Rakhi Sawant की टूटी शादी, होने वाले पति पर लगाए यह आरोप…

Big boss rakhi sawant marriage: राखी सावंत बिग बॉस की मशहूर अदाकारा है। हाल ही में राखी अपनी शादी को लेकर चर्चा में आई। उनका रिश्ता रितेश सिंह के साथ बताया गया। लेकिन राखी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है जिससे लगता है कि अब सब कुछ खतम हो चुका है। दोनो अब एक दूसरे से अलग हो चुके है और शादी भी टूट चुकी है।

राखी ने पोस्ट में लिखा ” प्रिय मित्रों और शुभचिंतकों रितेश और मैने अलग होने का फैसला लिया है। बिगबॉस के बाद बहुत कुछ हुआ जो मेरे कंट्रोल में नही था। हमने आपसी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन मेरा मानना है कि हम दोनो इच्छानुसार अलग हो जाए और अपनी जिंदगी जिए। में बहुत टूटी हुई हू कि यह सब वेलेंटाइन डे से पहले ही हो गया। लेकिन में रितेश की बेहतर जिंदगी के लिए कामना करती हूं। इस समय हमे अपने फ्यूचर पर ध्यान देने की ज़रूरत है। धन्यवाद हमेशा मुझे इतना प्यार देने के लिए।”

राखी सावंत के इतना लाभ पोस्ट देख फैंस का दिल टूट गया। दोनो के चाहने वाले जल्द राखी और रितेश को एक साथ देखना चाहते थे। लेकिन शादी के बंधन से बंधने से पहले ही यह रिश्ता टूट गया। लोग दोनो के रिश्ते को लेकर तरह तरह के कॉमेंट कर रहे है। कुछ लोग इसे टीआरपी का जाल बता रहे है तो कुछ रितेश को किराए का दूल्हा बता रहे है। राखी ले इस पोस्ट के बाद सभी फैंस कॉमेंट कर अपनी भड़ास निकाल रहे है।

Leave a Comment