फिल्मों की शूटिंग वैसे तो असल जिंदगी से थोड़ी अलग होती है। लेकिन शूटिंग के दौरान ही कुछ अभिनेता अपने आपे से बाहर हो गए और डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी अभिनेत्री को चूमते रहे। हम फिल्मों में गरम दृश्य तो खूब देखते है लेकिन क्या इनको सच में शूट किया जाता है। आज हम ऐसी ही हकीकत से मिलाने वाले है। आपको बता दे कई दफा हुआ है कि इंटीमेट सीन के दौरान अभिनेता अभिनेत्रियों पर हावी हो जाते है तो कही दोनो को ही बहकते देखा गया है।
आज के लेख में हम ऐसी कुछ घटनाओं के बारे में बताइए जब अभिनेता किसी रोमांटिक सीन की शूटिंग के दौरान बहक गए थे। शूटिंग के सीन को छोड़कर करने लगे थे रोमांस। तो चलिए बात करते है ऐसी घटनाओं पर।
1. ए जेंटल मैन फिल्म में अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक किसिंग सीन शूट करना था। शूटिंग के दौरान दोनो एक दूसरे से लिपट गए। डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद भी यह चालू रहे। हालांकि इसमें अभिनेत्री जैकलीन भी सिद्धार्थ मल्होत्रा का साथ दे रही थी जिससे ज्यादा मामला नही बिगड़ा और दोनो ने अपनी गलती मानी
2. माधुरी दीक्षित की एक पुरानी फिल्म जिसके एक सीन में रंजीत सिंह को माधुरी के साथ जबरदस्ती करनी थी। सीन की शूटिंग के दौरान रंजीत बहक गए थे और गलत तरीके से माधुरी को पकड़ने लगे थे। इस सीन के बाद माधुरी थोड़ी सहम गई थी।
3. बॉलीवुड की एक अन्य फिल्म जिसमे रणवीर कपूर को रोमांटिक सीन शूट करना था। उन्हे फिल्म की ऐक्ट्रेस एवलिन शर्मा की जांघो पर हाथ फेरना था। रणवीर शूटिंग के दौरान इतना बहक गए थे कि वो एक्ट्रेस की जांघो पर बार बार हाथ फेर रहे थे। डायरेक्टर के कट बोलने के बाद उन्होंने ये सब बंद किया।
4. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की फिल्म दयाबान में एक किसिंग सीन को शूटिंग होनी थी। शूटिंग के दौरान अभिनेता बिनोद खन्ना और माधुरी एक दूसरे में इतना खो गई कि डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद भी दोनो ने किसिंग सीन चालू रखा। बाद में दोनो ने गलती मानी।
5. एक पुरानी फिल्म में अभिनेता दिलीप कुमार और ज्याप्रद के साथ इंटीमेट सीन को शूटिंग होनी थी। शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार बेकाबू हो गए और उन्होंने अभिनेत्री को कसकर पकड़ लिया और उनका फायदा उठाने की कोशिश करने लगे। अभिनेत्री खुदको छुड़ाने में कामयाब नही हो सकी तो उन्होंने दिलीप कुमार को थप्पड़ मार दिया था।