Cobalt Blue Review: दो भाई बहनों के प्यार को उलझी हुई कहानी है कोबाल्ट ब्लू फिल्म

Cobalt Blue movie review: कोबाल्ट ब्लू फिल्म शनिवार  2 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। यह इतना अचानक हुआ कि किसी को पता भी नही चला। राष्ट्रीय फिल्म  पुरस्कार विजेता सचिन कुंडलकर के निर्देशन में बनी फिल्म कोबाल्ट ब्लू ने सभी को चौका दिया। यह कोई आम स्टोरी नही है, निर्देशक ने फिल्म के माध्यम से जनता को एक नया संदेश भी भेजा है जो अक्सर सभी को मुस्किलो में डालता है। फिल्म में प्रतीक बब्बर, अंजली शिवराम और नीले मेंडले लीड रोल में दिखाई दे रहे है।

कहानी: एक ही पुरुष के प्यार में पड़े परिवार के दो सदस्य

कोबाल्ट ब्लू फिल्म की कहानी केरल में रहने वाले एक मराठी परिवार की दिखाई गई है। तनय लेखक और उसकी बहन अनुजा हॉकी टीम को लीड करती है। घर में किसी मेहमान के आने पर उसे बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन धीरे धीरे तनय और अनुजा घर आए मेहमान के प्यार में पड़ जाते है। जल्द एक दिन ऐसा आता है कि अनुजा घर आए मेहमान के साथ भाग जाती है। बाद में उसे पकड़कर घर लाया जाता है बस यही से दोनो भाई बहनों में उस मेहमान को पाने की चाहत शुरू होती है। अब यह किस हद तक जाते है यह सब देखिए नेटफ्लिक्स पर।

अभिनय और प्रदर्शन

फिल्म में सभी कलाकारों ने अपना रोल बखूबी निभाया है। लेकिन बात करें प्रतीक बब्बर की तो उन्हे फिल्म के अंत तक कोई नाम नहीं मिला। वह सिर्फ एक अतिथि के रूप में दिखाई दे रहे है। फिल्म का ओटीटी प्लेटफार्म पर सही सही प्रदर्शन है। इसे यहां 5 में से 4 स्टार मिलेंगे। स्टोरी यूनिक नही लगती लेकिन सस्पेंस के साथ दिखाया है यह बेहतर है। प्रतीक बब्बर को बिलकुल परदे के पीछे रखा गया है। अगर निर्देशक चाहते तो फिल्म के अंत तक उनकी पहचान दिखा सकते थे। जिससे फिल्म को बेहतर समझने में मदद मिलती। बीस देखा जाए तो फिल्म देखने योग्य है आप इसे देख सकते है यह आपको निराश नही करेगी।

कोबाल्ट ब्लू फिल्म फुल स्टार कास्ट

कोबाल्ट ब्लू फिल्म में प्रतीक बब्बर, नीले मेंडले, अंजली शिवारामन, पूर्णिमा इंद्रजीत,नील भूपालम साहित्य शिक्षक के रूप में,गीतांजलि कुलकर्णी शारदा दीक्षित के रूप में  और शिशिर शर्मा दिखाई देंगी।

Leave a Comment

उर्फी जावेद ने पहने तस्वीरों से बने कपड़े, यूजर्स भड़के तो कह दिया ये रकुलप्रीत की अदाए देख दीवानी हुई पब्लिक, लोग बोले गर्मी है Disha Patni का Bold अवतार देख गदगद हुए फैंस, तस्वीरें देखें Mirzapur Season 3 इस तारीख को होगी रिलीज Amazon ने दी जानकारी Allu Arjun Birthday: पुष्पा ऐक्टर अल्लू अर्जुन की अनसुनी बातें जानें
उर्फी जावेद ने पहने तस्वीरों से बने कपड़े, यूजर्स भड़के तो कह दिया ये रकुलप्रीत की अदाए देख दीवानी हुई पब्लिक, लोग बोले गर्मी है Disha Patni का Bold अवतार देख गदगद हुए फैंस, तस्वीरें देखें Mirzapur Season 3 इस तारीख को होगी रिलीज Amazon ने दी जानकारी Allu Arjun Birthday: पुष्पा ऐक्टर अल्लू अर्जुन की अनसुनी बातें जानें