भी कोई फैन हो सकता है जो इतनी गिरी हुई मानसिकता के साथ क्रिकेट देखता हो और क्रिकेटर्स कि फेमिली के लिए इतनी भद्दी सोच रखता हो करता हो.

धोनी के एक फैंस ने गुस्से में आकर इस लड़के को तुरंत अरेस्ट करने की मांग की और इसे कड़ी सजा देने की भी मांग की जिससे कोई और ऐसी कॉमेंट करने से पहले सोचे धोनी के फंसे ने आगे लिखा है कि ऐसी गन्दी मानसिकता वाले लोग ही आगे चलकर ऐसे घिनौने कामे को अंजाम देते है 

 

धोनी के एक और फैंस ने गुस्से में कमेंट किया है कि ऐसे लोगो के विरुद्ध भारत में एक एक्ट बनाना चाहिए जिसमे विजय जैसे लोगो को कड़ी सजा दिलाई जा सके .

 

इस पूरे मामले पर इरफान पठान ने कॉमेंट कर कहा है कि सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं।अगर किसी खिलाड़ी की फॉर्म खराब होती है तो किसी को भी उनके बच्चो को बचाने देने का कोई अधिकार नहीं है।

MS धोनी की बेटी जीवा को दी रेप की धमकी ,इरफान पठान ने किया ये कॉमेंट

 

 

बता दे कि CSK इस बार सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। बार बार आईपीएल में सीएसके का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। सीएसके ने अबतक छह मैच खेले है उनमें से महज दो मैच में जीत मिली है और चार में हार का सामना करना पड़ा है।

 

 

पिछले मैच की बात करे तो टीम केकेआर का एक भी विकेट नहीं गिरा पाया था और दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

 

 

कोन है विजय  

विजय गुजरात के मुंदड़ा का रहने वाला है जो अभी महज 16 साल का है विजय मुंदड़ा के एक कॉलेज से क्लास 12 की पढ़ाई कर रहा है .

 

विजय के कॉलेज में एक न्यूज चैनल वालो ने बात की तो विजय को लेकर बहुत बड़ी खबर निकल कर आया है  विजय के कॉलेज के एक अध्यापक ने विजय के खिलाफ चोकाने वाला खुलासा किया है.

 

अध्यापक के अनुसार विजय क्लास में सभी बच्चो से सराराती है और कुछ लड़कियों को परेशान कर चुका है कॉलेज से उसे कई बार दंड भी दिया गया है.

लेकिन इस तरह की इतनी बड़ी अभिद्र्ता के लिए इसे सजा तो मिलनी चाहिए .

 

आपको बता दे कि गुजरात पुलिस ने विजय को पकड़ लिया है और जल्द पूंछताछ कर महाराष्ट्र पुलिस को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद महाराष्ट्र पोलीस और MS Dhoni विजय से बात करेंगे.

2 thoughts on “MS धोनी की बेटी जीवा को दी रेप की धमकी ,इरफान पठान ने किया ये कॉमेंट”

Leave a Comment