Gangubai Kathiawadi Review: Release Date, Star Cast, Story, Watch Online

Gangubai kathiawadi review in hindi: गंगुबाई काठियावाड़ी एक भारतीय फिल्म है जिसे 25 फरवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे भंसाली प्रोडक्शन और पान इंडिया के बैनरतले बनाया जा रहा है। फिल्म की लीड कास्ट ऐक्ट्रेस के रूप में आलिया भट्ट अभिनय कर रही है जो एक लेडी डॉन का किरदार करेगी।

अजय देवगन फिल्म में एक बार अपने पुराने लुक गैंगस्टर में नजर आएंगे जो दर्शको की धड़कने बड़ा रहे है। गंगुबाई काठियावाड़ी फिल्म संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बन रही है जो शुरुआत से ही चर्चाओं में रही। आइए जानते है कैसी रहेगी फिल्म की स्टोरी और कौनसे नए चेहरे दिखेंगे परदे पर।

Gangubai Kathiawadi Review अजय देवगन ने फिर दोहराया गैंगस्टर वाला लुक

एक कोठे से लेकर राजमहल तक की कहानी आप gangubai kathiawadi फिल्म में देख सकते है। किस तरह सभी को खुश करके अपना पेट भरने वाली महिला राजनीति में उतरकर मुंबई की गद्दी पर राज करती है। रेड लाइट एरिया तो जानते होंगे। कुछ समझ गए तो कुछ नासमझ की एक्टिंग कर रहे खेर छोड़ो में ही बता देता हूं। यह रेड लाइट एरिया पुलिस का अड्डा नही है। यहां मजबूर लाचार महिलाएं अपना पेट पालने के लिए दूसरे के आगे घुटने टेक देती है। यहां गैंगस्टर लोगो का आना जाना बना रहता है।

मुंबई का नाम पहले बॉम्बे हुआ करता था तब कमाठीपुरा नाम से एक रेड लाइट अड्डा था जो बहुत मशहूर रहा करता था। जहां गंगा नाम से एक महिला इसकी देख रेख करती है। कहते है न समय सबका आता है बही हुआ गंगा के साथ। कमाठीपुरा की नई प्रेसेजेंट गंगुबाई बनती है जो अब पैसे और पावर से सबको नंगा करने के लिए काफी है। फिल्म का एकमात्र डायलोग ऐसा हैं जो सभी को पसंद आ रहा है गंगुबाई एक रैली में भाषण के दौरान कहती है ” क्वारिया आपने कभी छोड़ा नहीं और श्रीमती किसी ने बनाया ही नही”

अजय देवगन को अक्सर डॉन के किरदार में देखते है तो अब आप आदत डाल लीजिए क्योंकि एक बार फिर gangubai kathiawadi movie में यह गैंगस्टर के रूप में दिखाई देने वाले है। उम्मीद है इस बार यह कुछ नया दिखाएंगे।

आलिया भट्ट के किरदार से Gangubai Kathiawadi Movie फ्लॉप होगी

आलिया भट्ट की चर्चाएं पहले भी बहुत हो चुकी है। लोगो में आलिया भट्ट को लेकर अभी भी गुस्सा चरम पर है। पहले सड़क 2 को जैसे लोगो ने सड़क पर ला दिया उसी तरह इस बार gangubai kathiawadi movie को लेकर देखने को मिला। लेकिन अजय देवगन की एंट्री ने इसे फीका कर दिया और आलिया ने इस बार अपनी जबरदस्त अंदाज वाली परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीता है।

देखा जाए तो फिल्म काफी हद तक सही रास्ते पर चलती है। देखने लायक है आप इसे देख सकते है यह आपको निराश नही करेगी। जब भी आप उदासी में होंगे अजय देवगन की एंट्री आपकी सारी उदासी दूर कर देगी।

Gangubai Kathiawadi Movie Full Cast

  • अजय देवगन रूप करीम लाला
  • आलिया भट्ट रूप गंगुबाई काठियावाड़ी
  • हुमा कुरैशी रूप दिलरुबा
  • शांतनु माहेश्वरी रूप रमनिक लाल
  • विजय राज
  • संदीप चैटर्जी

Gangubai Kathiawadi Movie Release Date

फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसे दर्शको का भरपूर साथ मिल रहा है। फिल्म को 24 फरवरी 2022 से सिनेमाघरो में रिलीज किया जा रहा है। इसकी रिलीज डेट को लेकर पहले काफी अड़कने आई लेकिन आखिर में अजय देवगन ने पोस्टर जारी कर इसे साफ कर दिया।

मूवीगंगुबाई काठियावाड़ी
( Gangubai Kathiawadi)
रिलीज डेट25 फरवरी 2022
डायरेक्टरसंजय लीला भंसाली
मुख्य कलाकारअजय देवगन, आलिया भट्ट
रिलीज प्लेटफॉर्मसिनेमाघर
भाषाहिंदी
शेलियाबायोग्राफी, क्राइम, ड्रामा

गंगुबाई काठियावाड़ी फिल्म ट्रेलर देखें

Gangubai Kathiawadi Trailer

Gangubai Kathiawadi Full Movie Watch Online

gangubai kathiawadi full movie को सिनेमाघरो में रिलीज किया गया है लेकिन एक दो हफ्ते बाद इसे हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा। जहां इसे आप अपनी इच्छानुसार क्वालिटी के साथ देख सकते। हालांकि कुछ पाइरेटेड साइट्स ने इसे ऑनलाइन लीक कर दिया है। जहां से gangubai kathiawadi full movie मुफ्त डाउनलोड हों रही है। आप गंगुबाई काठियावाड़ी फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरो और हॉटस्टार पर देखें और ऐसी सभी चोरी की साइट्स से दूर रहे। यह आपको भारी मुसीबत में डाल सकती है। इसीलिए हमेशा सही रास्ता ही चुने।

Leave a Comment