किंग्स मैन एक भारतीय एडल्ट वेब सीरीज है जिसे 18+ वर्ग के लोगो के लिए बनाया गया है। राजनीति की गंदी चाल से शुरू हुई किंग्स मैन वेब सीरीज की कहानी जाने कितनी जिंदगी बदलेगी किसी को नहीं पता। यह उल्लू की अपकमिंग वेब सीरीज है जिसे 5 अप्रैल 2022 को ऑनलाइन रिलीज किया जायेगा। इस लेख में आप जानेंगे किंग्स मैन वेब सीरीज ( king’s Man ullu web series) की स्टार कास्ट और इसे आप कैसे फ्री में ऑनलाइन देख सकते है।
इसी के साथ हम पेश करते है एक सुनहरी लाइन जो खास किंग्स मैन वेब सीरीज (king’s man ullu) के लिए लिखी गई है। ” इश्क छुपाए नहीं छुपता राज दबाए नही दबता, युह तो मालूम है हमको सब मगर यह दिल समझाए नही समझता।”
किंग्स मैन वेब सीरीज उल्लू रिव्यू
राजनीति का जबरदस्त खेल के साथ मिलेंगे रोमांस का तड़का। रात के अंधेरे में होगा सरेआम कत्लेआम देखेंगे सब लेकिन बोलेगा कोई नही। कहते है न कि जब सामने वाला ताकतवर होता है तो कमजोर डर जाते है। इसी खेल हर वर्ष एक गुमनाम लाश मिलती है जिसका पता किसी को नहीं होता। अब यह गुमनाम लाश कहा से आती है। आखिर यह कौन है जो चोरी छुपे किसी का खून कर रहे है। राजनीति के इस खेल को उल्लू पर आप 5 अप्रैल से देख सकते है।
अभिनय और प्रदर्शन
King’s man ullu web series में सभी कलाकारों ने ओसत प्रदर्शन किया है। बात करे स्टोरी की तो दर्शक इस तरह की स्टोरी को उल्लू से उम्मीद नहीं करते। दर्शको को गरम मसालेदार स्टोरी की चाहत ही उल्लू की तरफ खींचती है। लेकिन अबकी बार ऐसा नहीं हुआ। उल्लू ने अपनी स्टोरी लाइन में थिलर को लाकर दर्शको की खरी खोटी सुननी पड़ रही है।
दर्शक उल्लू पर अपने सब्सक्रिप्शन को लेकर भड़क रहे है। दर्शको का कहना है कि अगर हमे इस तरह की स्टोरी ही देखनी होती तो अमेजॉन,नेटफ्लिक्स पर इसका भंडार है उसे देखते। उल्लू को चुनने की कोई वजह है जिसे आप धीरे धीरे टाल रहे है। अब उम्मीद है ullu अपनी नई वेब सीरीज दर्शको की पसंद की बनाएगा जिसे देख दर्शक खुश हो जायेंगे।
Kings man Ullu Web Series All Episode Watch Online Free
King’s man ullu web series को उल्लू ऐप पर रिलीज किया जा रहा है। इसके सभी एपिसोड उल्लू ऐप पर देख सकते है। इसे अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नही किया जा रहा है। आप उल्लू ऐप या ऑफिशियल वेबसाइट से इसे आप आसानी से देख सकते है। हालांकि कुछ पायरेटेड वेब साइट ने इसे लीक कर दिया है जहां से लाहौर डायरीज के सभी एपिसोड देखे जा रहे है। ये साइट मुफ्त डाऊनलोड का अलग फीचर रखती है। लाहौर डायरीज को ऑफिशियल उल्लू ऐप पर रिलीज किया गया है आप इसे उल्लू ऐप पर ही देखें।